नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 3 January 2019Full Episode Written Updates:
8. कल आपने देखा की शिवानी अस्पताल से वापस घर आ जाती है जहां वो प्रेरणा से पूछती है कि क्या उसने अनुराग से ये बताया की वो उससे प्यार करती है जिसे सुन प्रेरणा रोने लगती है. शिवानी को वो बताती है कि अनुराग का पुराना प्यार वापस आ गया है वो कहती है कि जिससे वो बहुत प्यार करता है वो लड़की उसकी जिंदगी में वापस आ गया है. शिवानी कहती है कि अनुराग उसी के लिये बना है वो कहती है कि अनुराग रौनित जैसा नही है वो उसके लिये पूरी दुनिया से लड़ लेगा. लेकिन प्रेरणा कहती है कि वो दोनो बहने हैं और दोनो की जिंदगी में बहुत कुछ समान है. वो कहती है कि उसे गलत लड़के से प्यार हुआ और उसे जिस लड़के से प्यार हुआ उसकी अच्छाई के सामने उसके प्यार ने दम तोड़ दिया. दोनो बहने बात कर रही होती है कि अचानक वहां उनकी मां आ जाती है और प्रेरणा को बताती है कि उससे मिलने कोई आई है और अपना नाम कोमोलिका बता रही है.
8.5 अनुराग घर आता है जहां उसकी मां दरवाजा खोलती है वो कहता है कि वो सुबह सुबह इतनी खुश होकर दरवाजा खोल रही है. अनुराग मां को खुश देखकर कहता है कि वो हंसती हुई अच्छी लगती है. मां कहती है कि वो हमेशा उसके सामने रहा करे क्योंकि अनुराग उससे दूर रहता है तो उसे बहुत डर लगता है. अनुराग को वो कहती है कि उसके लिये एक सरप्राइज उसके कमरे में है वो जाकर देख ले उसका मूठ ठीक हो जाएगा. अनुराग कमरे में जाता है वो सोचता है कि उसकी मां ने मसाज के लिये किसी को बुला रखा होगा वो कमरे में जाता है जहां उसे मिष्ठा दिखाई देती है. वो घबरा सा जाता है मिष्ठा उसके करीब आने की कोशीश करती है लेकिन अनुराग उससे बचने की कोशीश करता है.
8.10 कोमोलिका प्रेरणा के घर जाती है जहां वो उसे बताती है कि वो रौनित की बहन है. कुछ ज्यादा ही स्मार्ट बनने की कोशीश कर रही कोमोलिका प्रेरणा से कहती है कि वो जल्दी से अपनी बहन को लेकर उसके साथ पुलिस स्टेशन चले और एफआईआर वापस ले ले. वो कहती है कि प्रेरणा नही जानती है कि उसकी टक्कर कोमोलिका से हुई है जो अपने परिवार को नुक्सान पहुंचाने वाले किसी को भी नही छोड़ती है.
8.15 प्रेरणा कोमोलिका को कहती है कि वो भी अपने परिवार से बहुत प्यार करती है और वक्त रहने पर वो उन लोगो के लिये इंसान क्या भगवान से भी लड़ जाएगी. वो कहती है कि वो उसे विश्वास दिलाती है कि उसके भाई ने उसकी बहन के साथ जो कुछ भी किया है उसके लिये उसे जीवन भर पछताना पड़ेगा. जिसके बाद कोमोलिका को गुस्सा आ जाता है वो उसे अपने रूतबे का डर दिखाने की कोशीश करती है. कोमोलिका प्रेरणा की बात पर हंसती है और कहती है कि कुछ दिनों पहले ही वो रास्ते में पागलों की तरह रोती हुई भाग रही थी.
8.20 अनुराग के कमरे में मिष्ठा उसके नहाने के बाद कमरे में ही उसका इंतजार करती है. वो अनुराग के करीब जाने की कोशीश करती है. लेकिन अनुराग उसे अपने से दूर करता है वो समझ नही पाता है कि वो मिष्ठा के करीब क्यों नही जा पा रहा है. वो उसे छेड़ने की कोशीश करती है. लेकिन वो उससे दूर जाता है. मिष्ठा के करीब आने पर अनुराग को प्रेरणा की याद आती है कि कैसे कभी वो गलती से भी उसके करीब आ जाती थी तो शर्मा जाती थी. उसे याद आता है कि कैसे प्रेरणा उसके कुर्ते का बटन लगाया करती थी. वो मिष्ठा को प्रेरणा से बार बार जोड़ता है. वो कहता है कि दोनो में कितना फर्क है.
Kasuti Zindagi Kay 2, 1 January 2019Full Episode Written Updates: प्रेरणा और कोमोलिका की तकरार
8.30 मिष्ठा अनुराग के करीब आती है लेकिन वो उसे झिड़क देता है वो कहता है कि उसे ये सब अच्छा नही लगता. मिष्ठा कहती है कि उन दोनो की शादी होने वाली है. लेकिन अनुराग कहता है कि उन लोगो की शादी अभी नही हो रही है. तभी अनुराग की बहन वहां आ जाती है वो कहती है कि उसे दरवाजा खटखटा कर आना चाहिये था आखिर उन दोनो की शादी होने वाली है इन सब बातों को सुनकर अनुराग सोचता है कि वो मिष्ठा के साथ होकर भी प्रेरणा के बारे में क्यों सोच रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…