Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 5 February 2019 Full Episode Written Update: अनुराग के सामने प्रेरणा क्या कर लेगी नवीन से शादी

Kasuti Zindagi Kay 2, 5 February 2019 Full Episode Written Update: अनुराग के सामने प्रेरणा क्या कर लेगी नवीन से शादी

Kasuti Zindagi Kay 2, 5 February 2019 Full Episode Written Update: अनुराग किसी तरह प्रेरणा को लेकर वहां से भागने में कामयाब हो जाता है लेकिन नवीन उसका पीछा नही छोड़ता है. दूसरी तरफ मोहिनी मौलेय को डांटती है कि वो अनुराग को लेकर वापस क्यों नही आया.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 5 February 2019 Full Episode Written Update: will prerna marry naveen babu in front of anurag
  • February 5, 2019 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 5 February 2019 Full Episode Written Update:

8 कल के कसौटी जिंदगी की में आपने देखा की अनुराग प्रेरणा को बचाने के लिये नवीन के अड्डे में जाता है वो प्रेरणा को लेकर बाहर निकलने में कामयाब भी हो जाता है लेकिन तभी नवीन ना सिर्फ उन लोगो को भागते देख लेता है बल्कि वो बड़े डंडे से नवीन के सर पर जोर से हमला भी कर देता है जिससे अनुराग घायल होकर जमीन में गिर जाता है. नवीन के गुंडे अनुराग को पकड़ कर कैद कर लेते हैं और उसी के सामने वो प्रेरणा से शादी करने लगता है. नवीन प्रेरणा के साथ गठबंध कर लेता है. अनुराग को होश आता है और वो चिल्लाने लगता है. वो प्रेरणा को कहता है कि वो नवीन से शादी ना करे. लेकि गुंडे प्रेरणा को डराते हैं कि वो अगर चुपचाप शादी नही करेगी तो वो अनुराग को मार देंगे. 

8.5 अनुराग अपने सामने प्रेरणा की शादी होते भला कैसे देख सकता था वो प्रेरणा को चिल्ला चिल्ला कर कहता है किवो नवीन से शादी ना करे. लेकिन बेचारी प्रेरणा क्या करती.अपने सामने एक एक कर शादी की रस्में होता देख अपना आपा खो देता है वो हाथ की रस्सी तोड़ कर गुंडो को मारता है वो किसी तरह प्रेरणा को वहां से लेकर निकल जाता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 4 February 2019Full Episode Written Update : किस हालात में होगी प्रेरणा की शादी

8.10 नवीन के पास से भागने से पहले प्रेरणा नवीन को डंडे से मारती है वो अपनी पूरी भड़ास निकाल लेती है. अनुराग उसे भागने के लिये कहता है वो लोग किसी तरह वहां से भागने में कामयाब तो हो जाते हैं लेकिन नवीन उसे रोकने की पूरी कोशीश करता है. नवीन गुंडो को कहता है कि किसी भी तरह वो लोग प्रेरणा को ढ़ूढ़ लाए वो कहता है कि उसे आज किसी भी हालत में शादी करनी है. प्रेरणा अनुराग भागते हैं जहां प्रेरणा के पैर पर चोट लग जाती है और उन लोगो को रूकना पड़ता है. 

8.15 मोहिनी घर में तामाशा करती है वो सब से कहती है कि जब अनुराग प्रेरणा को लेकर भाग चुका है तो वो घर क्यों नही आया. वो घर वालों से बात कर ही रही थी की मौलेय आ जाता है मोहिनी को वो कहता है कि वो उसे परेशान नही करना चाहता था इसलिये उसने उसे कुछ नही बताया था. मोहिनी को मौलेय कहता है कि उसे घबराने की बात नही है क्योंकि प्रेरणा और अनुराग साथ है. मोहिनी कहती है कि उसे इसी बात की चिंता है कि दोनो साथ है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 1 February  2019Full Episode Written Update : प्रेरणा ने पहना नवीन बाबू के नाम का जोड़ा लेकिन क्या हो पाएगी शादी 

8.20 प्रेरणा और अनुराग रात होने के कारण वहीं सो जाते हैं. सुबह जब प्रेरणा उठती है तो देखती है कि अनुराग उसे देख रहा है वो उससे जानना चाहती है कि वो क्या देख रहा है. अनुराग कहता है कि वो उसे देख कर सोच रहा था कि नवीन ने उसमें क्या देखा जो उसके लिये वापस आ गया. अनुराग प्रेरणा को छेड़ता है और कहता है कि ना तो वो खूबसूरत है ना ही उसमें कुछ स्पेशल है. प्रेरणा उसे डांटती है कि उसने सुबह सुबह नवीन का नाम क्यों ले लिया. 

8.25 नवीन बाबू अपने गुंडों के साथ उसी जगह जाता है जहां प्रेरणा अनुराग छुपे होते हैं. वो कहता है कि वो किसी भी हालत में प्रेरणा को ढ़ूढ़ कर रहेगा. उसे दूर से धुआं उठता दिखता है वो कहता है कि वो दोनो वहीं है और वो वहां जाता है जहां वो लोग रूके होते हैं लेकिन अनुराग प्रेरणा को लेकर पहले से ही वहां से निकल जाता है. प्रेरणा के पैर पर चोट लगी होती है और वो चल नही पाती है जिसके बाद अनुराग उसे गोद उठा लेता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 31 January 2019Full Episode Written Update : नवीन के गाल पर मारा प्रेरणा ने चांटा 

8.30 अनुराग प्रेरणा को कहता है कि उसको जो चोट लगी है उसपर मलहम लगाना जरूरी है. वो जंगल में जाकर पत्तियां लेकर आता है. प्रेरणा उसे देख कर मुस्कुराती है. अनुराग को एक मंदिर दिखाई देता है वो प्रेरणा को कहता है कि वो लोग मंदिर चल कर आराम करते हैं. कोमोलिका नवीन को फोन करती है वो उससे पूछती है कि अनुराग कहां है जिसके बाद उसे पता चलता है कि अनुराग प्रेरणा को लेकर भाग चुका है. और वो अनुराग को जान से मार देगा जिसे सुन कोमोलिका नवीन पर चिल्लाने लगती है. वहीं पुलिस नवीन का फोन ट्रेस कर लेती है. 

https://www.youtube.com/watch?v=ZtQ_lcn49Ko&t=2s

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement