नई दिल्ली Kasuti Zindagi Kay 2, 30 April 2019 full Episode Written Update:
8. कसौटी जिदगी की 2 के आज के एपिसोड में मोहिनी मौलेय के होश में आने की खबर से काफी खुश हो जाती है वो इतनी इमोशनल हो जाती है कि वो निवेदिता से सवाल करती है कि वो क्या पहने जिससे वो अपने पति के सामने उसी खूबसूरती से मिले. वहीं प्रेरणा भी मौलेय से मिलने निकल जाती है. प्रेरणा सोचती है कि अब काका बाबू ठीक हो जाएंगे तो उसे अपने काका बाबू के रूप में पिता मिल जाएंगे.
8.5 कोमोलिका भी अस्पतला के लिये निकलती है. मौलेय के होश में आने की खबर सुनकर वो काफी खबरा गई होती है. क्योंकि कोमोलिका जानती है कि मौलेय होश में आने के बाद कोमोलिका की सारी सच्चाई घर वालों को बता देगा. कोमोलिका को याद आता है कि कैसे मौलेय उसके घर आया था और उसे धमकी देकर गया था कि वो उसका सच सबके सामने रख देगा. मौलेय ने उससे ये भी कहा था कि उसकी बहु सिर्फ प्रेरणा है. कोमोलिका ठान लेती है कि वो मौलेय को जान से मारने के लिये किसी किलर को हायर कर लेगी.
8.10 कोमोलिका एक किलर के घऱ जाती है और उसे कहती है कि उसने उसके भाई को पैसे दिये थे दो लोगो को मारने के लिये लेकिन आज उनमें से एक को होश आ गया है. कोमोलिका कहती है कि वो उसके साथ चले और अस्पताल में उसे मौत के घाट उतार दे लेकिन वो किलर मना कर देता है. वो कोमोलिका को धमकी भी देता है कि वो पुलिस को बता देगा की वो उसके भाई के कान्टेक्ट में थी और किसी को मारने की सुपारी दी थी. जिसके बाद कोमोलिका उसे एक जोर का चांटा मारकर निकल जाती है.
8.15 रास्ते में इमोशनल हो रही प्रेरणा अनुराग को फोन कर बताती है कि काका बाबू को होश आ गया है जिसके बाद खुशी के मारे अनुराग के मुंह से निकल जाता है कि उसकी बीवी ने शादी के बाद पहली बार कोई अच्छी खबर दी है. लेकिन अगले ही पल अनुराग अपनी बात को बदल देता है जिसके बाद प्रेरणा भी उसे कह देती है कि उसे भी उसकी बीवी बनने का शौक नही है. वो कहती है कि काका बाबू की खबर थी और वो भी उन्हे उतना ही प्यार करता है जितना वो इसलिये उसने उसे कॉल किया जिसे सुन अनुराग कहता है कि वो ही है जो उसे समझ सकती है.
8.20 प्रेरणा अस्पताल आ जाती है लेकिन वहां उसे मौलेय से नही मिलने दिया जाता है. नर्स उन्हे कहती है कि किसी को भी मौलेय से मिलने की इजाजत नही है जिसके बाद वो डॉक्टर से मिलती है. डॉक्टर प्रेरणा से कहते हैं कि अनुराग ने कहा है कि उन लोगो का एक्सिडेंट जानबूझकर करवाया गया है इसलिये वो किसी को अभी मिलने नही देंगे जिसे सुन प्रेरणा रोने लगती है वो कहती है कि इस एक्सिडेंट में उसने भी अपने पिता को खोया है ऐसे में कोई क्यों उन लोगो को मारने की कोशीश करेगा.
8.25 कोमोलिका भी अस्पताल पहुंच जाती है लेकिन वहां प्रेरणा को देखकर उसे गुस्सा आ जाता है. वो प्रेरणा और डॉक्टर की बात भी सुन लेती है और कहती है कि अनुराग ने इस बात का पता उसे भी नही लगने दिया वरना वो डॉक्टर के साथ पुलिस वालों को भी खरीद लेती. डॉक्टर को ये बोलते भी कोमोलिका सुन लेती है कि पुलिस वालों के पास सबूत भी है जिससे वो कल्पिट तक पहुंच जाए.
8.30 अनुराग अनुपम को लेकर खुश होकर अस्पताल जाता है वो रास्ते में बार बार अनुपम को बता रहा होता है कि प्रेरणा को होश आ गया है.मोहिनी अनुराग को फोन कर मौलेये को होश आने के बात कहती है लेकिन अनुराग को जब ये बात पहले से ही पता चल गई है उसे लगता है कि कोमोलिका ने अनुराग को ये बात बताई है वो कोमोलिका की तारिफ करती है.
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…