नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 31 may 2019 full Episode Written Update:
8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड़ में अनुराग की धमकी से कोमोलिका के पिता डर जाते हैं और वहां से निकल जाते हैं। लेकिन वो ये मन में कहकर जाता है कि प्रेरणा ने कोमोलिका को मारा है ऐसे में वो प्रेरणा को नही छोड़ेगे. मोहिनी शिवानी और उसके मां को जाने करे लिये कहती है जो प्रेरणा को अच्छा नही लगता है. प्रेरणा की मां मौलेय से अच्छे से मिलती है. शिवानी घर आती है जहां उसे पता चलता है कि उसके होने वाला पति घर आया था. शिवानी मन में सोचती है कि रौनित अब गिरफ्तार हो गया है तो ये सभी के लिये अच्छा वक्त है. प्रेरणा किचन में काम करती है तो वहीं अनुराग आ जाता है.
8.5 प्रेरणा उसे शुक्रिया करती है और कहती है कि वो हमेशा उसके साथ होता है जब उसे उसकी जरूरत होती है. अनुराग कहता है कि उसने उससे वादा किया था कि वो उसका हमेशा साथ देगा. वो कहती है कि वो इतना अच्छा क्यों है. और दोनो के बीच रोमांस शुरू हो जाता है. प्रेरणा अनुराग के चोट पर हल्दी लगाती है. प्रेरणा उसे हल्दी का दूध देती है लेकिन अनुराग मना कर देता है. वो कहता है कि वो दूध नही पीता है लेकिन प्रेरणा नही मानती है. अनुराग उसे कहता है कि पहले वो ये दूध पिये फिर वो उसका जूठा दूध पी लेता है.
Kasuti Zindagi Kay 2, 30 may 2019 full Episode Written Update: रौनित पर क्यों फूटा अनुराग का गुस्सा
8.10 अनुपम अनुराग के साथ चेस खेलता है जहां वो कहता है कि राजा रानी को हमेशा साथ रहना चाहिये. वो अनुराग से पूछता है कि क्या उसने प्रेरणा को प्रपोज कर दिया है लेकिन अनुराग मना कर देता है. वो कहता है कि प्रेरणा के साथ उसका जो बांड है वो बहुत मजबूत है. वो कहता है कि उसका प्रेरणा से प्यार तभी खत्म होगा जब वो मर जाएगा. वो कहता है कि वो एक अच्छे समय का इंतजार कर रहा है.
8.15 अनुराग प्रेरणा को प्रपोज करने का सोचता है लेकिन उसे कोई मौका नही मिल रहा है. उसे आईडिया आता है और वो अपनी शर्ट का बटन तोड़ देता है और सोचता है कि वो उसे लगाने उसके पास आएगी तब वो उसे प्रपोज कर देगा. रौनित से मिलने मिष्का जेल जाती है जहां रौनित उसे बताता है कि बासू परिवार ने कोमोलिका को मार दिया जिसे सुनकर वो हैरान सी हो जाती है.
9.25 अनुराग प्रेरणा के पास शर्ट पहन कर और बटन हाथ में लेकर उसके पास जाता है और कहता है कि वो बटन लगा दे. प्रेरणा पहले तो उसे सिर्फ सुई धागा देती है लेकिन उसके कहने पर वो उसकी शर्ट पर बटन लगाने लगती है. अनुराग कोशीश करता है कि वो प्रेरणा को प्रपोज कर दे लेकिन वो उसे कुछ कह नही पाता है.
9.30 निवेदिता और अनुपम अनुराग को देख रहे होते हैं कि तभी वहां से मोहिनी गुजरती है वो उन लोगो को देखकर अनुराग के कमरे के बाहर आकर खड़ी हो जाती है. वो अनुराग को कहती है कि वो प्रेरणा को पैसे दे दे क्योंकि उसे तापूर के लिये शॉपिंग करने जाना है.
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…
मता बनर्जी की TMC ने AAP को समर्थन देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल…
टेलीविजन की डेली सोप क्वीन कही जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही…
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…