नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 29 January 2019Full Episode Written Update :
8. अनुपम कल जबरजस्ती प्रेरणा को फोन कर अनुराग की बात उससे करवाता है. आज वो उसे फोर्स करता है कि वो अपने दिल की बात प्रेरणा को बता दे क्योंकि क्या पता वो कल अगर आग की लपटों के बीच मर जाती तो उसे जिंदगी भर अफसोस रहता कि उसने प्रेरणा से दिल की बात नही की. अनुराग चुप हो जाता है कि वहां मोलौय आ जाता है वो उसे कहता है कि उसे किसी ढंग की लड़की से प्यार करना चाहिये था वो मिष्का जैसी लड़की के लिये नही बना है. वो कहता है कि उसके लिये प्रेरणा ठीक लड़की है. अपने पिता के मुंह से प्रेरणा का नाम सुनकर अनुराग खुश हो जाता है लेकिन उसकी मां बीच में आ जाती है और उन लोगो की बात अधूरी रह जाती है. प्रेरणा के घर के बाहर नवीन आ जाता है वो कहता है कि वो उसके बिना नही रह सकता है और वो उसे अपने साथ ले जाएगा.
8.5 अनुराग और प्रेरणा हर एपिसोड की तरह इस बार भी दोनो अपने अपने कमरे में लेटे एक दूसरे के बारे में सोचते हैं वो सोचते हैं कि कैसे कैसे वो दोनो एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. कैसे दोनो ये समझ रहे हैं कि वो एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं. प्रेरणा ये तो नही जानती है कि अनुराग उसे प्यार करता है भी की नही लेकिन वो सोचती है कि जो केयर वो उसकी करता है वो किसी प्यार से कम नही है. वो सोचती है कि वो इस एहसास के सहारे ही अपनी सारी जिंदगी बिता देगी. शो में आज प्रधानमंत्री के मन की बात का जिक्र भी हुआ.
8.10 आग लगने के बाद अनुराग का कमरा एक बार फिर पहले जैसा हो जाता है जिसके बाद वो अपना कमरा देख कर खुश हो रहा होता है. अनुपम वहां आ जाता है वो कहता है कि जब से उसे प्रेरणा से प्यार का एहसास हुआ है उसे सब कुछ अच्छा लगने लगा है वो उसे समझाता है कि कैसे कल रात वो पूरी तरह से प्रेरणा को ही सोच रहा था जिससे उसकी आंखे लाल दिख रही है. अनुराग को ये सब बात अच्छी नही लगती है वो उसे धीरे बोलने के लिये कहता है कि कोई सुन ना ले लेकिन अनुपम चुप नही होता है वो कहता है कि वो जानता है कि उसे प्रेरणा से प्यार है वो बस उसके मुंह से ये सुनना चाहता है.
8.15 अनुपम अनुराग को कहता है कि वो अगर जानना चाहता है कि प्रेरणा को भी अनुराग से प्यार है कि नही ये जानने के लिये वो ये देख ले की प्रेरणा की आंखे भी लाल है की नही. तभी प्रेरणा का नाम सुनकर अनुराग मुस्कुराने लगता है. अनुपम उसे कहता है कि वो उसकी सेंटिग करवा कर रहेगा प्रेरणा के साथ वो कहता है कि वो प्रेरणा को शिवानी से कहकर उसके लिये कार्ड लेने के लिये कहा है वो कहता है कि वो कार्ड शॉप पर जाकर उसे ऐसे शो करे की वो वहां ऐसे ही आ गया था और वहां जाकर वो उसे बता देना की वो उससे बहुत प्यार करता है. पहले तो अनुराग नही मानता है वो कहता है कि वो खुद प्रेरणा से प्यार का इजहार कर लेगा.
8.20 अनुराग के घर मिष्का और कोमोलिका के साथ जाती है. वो लोग कहीं शॉपिंग पर जा रहे होते हैं लेकिन अनुराग अपने कमरे में होता है. मिष्का उसे लेने उसके कमरे में जाती है लेकिन कोमोलिका उसे रोक लेती है वो कहती है कि वो खुद जाकर अनुराग को लेकर आती है. मिष्का समझ जाती है कि कोमोलिका भी अनुराग में रूची ले रही है. मिष्का परेशान सी हो जाती है जिसे अनुराग की मां समझ जाती है वो मिष्का के पास जाती है और उसे कहती है कि वो जानती है कि मिष्का इसलिये परेशान है क्योंकि अनुराग ने प्रेरणा की जान बचाई है लेकिन प्रेरणा और अनुराग सिर्फ दोस्त है. मिष्का अनुराग की मां को अपनी इस नई परेशानी का कारण नही बताती है .
8.20 कोमोलिका अनुराग के कमरे के बाहर होती है जहां वो सुन लेती है कि कैसे अनुपम के सामने अनुराग प्रेरणा के लिये अपने प्यार का इकरार कर रहा है वो कह रहा होता है कि वो प्रेरणा की आंखो में खो जाता है और उसी के साथ हमेशा रहना चाहता है. वो उसे कहता है कि वो ये नही समझ पा रहा है कि वो कैसे प्रेरणा के सामने अपने प्यार का इजहार करे. वो अनुपम को कहता है कि उसे प्रेरणा से प्यार है और वो उसे खुद ये बताना चाहता है कि उसे उससे कितना प्यार है. लेकिन वो डरता है. वही दरवाजे के पीछे खड़ी कोमोलिका ये सब कुछ सुन लेती है.
8.25 शिवानी प्रेरणा के पास जाती है जहां प्रेरणा पढ़ रही होती है. शिवानी उसे कहती है कि वो कार्ड लेने जाने वाली थी लेकिन प्रेरणा उसे कहती है कि उसका मन नही है. लेकिन शिवानी उसे फोर्स करती है कि वो उसके लिये कार्ड लेकर आए. शिवानी उसे कार्ड की दुकान में जाने के लिये मान ही लेती है. वहीं अनुराग को अनुपम समझाता है कि जब उसे प्रेरणा से प्यार का एहसास हो गया है तो वो उसे क्यों नही बता देता है. अनुपम उसे कहता है कि वो उसके साथ रिह्सल कर ले. अनुराग उसकी बात मान कर कार्ड की दुकान में जाने के लिये तैयार हो जाता है वो कहता है कि आज वो फाइनली प्रेरणा को प्रपोज करेगा.
8.30 कोमोलिका अनुराग की बात सुन लेती है वो कहती है कि प्रेरणा भले ही दिखने में सीधी लगती है लेकिन वो बहुत तेज है. वो प्रेरणा के लिये कहती है कि पहले तो उसने उसके भाई को जेल में भेजा और अब वो उसकी बहन की खुशियां छिनने की कशीश कर रही है वो कहती है कि वो किसी भी हालत में प्रेरणा को नही छोड़ेगी.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…