Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 4 February 2019Full Episode Written Update : किस हालात में होगी प्रेरणा की शादी

Kasuti Zindagi Kay 2, 4 February 2019Full Episode Written Update : किस हालात में होगी प्रेरणा की शादी

Kasuti Zindagi Kay 2, 4 February 2019 Full Episode Written Update : नवीन के मारने और पंडित की बेटी अगवा कर लेने के कारण प्रेरणा को शादी का जोड़ा पहनना पड़ता है.वही प्रेरणा को ढ़ूढ़ते हुए अनुराग नवीन के अड्डे में पहुंच जाता है लेकिन क्या वो बचा पाएगा प्रेरणा को या फिर हो जाएगी प्रेरणा नवीन की.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 4 February 2019 Full Episode Written Update : in which situation prerna get married
  • February 4, 2019 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 4 February 2019Full Episode Written Update :

8 शुक्रवार के एपिसोड तक आपने देखा था कि कैसे नवीन प्रेरणा को चांटा मार कर शादी का जोड़ा पहना देता है.वो उसे कहता है वो जल्द से जल्द मुस्कुराते हुए मंडप पर बैठे. वहीं अनुराग थोड़ा सा ठीक होते ही घर से निकल पड़ता है प्रेरणा को ढ़ूढ़ना. वो एक एक कर रास्ता पहचानने की कोशीश करता है और वो उसी रास्ते में आगे बढ़ता है जहां वो लोग प्रेरणा को लेकर गए थे. प्रेरणा के फोन से उसे ये तो अंदाजा हो जाता है कि वो लोग जहां भी प्रेरणा को लेकर गए हैं वो जगह एक फैक्ट्री है और पास में रेलवे ट्रेक और मंदिर है. ढ़ूढ़ंते हुए उसे ना सिर्फ वो वैन मिल जाती है जिसमें प्रेरणा अगवा हुई थी उसे अंदर जाकर प्रेरणा भी दिख जाती है. वहीं जिस पंडित को नवीन ने अगवा किया था उसकी शादी करवाने के लिये वो उसे बताता है कि नवीन ने उसकी मासूम बच्ची को भी अगवा किया है जिसे वो तभी छोड़ेगा जब उसकी शादी प्रेरणा की शादी करवा देगा. 

8.5 अनुराग प्रेरणा के नाम पर जोर जोर से चिल्लाता है लेकिन शीशा होने के कारण प्रेरणा को उसकी अवाज नही आती है वो देखता है कि प्रेरणा शादी के जोड़े में जा रही है. प्रेरणा नवीन को कहती है कि वो शादी का जोड़ा पहन कर आ चुकी है वो कहती है कि वो अब पंडित की बच्ची को छोड़ दे जिसे नवीन मान जाता है और उस बच्ची को छोड़ देता है. प्रेरणा कहती है कि उसे विश्वास है कि इस बार भी वो उससे शादी नही कर पाएगा. लेकिन नवीन कहता है कि इस बार ऐसा नही होगा. दूसरी तरफ अनुराग फैक्ट्री के अंदर घुस जाता है. गुंडो को अंदाजा हो जाता है कि वहां कोई आया है. वो लोग कहते हैं कि उन्हे जो भी दिखे उसे वो मार देंगे. अनुराग वहीं छुपा होता है. 

8.10 नवीन प्रेरणा से पूछता है कि क्या उसे अनुराग से प्यार है वो उससे बार बार यही सवाल करता है जिसके बाद ्प्रेरणा उसके सामने ये मानती है कि वो अनुराग से बहुत प्यार करती है वो कहती है कि वो उसे बता भी नही पाई थी क्योंकि वो मिष्का के साथ रिश्ते में था. वो कहती है कि वो अनुराग से खुद से भी ज्यादा प्यार करती है और इसी कारण वो अब किसी से शादी नही कर पाएगी. नवीन पंडित को मंत्र पढ़ने के लिये कहता है लेकिन तभी एक गुंडा आ जाता है और कहता है कि वहां आग लग गई है सारे प्रेरणा को छोड़ ये देखने चले जाते हैं कि आग कैसे और कहां लगी है. तभी प्रेरणा वहां से निकलने के लिये कोशीश करती है कि उसे अनुराग दिख जाता है अनुराग को घायल हालत में देखकर प्रेरणा रोने लगती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 1 February  2019Full Episode Written Update : प्रेरणा ने पहना नवीन बाबू के नाम का जोड़ा लेकिन क्या हो पाएगी शादी 

8.15 प्रेरणा अनुराग से कहती है कि वो इस हालत में कैसे आया वो उससे उसकी चोट का कारण पूछा वो अनुराग की हालत देख कर रोती है लेकिन अनुराग उसे कहता है कि अब ये समय इन सवाल जवाब का नही है और उन लोगो को वहां से निकल जाना चाहिये दोनो किसी तरह वहां से निकलने का रास्ता ढ़ू़ते हैं. मोहिनी अनुराग के कमरे में उसकी नजर उतारने जाती है लेकिन वो देखती है कि वो अपने कमरे में नही होता है. वो घबरा जाती है और समझ जाती है कि अनुराग प्रेरणा को ढ़ूढ़ने गया होगा. अनुराग की बहन अपनी मां को कहती है कि उसने उसे पहले ही समझाया था कि अनुराग की शादी जल्दी से करवा दो क्योंकि वो प्रेरणा जैसी लड़की के जाल में फंस सकता है लेकिन तब मोहिनी ने उसकी बात नही मानी थी. वो कहती है कि अनुराग प्रेरणा के प्यार में फंस चुका है. दोनो जोर जोर से रोने लगती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 31 January 2019Full Episode Written Update : नवीन के गाल पर मारा प्रेरणा ने चांटा 

8.20 नवीन आग को बुझाने की कोशीश करता है लेकिन आग बढ़ती ही चली जाती है. अनुराग प्रेरणा को लेकर भागता है. नवीन समझ जाता है कि प्रेरणा को बचाने के लिये अनुराग आया होगा. वो देखता है तो उसे प्रेरणा दिखाई नही देती है. वो अपने गुंडो को कहता है कि उन्हे अनुराग कहीं भी दिखाई दे तो वो उसे गोली मार दे. 

8.25 प्रेरणा का हाथ पकड़ कर अनुराग भाग रहा होता है कि उन लोगो के कान में नवीन की अवाज आती है. वो समझ जाते हैं कि नवीन वहीं है दोनो जाकर एक जाती के पीछे छुप जाते हैं लेकिन तभी पीछे से नवीन उन लोगो को देख लेता है. और अपने गुंडों को शांत रहने का इशारा करता है.

Kasuti Zindagi Kay 2, 31 January 2019Full Episode Written Update : नवीन के गाल पर मारा प्रेरणा ने चांटा   

8.30 शिवानी अनुराग को फोन करती है जहां उसे अनुराग की लोकेशन पता चलती है. वो मौलेय और अपने पिता को लेकर उस जगह जाती है रास्ते से वो लोग पुलिस को भी ले लेते हैं. वहीं अनुराग और प्रेरणा को वहां से निकलने का रास्ता मिल जाता है प्रेरणा को बाहर निकाल कर अनुराग भी भागने की कोशीश करता है लेकिन तभी नवीन अनुराग को पीछे से मार कर उसे बेहोश कर देता है.  

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=WtELkRao8iI

 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement