Kasuti Zindagi Kay 2, 3 june 2019 Full Episode Written Update: प्रेरणा निवेदिता के साथ शॉपिंग करने जाती है लेकिन वहां रौनित के गुंडे उसे किडनैप कर लेते हैं और किडनैपिंग की फोटो अनुराग को भेज देते हैं.
नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 3 june 2019 full Episode Written Update:
प्रेरणा के पास से मोहिनी अनुराग और अनुपम को खींच कर ले जाती है। निवेदिता बात को संभाते हुए कहती है कि तापूर के शादी का जोड़ा लेने जाना है तो वो उसके साथ मार्केट चले। वहीं रौनित मिष्का से कहता है कि प्रेरणा ने कोमोलिका को मार दिया वो अनुराग से प्यार करती थी और प्रेरणा बीच में आकर दोनो को अलग कर दिया लेकिन मिष्का उसे समझाती है कि ऐसा नही है अनुराग को पाने के लिये कोमोलिका ने तो मिष्का अपनी सगी बहन का भी दिल तोड़ दिया था ऐसे में कोमोलिका सही कैसे हो सकती है जिसे सुन कर रौनित को गुस्सा आ जाता है और वो पुलिस वालों को कहकर मिष्का को बाहर भेजने के लिये कहता है.
निवेदिता और प्रेरणा शॉपिंग के लिये जाते हैं जहां रास्तें में प्रेरणा अनुराग के बारे में सोच रही होती है तो वही अनुराग को वो पल याद आते हैं जब प्रेरणा अनुराग के शर्ट पर बटन लगा रही होती है। अनुराग सोचता है कि वो हर बात की जानकारी रखता है उससे जो कुछ भी पूछे वो सही सही बता देता है लेकिन वो प्रेरणा से अपने मन की बात क्यों नही बता पा रहा है। वो प्रेरणा को फोन करता है कि निवेदिता भी प्रेरणा को कहती है कि वो उससे बात कर ले.
Kasuti Zindagi Kay 2, 31 may 2019 full Episode Written Update: रौनित ने तानी प्रेरणा के सर पर बंदूक
शॉपिंग सेंटर में रौनित का गुंडा प्रेरणा के पीछे लग जाता है. वो किसी भी तरह उसे वहां से किडनैप कर रौनित के पास ले जाना चाहता है लेकिन उसे मौका नही मिल पाता है. प्रेरणा एक बच्ची को मॉल पर गिरने से बचाती है. तभी उस गुंडे की नजर प्रेरणा पर पड़ जाती है. और वो उसके पीछे लग जाता है.
प्रेरणा को शापिंग मॉल में रौनित का गुंडा चाकू की नोक पर प्रेरणा को बाहर चलने के लिये मजबूर करता है। प्रेरणा के बाहर तो आ जाती है लेकिन वो उस गुंडो को चकमा देकर वहां से निकल जाती है. भागते वक्त प्रेरणा को एक कार दिखती है प्रेरणा उससे मदद लेने की कोशीश करती है लेकिन अचानक कार से रौनित निकलता है और प्रेरणा को पकड़ लेता है. किसी तरह प्रेरणा उससे भी बच कर भागती है और टकरा कर गिर जाती है जिसके बाद रौनित उसे पकड़ कर उसकी फोटो अनुराग के फोन पर भेज देता है.
Kasuti Zindagi Kay 2, 30 may 2019 full Episode Written Update: रौनित पर क्यों फूटा अनुराग का गुस्सा
https://www.youtube.com/watch?v=4qfGeWMgtkI