नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 30 may 2019 full Episode Written Update:
8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड़ में अनुराग नदी में कोमोलिका को ढ़ूढ़ने के लिये डूबकी लगा देता है लेकिन लाख कोशीश के बाद भी उसे कोमोलिका नही मिलती है. अनुराग बाहर आता है और परेशान हो जाता है लेकिन प्रेरणा उसे समझाती है कि ड्राइव कर रहे लोग उसे जरूर ढ़ूढ़ लेंगे. शिवानी से उसकी मां को सारी बात का पता चलता है. वो शिवानी को लेकर प्रेरणा के घर जाने की बात करती है.
8.5 अनुपम को चोट आती है जिसके लिये प्रेरणा फर्स्ट एड बॉक्स लाती है. लेकिन मोहिनी कहती है कि वो खुद अनुराग की देखभाल करेगी. शिवानी रास्ते में होती है और परेशान दिखती है वो मां को बताती है कि रौनित को जब ये बात पता चलेगी तो वो प्रेरणा के लिये परेशानी खड़ा कर सकता है.
8.10 बासू बाड़ी में रौनित पुलिस वाले लेकर आ जाता है वो उन लोगो को कहता है कि वो प्रेरणा को कोमोलिका की हत्या के आरोप में पकड़ ले लेकिन अनुराग उन लोगो को रोक लेता है. प्रेरणा भी पुलिस वालों को कहती है कि इस केस को जिस पुलिस वाले देख रहे हैं वो लोग खुद उन्हे बताया था कि कोमोलिका जेल से भाग गई है. वो कहती है कि कोमोलिका से उन लोगो को खतरा है ये खुद पुलिस वालों ने ही उन्हे बताया था.
8.15 कोमोलिका के पिता रौनित को समझाते हैं कि अनुराग के पास जो क्लिप है उससे ये साबित होता है कि कोमोलिका ने प्रेरणा की हत्या करने की कोशीश की है वो कहता है कि उन लोगो को होश में रहकर काम करना होगा. रौनित कहता है कि क्या इस बात से हम डर जाए और कोमोलिका को मरने दे लेकिन वो उसे समझाता है कि वो लोग किसी तरह कोमोलिका को पुलिस स्टेशन ले जाएंगे और रास्ते में उनके ही आदमी आकर प्रेरणा को पुलिस की बंदूक से मार देंगे. जिसे सुन कर रौनित खुश हो जाता है.
8.20 अनुराग वहां वो सीसीटीवी फूटेज लेकर आता है जिसमें छत में हुए कोमोलिका का सारा बर्ताव रिकोर्ड हुआ होता है. पुलिस वाले वो फूटेज देखकर कोमोलिका के पिता को कहते हैं कि ये साफ दिख रहा है कि कोमोलिका की ही गलती थी जिसके बाद उसका पिता सबके सामने अच्छा बनने की कोशीश करता है। वो प्रेरणा को कहता है कि वो उसके साथ चलकर कोमोलिका के खिलाफ केस दर्ज कर दे.
8.25 कोमोलिका का पिता सबको ये यकीन दिलाने की कोशीश करता है कि वो एक अच्छा इंसान है वो सभी को कहता है कि उसके कहने पर ही पुलिस वालों ने बासू बाड़ी में फोन किया था कि सब अपनी सुरक्षा का ध्यान रखे क्योंकि कोमोलिका मिसिंग है.
8.30 रौनित बोलते बोलते प्रेरणा का हाथ पकड़ लेता है. वो उसे मारने की कोशीश करता है कि तभी अनुराग को गुस्सा आ जाता है और वो रौनित को काफी मारता है जिसके बाद कोमोलिका के पिता का असली चेहरा सबके सामने आ जाता है वो अनुराग पर गुस्सा हो जाते हैं जिसके बाद वो उन्हे धमकी देता है कि इलेक्शन सर पर है और ऐसे में वो सारे फूटेज अपने चैनल पर ऑनएयर कर देगा जिसे सुनकर वो डर जाते हैं.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…