Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 28 may 2019 full Episode Written Update: बासू बाड़ी में एक बार फिर छाया कोमोलिका का खौफ

Kasuti Zindagi Kay 2, 28 may 2019 full Episode Written Update: बासू बाड़ी में एक बार फिर छाया कोमोलिका का खौफ

Kasuti Zindagi Kay 2, 28 may 2019 Full Episode Written Update: कोमोलिका अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में एक बार फिर खूनी इरादे से आती है लेकिन क्या वो अपना बदला ले पाएगी.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 29 April 2019 Full Episode Written Update: prerna take revenge from anurag will komolika kill moloye
  • May 28, 2019 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 28 may 2019 full Episode Written Update 8.कसौटी जिंदगी की 2 के आजे के एपिसोड में तापूर की पार्टी में प्रेरणा और अनुराग एक रोमांटिक गाने में डांस करते हैं. दोनो हाथ में हाथ लेकर एक दूसरे के करीब होते हैं जिसे कोमोलिका देखती है और उसे जलन महसूस होती है. डांस खत्म होते ही प्रेरणा उन लोगो को मारने की कोशीश करती है लेकिन बीच में वेटर आ जाता है. कोमोलिका के हाथ में चाकू होता है. कोमोलिका सोच लेती है कि वो आज प्रेरणा और अनुराग का गेम खत्म करके रहेगी.कोमोलिका को तापूस का होने वाला पति देख लेता है.

8.5 निवेदिता और अनुपम प्लान बनाते हैं कि वो लोग आज वो लोग कुछ ऐसा करेंगे जिससे अनुराग प्रेरणा को प्रपोज कर दे. वो लोग अनुराग और प्रेरणा को किसी भी हालत में करीब लाने की कोशीश करते है.

Kasuti Zindagi Kay 2, 22 may 2019 full Episode Written Update: अनुराग करेगा प्रेरणा को प्रपोज कोमोलिका को पड़ा जोर का चांटा

8.15 निवेदिता उसे कहती है कि वो देख रही थी कि अनुराग किसी लड़की से फ्लर्ट कर रहा है. प्रेरणा सोच में पड़ जाती है. कि तभी निवेदिता उसे कहती है कि वो जलन महसूस कर रही है और ऐसा तभी होता है जब कोई प्यार में होता है. प्रेरणा निवेदिता से कन्फेस करती है कि उसे डर लगता है कि वो फिर से अनुराग पर भरोसा करे या नही. लेकिन निवेदिता उसे कहती है कि वो अनुराग पर विश्वास कर सकती है. वो कहती है कि हो सकता है कि अनुराग उस आज सबके सामने प्रोपोज कर दे.

Kasuti Zindagi Kay 2, 23 may 2019full Episode Written Update: कोमोलिका को हुई जेल अनुराग प्रेरणा की जीत 

8.20 कोमोलिका प्रेरणा को ढ़ूढ़ती हुई उसके कमरे तक आती है जहां वो निवेदिता को देखती है. कोमोलिका कहती है कि निवेदिता वो आखिरी लड़की होगी जिसने प्रेरणा को देखा होगा. वो चाकू उठा कर छुप जाती है कि तभी प्रेरणा अनुराग की यादों में वहां से निकलती है. कोमोलिका उसे देखती है और कहती है कि आज उसका आखिरी दिन है.

8.25 पुलिस वाले कोमोलिका के पिता को फोन कर सारी बात बताते हैं कि कैसे उनकी लड़की भाग गई है. लेकिन उसका पिता उल्टे पुलिस वाले को ही डांटता है कि वो कैसे भाग गई. वो कहता है कि कोमोलिका एक बहुत खतरनाक लड़की है. वो कहता है कि वो लोग बासू फैमली को सुरक्षा मुहैया कराए क्योंकि वो जिससे नफरत करती है उन लोगो के लिये खतरा बन जाती है. पुलिस वाले अनुराग को फोन कर सब बताना चाहते हैं लेकिन उसका फोन ही लगता है.

Kasuti Zindagi Kay 2, 27 may 2019full Episode Written Update: प्रेरणा और अनुराग को पास लाने में लगे अनुपम निवेदिता

8.30 प्रेरणा निवेदिता की बात से खुश होकर छत पर चली जाती है वो सपना देखती है कि अनुराग उसे प्रपोज़ कर रहा है. वो सोचती है कि अनुराग उसे कैसे प्रपोज कर सकता है उसे उसपर बिलकुल भरोसा नही होता है. तभी प्रेरणा को किसी की आहट होती है. उसे लगता है कि अनुराग आ गया है लेकिन वहां कोमोलिका होती है वो उसे कहती है कि वो अनुराग का इंतजार कर रही होगी लेकिन अब वो उससे बदला लेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=n7FV34PXDZc

Tags

Advertisement