Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 30 January 2019Full Episode Written Update : अनुराग के सामने  अगवा हुई प्रेरणा

Kasuti Zindagi Kay 2, 30 January 2019Full Episode Written Update : अनुराग के सामने  अगवा हुई प्रेरणा

Kasuti Zindagi Kay 2, 30 January 2019 Full Episode Written Update : नवीन को फोन कर कोमोलिका बताती है कि प्रेरणा को अनुराग प्रपोज करने के लिये कार्ड शॉप गया है. जहां से नवीन ना सिर्फ प्रेरणा को अगवा कर लेता है बल्कि अनुराग का भी जोरदार एक्सिडेंट कर देता है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 30 January 2019 Full Episode Written Update : prerna kidnapped in front of anurag
  • January 30, 2019 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 30 January 2019Full Episode Written Update :

8 कल आपने देखा की कोमोलिका अनुराग के कमरे के बाहर खड़ी ये सुन लेती है कि वो प्रेरणा को प्रपोज करने जा रहा है.कोमोलिका अपनी चलाक चाल चलतीहै और नवीन को फोन करती है वो उसे कहती है कि वो जानती है कि नवीन प्रेरणा से दिल से प्यार करता है वो उसे कहती है कि वो प्रेरणा को खो देगा क्योंकि अनुराग उसे आज प्रपोज करने वाला है. नवीन ये सुनकर गुस्से से चिल्लाने लगता है उसे याद आता है कि कैसे अनुराग ने उसे कभी कहा था कि वो प्रेरणा से प्यार करता तो वो उसे किसी भी हालत में किसी और की होने नही देगा. 

8.5 कोमोलिका मिष्का के पास जाती है और उसे सारी बात बता देती है. वो उसे बताती है कि कैसे उसने सोचा था कि वो अनुराग को शॉपिंग के लिये साथ ले जाएगी लेकिन उसने सुना की अनुराग खुद कह रहा था कि प्रेरणा से बहुत सारा प्यार करता है वो उसे बताती है वहीं मिष्का रोने लगती है उसे लगता है कि सिर्फ प्रेरणा का ही प्यार अनुराग के लिये रहा होगा लेकिन कोमोलिका की बात उसे समझ नही आती है. कोमोलिका उसे कहती है कि अब वो इस गेम में आ रही है वो कहती है कि प्रेरणा से अनुराग कार्ड शॉप में मिलने के लिये गया है और इसकी अगली कहानी वहीं से शुरू होगी. 

8.10 यहां अनुराग प्रेरणा को प्रपोज करने जाता है वो रास्ते में प्रेरणा को सोचता रहता है वहीं प्रेरणा भी अनुराग के ख्यालों में डूबी होती है. जहां अनुराग को ट्राफिक पुलिस में प्रेरणा का चेहरा देखता है तो वहीं प्रेरणा को ऑटो वाला अनुराग की तरह लगता है. प्रेरणा मार्केट में जाती है जहां उसे अनुराग की कार दिखाई देती है प्रेरणा सोचती है कार भी उसे सपने में ही दिख रही होगी. वो पास खड़ी उस ट्राफिक पुलिस वाली से अनुराग की कार के बारे में पूछती है जहां उसे पता चलता है कि वो अनुराग की ही कार है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 28 January 2019Full Episode Written Updates : प्रेरणा की जिंदगी में नवीन बाबू की वापसी 

8.15 प्रेरणा कार्ड शॉप में पहुंचती है जहां उसे नही पता होता है कि अनुराग जानता है कि वो पहले से ही वहां है वो जाकर देखती है कि अनुराग कार्ड खरीद रहा है वो सोचती है कि हो ना हो अनुराग मिष्का के लिये कार्ड खरीद रहा होगा. वो सोचती है मिष्का कितनी लकी है वो इतनी लकी क्यों नही है. वो अनुराग की तरफ देख रही होती है कि अचानक वहां एक वैन आती है और प्रेरणा को उठा ले जाती है. प्रेरणा को समझ नही आता है कि उसके साथ क्या हो रहा है. वो वहां अनुराग का नाम जोर से चिल्लाती है जिसे अनुराग सुन लेता है. 

8.20 अनुराग दौड़ कर वैन के पास जाता है जहां वो देखता है कि अंदर किसी ने प्रेरणा को पकड़ रखा है और वो चिल्ला रही है अनुराग वैन का पीछा करता है लेकिन वैन चली जाती है. अनुराग रास्ते से किसी की मोटर साइकिल लेकर वैन का पीछा करता है जिससे वो देखता है कि प्रेरणा उसे देख चुकी है कि वो उसके साथ है. वैन के अंदर बैठे गुंडे कहते हैं किवो अपने बॉस को फोन करके बताएंगे की एक लड़का उन लोगो का पीछा कर रहा है. प्रेरणा जानना चाहती है कि इन सब के पीछे कौन है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 29 January 2019Full Episode Written Update : कोमोलिका को हुआ अनुराग और प्रेरणा के बीच प्यार का अंदाजा

8.25 फोन नवीन उठाता है. वो जानना चाहता है कि कौन सा लड़का उन लोगो का पीछा कर रहा है. लेकिन अचानक उसके कान में प्रेरणा की अवाज आती है वो अनुराग का नाम चिल्ला रही होती है जिसके बाद नवीन समझ जाता है कि प्रेरणा का पीछा अनुराग कर रहा है. वो उन लोगो को कहता है कि वो कार हावड़ा ब्रिज में लेकर आए वो वहीं आ रहा है. 

8.30 अनुराग के पास शिवानी का फोन आता है उसे अनुराग बताता है कि प्रेरणा को किसी ने किडनैप कर लिया है. शिवानी से ये बात सारे घरवालों को पता चलती है. अनुराग की मोटर साइकल को नवीन इतनी जोर से अपनी गाड़ी से टक्कर मारता है कि वो गिर कर बेहोश हो जाता है. 

https://www.youtube.com/watch?v=xH3h7g5vP04

Tags

Advertisement