Kasuti Zindagi Kay 2, 5 june 2019 Full Episode Written Update: प्रेरणा के अगवा होने में रौनित का हाथ है ये बात मिश्का खुद अनुराग को बताती है. वही प्रेरणा रौनित के कब्जे से छूटने में कामयाब हो जाती है.
नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 5 june 2019 full Episode Written Update:
8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड़ में मिश्का रौनित को उस वक्त फोन करती है जब वो प्रेरणा पर वार कर रहा होता है. मिश्का उसे कहती है कि पापा की तबियत ठीक नही है और वो उसे याद कर रहे हैं. पीछे से प्रेरणा जोर से चिल्लाती है जिसे मिश्का सुन लेती है. मिश्का रौनित से जानने की कोशीश करती है कि कौन है लेकिन रौनित उसे कहता है कि वो रास्ते में है और आ रहा है. मिश्का को भी प्रेरणा की अवाज अच्छे से नही मिल पाती है.
8.5 पुलिस वालों को उस कार के बारे में पता चल जाता है. वो लोग उसका पीछा करते हैं जहां अनुपम और अनुराग भी साथ होते हैं. अनुराग पुलिस वालों को कहकर कार खुद चलाता है और वो लोग किसी तरह रौनित का पीछा करने में कामयाब हो जाते हैं. रौनित मौका देखकर कार छोड़कर वहां से निकल जाता है. सभी अनुराग को समझाते हैं कि वो परेशान ना हो प्रेरणा मिल जाएगी.
8.10 प्रेरणा को गुंडे छोड़कर किसी काम से निकल जाते हैं. प्रेरणा वहां अकेली होती है वो समय देखकर खुद को छुड़वा लेती है और वहां से निकल जाती है. वहीं रौनित शिवानी को भी देख कर जाता है जिससे वो समझ जाती है कि रौनित जेल से बाहर आ चुका है. रौनित को मिश्का फोन कर फिर से जानने की कोशीश करती है कि वो कहां है. लेकिन रौनित उसे कहता है कि वो प्रेरणा और अनुराग को कभी एक नही होने देगा. वो कहता है कि वो प्रेरणा को जान से मार देगा.
8.15 मिश्का ये सब बताने के लिये अनुराग के घर रौनित की बात बताने आता है. अनुराग मिश्का को वहां से निकल जाने के लिये कहता है. कि उसके परिवार के कारण उसे काफी परेशानी हो रही है. लेकिन मिश्का उसे कहती है कि वो उसे ये बताने आई है कि रौनित ने ही प्रेरणा को अगवा किया है. मिश्का कहती है कि वो अनुराग से बहुत प्यार करती थी. और वो जानती है कि सच्चा प्यार खो जाए तो कैसा लगता है. मिश्का को अनुराग गले लगा लेता है और उससे माफी मांग लेता है.
Kasuti Zindagi Kay 2, 3 june 2019 full Episode Written Update: प्रेरणा हुई किडनैप क्या करेगा अनुराग
8.20 मोहिनी अनुराग से पूछती है कि वो कहां जा रहा है. अनुराग जब उसे सारी बात बताता है तो वो डर जाती है और अनुराग को पुलिस की मदद लेने को कहती है. लेकिन अनुराग उसकी बात नही मानता है वो कहता है कि उसने प्रेरणा को वादा किया था कि वो उसका साथ देगा और वो जानता है कि प्रेरणा परेशान है और वो जानती है कि अनुराग उसे बचाने आएगा. मोहिनी कहती है कि प्रेरणा उसके पैसे से प्यार करती है जैसे अनुपम वहां रहता है. अनुराग मोहिनी से कहता है कि वो जो कुछ कह रही है वो गलत है. ये कहकर वो वहां से चला जाता है.
9.25 प्रेरणा किसी तरह रस्सी खोलकर वहां से निकलने की कोशीश करती है लेकिन उसे कोई रास्ता नही मिलता है ऐसे में वो वहीं अंदर ही छुप जाती है, रौनित वहां आ जाता है और खुला दरवाजा देखकर चिल्लाने लगता है. रौनित गुंडो को कहता है कि वो मेन गेट पर खड़े रहे. रौनित अंदर जाता है तो प्रेरणा की खाली सीट देखकर गुस्सा हो जाता है.
Kasuti Zindagi Kay 2, 31 may 2019 full Episode Written Update: रौनित ने तानी प्रेरणा के सर पर बंदूक
9.30 रौनित के गुंडे प्रेरणा को ढ़ूढ़ने लगते हैं. वहीं प्रेरणा अंदर छुपकर सब को देख रही होती है. उसे बाहर निकलने का रास्ता मिल जाता है. वो खुश हो जाती है कि अब जल्दी ही वहां से बाहर निकल आएगी.
https://www.youtube.com/watch?v=UN2UTMoDMOQ