Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 29 may 2019Full Episode Written Update: छत से गिरी कोमोलिका को क्या बचा लेगा अनुराग 

Kasuti Zindagi Kay 2, 29 may 2019Full Episode Written Update: छत से गिरी कोमोलिका को क्या बचा लेगा अनुराग 

Kasuti Zindagi Kay 2, 29 may 2019Full Episode Written Update: कोमोलिका की चाल उल्टी पड़ जाती है और प्रेरणा को मारने के चक्कर में वो खुद छत के नीचे गिर जाती है लेकिन अनुराग उसे बचाने के लिये नदी में कूद जाता है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 29 may 2019Full Episode Written Update: komolika jump from terrace will anurag save her
  • May 29, 2019 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली Kasuti Zindagi Kay 2, 29 may 2019full Episode Written Update: 

8. कोमोलिका आज के कसौटी जिंदगी की 2 के एपिसोड में प्रेरणा को छत से लटका देती है. कोमोलिका का मकसद प्रेरणा को मार देना होता है. प्रेरणा चिल्लाती है जिसे देख कर कोमोलिका काफी खुश हो जाती है. शिवानी को जैसे ही पता चलता है कि कोमोलिका जेल से भाग चुकी है और किसी भी वक्त वो बासू बाड़ी में आ सकती है वो अनुराग को फोन करती है लेकिन फोन काकी मां उठाती है. वो शिवानी की बात सुने बिना ये बोलकर फोन रख देती है कि उनके घर पर पार्टी चल रही है और उन्हे कुछ सुनाई नही दे रहा है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 24 may 2019 full Episode Written Update: अनुराग ने क्यों की रौनित की पिटाई

8.5 प्रेरणा अनुराग को पुकारती है लेकिन कोमोलिका कहती है कि उसे बचाने कोई नही आएगा लेकिन प्रेरणा उसे कहती है कि वो जानती है कि अनुराग जरूर आएगा. अनुराग को महसूस होता है कि प्रेरणा उसे पुकार रही है वो सबकुछ छोड़कर छत की ओर भागता है जहां वो देखता है कि कोमोलिका प्रेरणा को छत से गिरा रही है. अनुराग प्रेरणा को बचा लेता है. दूर खड़ी कोमोलिका कहती है कि वो उसके बिना नही रह सकती है. वो अनुराग और प्रेरणा दोनो को धक्का देने के लिये आगे बढ़ती है लेकिन वो खुद छत पर पलट जाती है. 

8.10 अनुराग भाग कर कोमोलिका का हाथ पकड़ लेता है वो उसे बचाने की पूरी कोशीश करता है तब कोमोलिका कहती है कि क्या वो उससे प्यार करता है लेकिन अनुराग उसे कहता है कि वो प्रेरणा को ही प्यार करता है कोमोलिका कहती है कि वो उसे जिंदा रहकर प्रेरणा के साथ नही देख सकती है.वो अनुराग से अपना हाथ छुड़वा लेती है. और पानी में गिर जाती है. अनुराग को लगता है कि वो कोमोलिका को बचा नही पाया. वो कोमोलिका को बचाने के लिये नदी के पास जाता है.

Kasuti Zindagi Kay 2, 28 may 2019 full Episode Written Update: बासू बाड़ी में एक बार फिर छाया कोमोलिका का खौफ

8.15 पार्टी में तापसी की सास परेशान होकर मोहिनी को बताती है कि उसने कोमोलिका को देखा है. वो सारी बात बताती है कि कैसे कोमोलिका और प्रेरणा का झगड़ा हो रहा था और कैसे कोमोलिका का हाथ अनुराग के हाथ से छूट गया और वो पानी में गिर गई. वो कहती है कि उसके मर्डर का इल्जाम अनुराग पर ना लग जाए ऐसे में उन लोगो को कोमोलिका को बचाना होगा.तभी वहां अनुराग भागता हुआ आता है और मोहिनी को बता कर भाग जाता है कि कोमोलिका पानी में गिर गई है और उसे तैरना भी नही आता है. उसके पीछे प्रेरणा भी भागती है. 

8.20 कोमोलिका के पिता उसके भाई को शराब पीने को मना करते हैं लेकिन वो उल्टा उन्हे कहता है कि वो कोमोलिका को अपनी राजनीति का शिकार बना रहे हैं. वो कहता है कि वो कोमोलिका को बचाएगा विरोधी पार्टी से वो मदद लेगा. वहीं प्रेरणा देखती है कि अनुराग कोमोलिका को बचाने के लिये नही में छलांग लगा दी है. तभी पीछे से सभी घरवाले आ जाते हैं और प्रेरणा से पूछते हैं कि क्या हुआ. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 27 may 2019full Episode Written Update: प्रेरणा और अनुराग को पास लाने में लगे अनुपम निवेदिता 

8.25 तापूस की सास जो कुछ देखा होता है उसे दोहरा देती है जिसपर मोहिनी उसे कहती है कि वो प्रेरणा की मां नही है जो उसके लिये सफाई दे रही है. वो गुस्सा हो जाती है और उन दोनो की लड़ाई हो जाती है. मोहिनी उसे चुप रहने को कहती है उसे काफी गुस्सा आ जाता है. 

8.30 मोहिनी प्रेरणा से पूछती है कि क्या हुई था जिसके बाद प्रेरणा उन्हे बताती है कि कोमोलिका उसकी जान लेने की कोशीश कर रही थी. प्रेरणा एक एक कर सारी बात बता देती है. पुलिस वाले कोमोलिका के पिता को फोन कर सारी बात बताते हैं जो उसका भाई भी सुन लेता है. पुलिस वाले उस जगह पर पहुंचते हैं और कोमोलिका को बचाने के लिये नदी में कूद जाते हैं. 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=G9kIwnEo97I

 

Tags

Advertisement