मनोरंजन

Kasuti Zindagi Kay 2, 31 January 2019Full Episode Written Update : नवीन के गाल पर मारा प्रेरणा ने चांटा

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 31 January 2019Full Episode Written Update : 

8. शिवानी को अनुराग पता चलता है की प्रेरणा को किसी ने किडनैप कर लिया है वो उसे हावड़ा ब्रिज ले जा रहे हैं शिवानी उस लोकेशन में जाती है और बेहोश पड़े अनुराग को उसके घर ले आती है. अनुराग को जैसे ही होश आता है वो प्रेरणा का नाम लेता है. अनुराग के पास वहां मिश्का भी होती है. अनुराग के मुंह से प्रेरणा का नाम सुनकर वो लोग गुस्सा हो जाते हैं. लेकिन बेचारी प्रेरणा की मां अनुराग से सिर्फ ये जानना चाहती है कि क्या उसने प्रेरणा के किडनैपर को देखा है लेकिन अनुराग की मां उसे कहती है कि उसका बेटा जिस हालत से गुजर रहा है उसके सामने वो ऐसे सवाल ना करे. लेकिन बेचारी प्रेरणा की मां उससे गुजारिश करती है कि वो अनुराग से उसे बात करने दे. अनुराग कहता है कि वो जाकर प्रेरणा को ढूंढ़ेगा लेकिन अनुराग की बहन और मां उसे रोक लेती है. वो उसे कहती है कि वो उससे वादा करती है कि वो प्रेरणा को किसी भी हालत में उसे वापस लेकर आएगी. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 28 January 2019Full Episode Written Updates : प्रेरणा की जिंदगी में नवीन बाबू की वापसी 

8.5 अनुराग की मां उससे वादा करती है कि वो प्रेरणा को वापस लेकर आएगी लेकिन बदले में वो उसे कहती है कि अनुराग बिना उससे पूछे वहां से ना जाए. दूसरी तरफ अनुराग की मां डॉक्टर को कहती है कि वो अनुराग क निंद की गोली दे दे जिससे वो थोड़ी देर सो जाए. अनुराग की मां मौलेय से कहती है कि वो चाहती है कि किसी तरह प्रेरणा ठीक से घर आ जाए. मौलेय को अनुराग की मां से ये उम्मीद नही थी. वो कहता है कि उसे ये सुनकर अच्छा लगा की उसे प्रेरणा की चिंता है. मौलेय के जाने के बाद प्रेरणा की मां अनुराग की मां का हाथ जोड़कर धन्यवाद करती है लेकिन वो भड़क जाती है वो कहती है कि वो जो कर रही है अपने बेटे के लिये कर रही है. वो कहती है कि वो नही चाहती है कि उसका बेटा इस हालत में भी प्रेरणा की चिंता करे. अनुराग की मां यहीं नही रूकती है वो यहां तक कह देती है कि उसकी बेटी मनहूस है. 

8.10 प्रेरणा की मां ये सुनकर गुस्सा हो जाती है वो कहती है कि उसे भी सिर्फ उसकी बेटी की चिंता है वो कहती है कि उसकी बेटी को किडनैप होता उनके बेटे ने देखा था. वो कहती है कि पहली बार जब उन दोनो पर हमला हुआ था तब उसके पीछे कोई और नही बल्कि मोहिनी जी के भाई का ही हाथ था. जिसे सुन कर मोहिनी गुस्से में आगबबुला हो जाती है. वो कहती है कि जब से प्रेरणा अनुराग की जिंदगी में आई है तब से उसे परेशानी ने घेर रखा है. मोहिनी कहती है कि वो सिर्फ अनुराग और मिष्का की शादी तक रूकी है फिर सब ठीक हो जाएगा. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 29 January 2019Full Episode Written Update : कोमोलिका को हुआ अनुराग और प्रेरणा के बीच प्यार का अंदाजा

8.15 प्रेरणा के आंख में पट्टी बांध कर नवीन उसे अपने अड्डे में लेकर जाता है. प्रेरणा समझ नही पाती है कि आखिर उसे किसने किडनैप किया है वो जोर जोर से चिल्ला रही होती है कि उसके आंखो की पट्टी खोल दी जाए जिसके बाद उसके कान में नवीन बाबू की अवाज आती है. वो समझ जाती है कि उसकी जिंदगी में नवीन बाबू की वापसी हुई है. वो उसके आंख की पट्टी खोल देता है. प्रेरणा का पहला सवाल ही अनुराग के लिये होता है वो उससे जानना चाहती है कि अनुराग कहां है. प्रेरणा के मुंह से अनुराग का नाम सुनकर नवीन बाबू को गुस्सा आ जाता है. वो उसे कहता है कि उसने अनुराग को जान से मार दिया है जिसे सुन प्रेरणा पागल सी हो जाती है. वो नवीन को कहती है कि अगर उसके अनुराग को कुछ भी होता है तो वो उसे जिंदा नही छोड़ेगी. 

8.20 अनुराग के लिये पागलपन देखकर प्रेरणा को नवीन  कहता है कि क्या उसे अनुराग से प्यार है वो कहता है कि वो किसी और से शादी कर रहा है और वो उसके नाम की माला जप रही है. लेकिन प्रेरणा का गुस्सा दुर्गा मां की तरह हो जाता है वो नवीन को कहती है कि वो अनुराग से प्यार करती है. नवीन कहता है कि वो अनुराग से ज्यादा पैसे वाला है वो कहता है कि उसने उसके लिये अपना सारा परिवार खत्म कर दिया है. वो लंदन से सिर्फ उसके लिये वापस आया है. वो कहता है कि वो शादी के बाद उसे लेकर लंदन चला जाएगा और फिर वहां वो उसके पूरे परिवार को सेट कर देगा. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 30 January 2019Full Episode Written Update : अनुराग के सामने  अगवा हुई प्रेरणा

8.25 अनुराग को डॉक्टर जैसे ही बेहोशा का इंजेक्शन देने वाला होता है अनुराग उसे मना कर देता है वो कहता है कि वो उसे नींद का इन्जेक्शन ना दे क्योंकि प्रेरणा को उसकी जरूरत है वो कहता है कि सिर्फ वो जानता है कि प्रेरणा को किसने और कैसे अगवा किया है जिसके बाद डॉक्टर उसकी बात मान लेता है वो डॉक्टर को वादा करता है कि वो खिड़की के रास्ते से जाएगा और जल्दी से प्रेरणा को बचा कर वापस आ जाएगा. डॉक्टर उसे कहता है कि प्रेरणा बहुत लक्की है कि उसकी जिंदगी में अनुराग है लेकिन अनुराग कहता है कि उसके लिये प्रेरणा मायने रखती है और वो उसे कहीं जाने नही देगा. अनुराग सीधे पुलिस स्टेशन जाता है जहां मौलेय प्रेरणा के पिता के साथ होता है. अनुकराग कहता है कि उसे नवीन बाबू पर शक है और वो प्रेरणा जिस कार से अगवा किया था उसका नंबर भी बता देता है. 

8.30 नवीन बाबू पंडित को बुला कर रखता है वो उससे शादी की डेट निकलने के लिये कहता है. नवीन जबरजस्ती प्रेरणा को शादी का जोड़ा पहना देता है और उससे आज ही शादी करने की बात करता है वो कहता है कि शादी के बाद तो प्रेरणा उसी की हो जाएगी. प्रेरणा रोती है चिल्लाती है लेकिन कोई उसकी नही सुनता है. 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

अमेरिका में दशहत जारी, वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी में 5 घायल

अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…

3 minutes ago

‘फांसी का सजा ही होगी न, देख लेंगे’; बदमाशों ने खंबे से बांधकर नाबालिग को पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, VIDEO वायरल

ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…

32 minutes ago

सिडनी के सस्पेंस से रोहित शर्मा ने उठाया पर्दा, हकीकत जानकर होगी हैरानी!

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…

33 minutes ago

बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने लिए माता-पिता से अनुमति जरुरी, डेटा सुरक्षा बिल का ड्राफ्ट जारी

जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…

36 minutes ago

सिडनी के मैदान में भारतीय गेंदबाजों का भौकाल, ऑस्ट्रेलिया 181 पर ऑल आउट, INDIA को 4 रन की बढ़त

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…

57 minutes ago

एक्ट्रेस उपासना सिंह 7 दिनों तक रहीं कमरे में बंद, डायरेक्टर ने आधी रात को बुलाया और पूछा सीटिंग करोगी!

'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…

1 hour ago