Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 28 January 2019Full Episode Written Updates : प्रेरणा की जिंदगी में नवीन बाबू की वापसी 

Kasuti Zindagi Kay 2, 28 January 2019Full Episode Written Updates : प्रेरणा की जिंदगी में नवीन बाबू की वापसी 

Kasuti Zindagi Kay 2, 28 January 2019 Full Episode Written Updates : एंबुलेंस में बेहोश पड़ी प्रेरणा के पास नवीन पहुंच जाता है जिसे अनुराग देख लेता है. वो जोर से चिल्लाता है कोमोलिका को भी नवीन की कहानी के बारे में पता चल जाता है. अनुराग अब खुल कर प्रेरणा के लिये प्यार का इजहार करता है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 28 January 2019 Full Episode Written Updates : naveen babu's re entry in prerna's life   
  • January 28, 2019 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 28 January 2019Full Episode Written Updates :

8. पिछले एपिसोड में आपने देखा था की भारी आग के कारण प्रेरणा का दम घूटता है और वो बेहोश हो जाती है. अनुराग को लगता है कि प्रेरणा कहीं बिमार ना हो जाए वो उसे उठाकर बाहर ले जाने की कोशीश करता है लेकिन आग की लपटे बड़ी होने के कारण उसे बाहर जाने का रास्ता नही मिल पाता है वहीं बाहर फायर ब्रिगेड आ जाती है प्रेरणा के घरवालों को उसकी चिंता होती है वो उन लोगो को कहते हैं उनकी बेटी अंदर है वो चिंता कर रहे होते हैं कि वो देखते हैं कि प्रेरणा को गोद में लेकर अनुराग बाहर आ रहा है. अनुराग की और मिष्का की फैमली ये देखकर हैरान सी रह जाती है. बाहर काफी भीड़ होती है डॉक्टर बेहोश प्रेरणा को देखते हैं वो बताते है कि प्रेरणा के अंदर धुआं चला गया है वो थोड़ी खुली हवा में सांस लेगी तो होश में आ जाएगी. डॉक्टर उसे घर ले जाने को कहते हैं. प्रेरणा को एंबुलेंस में डालकर घर ले जाने की तैयारी होती है कि अचानक भीड़ से एक शख्स प्रेरणा की एंबुलेंस में बैठ जाता है. अचानक वो शख्स प्रेरणा का हाथ पकड़ कर बैठ जाता है. वो कहता है कि वो सिर्फ उसी के लिये वापस आया है. 

8.5 अनुराग की मां उसे गुस्से से देख रही होती है. अनुराग को लगता है कि वो आग में चला गया इसलिये उसकी मां उससे नराज है वो उसे कहता है कि उससे गलती है गई कि वो दोबारा आग में गया लेकिन वो ऐसा सिर्फ प्रेरणा के लिये कर रहा था वो कहता है कि वो प्रेरणा को कुछ होते नही देख सकता है जिसे सुन कर उसकी मां और गुस्सा हो जाती है.अनुराग अपनी बहन को कहता है कि वो मां को समझाए वो उसकी बात नही सुन रही है. अनुराग को सिर्फ प्रेरणा की फिक्र होती है. उसका ध्यान नही होता है कि कब वहां कोमोलिका आ जाती है. कोमोलिका अनुराग से  उसकी सगाई की अंगूठी पर सवाल करती है कि कहीं वो उस अंगूठी को प्रेरणा को तो नही दे बैठा. अनुराग उसकी बात पर ध्यान नही देता है वो कहता है कि अंगूठी उसके कमरे में गिर गई होगी. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 24 January 2019Full Episode Written Updates : अनुराग के लिये अंगारों में कूदी प्रेरणा 

8.10 नवीन बाबू एंबुलें स में बैठकर बाहर देखते हैं जहां आग की लपटों के बीच अनुराग का ध्यान सिर्फ प्रेरणा पर होता है. उसे याद आता है कि कैसे एक एक कर अनुराग ने उसे चोट पहुंचाई थी. उसे गुस्सा आता है . वो प्रेरणा से कहता है कि वो सिर्फ उसी से प्यार करता है और वापस भी वो सिर्फ उसी के लिये आया है वो कहता है कि उसने माधुरी जो उसकी पहली बीवी थी उसे भी जान से मार दिया है क्योंकि उसे पसंद नही था वो उन दोनो के बीच आए. अनुराग सभी से कहता है कि वो थोड़ी देर में आ रहा है क्योंकि उसे प्रेरणा की चिंता है. और वो उसे देख कर आ रहा है. अनुराग की मां ये सुनकर हैरान सी रह जाती है उसे समझ नही आता है कि वो कोमोलिका और मिष्का को क्या जवाब देगी. वो वहां से चली जाती है. 

8.15 अनुराग प्रेरणा के एंबुलेंस के पास जाता है. जहां वो अंदर का नजारा देख के हैरान सा रह जाता है दर असल अंदर प्रेरणा का कोई हाथ थामा उसे दिखाई देता है हलांकि अनुराग नवीन का चेहरा नही देख पाता है जिसके बाद वो सोचता है कि आखिर किसने इतने प्यार से उसका हाथ थामा है वो गुस्सा हो जाता है और एंबुलेंस के पास जाता है जहां नवीन उसे देख कर भागता है. अनुराग अचानक हुए इस अफरा तफरी से जोर से नवीन का नाम चिल्लाता है. लेकिन तब तक नवीन वहां से भाग जाता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 25 January 2019Full Episode Written Updates : प्रेरणा और अनुराग के बीच हुआ इकरारे मोहब्बत 

8.20 अनुराग के चिल्लाने से पूरा घर और कोमोलिका की फैमली वहां जमा हो जाती है. प्रेरणा के घरवाले भी नवीन का नाम सुनकर घबरा जाते हैं. वो लोग अनुराग से जानना चाहते हैं कि क्या उसने नवीन का चेहरा देखा है लेकिन अनुराग मना कर देता है वो कहता है कि उसने चेहरा तो नही देखा लेकिन वो श्योर है कि वो नवीन ही था जिसपर अनुराग की मां उसे समझाती है कि जो एक्शन उसने नवीन के खिलाफ लिया था उसके बाद वो कभी वापस नही आएगा. अनुराग कहता है कि अगर वो वापस आ भी जाता है तो वो उसे नही छोड़ेगा. जिसे पीछे फिर से वार्ड बॉय के कपजे बदल कर खड़ा नवीन ये सब सुन लेता है. 

8.25 कोमोलिका अनुराग की मां से ये जानना चाहती है कि नवीन कौन है वो कहती है कि नवीन उसका मुंह बोला भाई था जिससे प्रेरणा की शादी होने वाली थी लेकिन अनुराग ने उसे रोक लिया. वो कोमोलिका को सारी बात बता देती है कि कैसे नवीन उन सभी को धोखा दे रहा था और एक शादी होने के बाद भी वो उसे छुपाकर प्रेरणा से दुसरी शादी कर रहा था. दूसरी तरफ डॉक्टर्स अनुराग को कहते हैं कि प्रेरणा को एंबुलेंस से उतारने में वो मदद करे लेकिन उसे हटा कर चेहरे पर नकाब पहने नवीन वहां आ जाता है और प्रेरणा को लेकर जाता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 25 January 2019Full Episode Written Updates : प्रेरणा और अनुराग के बीच हुआ इकरारे मोहब्बत 

8.30 कमरे में अनुराग बैचेन सा घूमता है वो सोचता है कि वो कैसे प्रेरणा को फोन करे तभी उसके कमरे में अनुपम आ जाता है वो अनुराग को छेड़ता है और शिवानी को फोन कर देता है. वो शिवानी से कहता है कि अनुराग को प्रेरणा से प्यार है लेकिन तभी अनुराग उससे फोन ले लेता है वो शिवानी से प्रेरणा का हाल पूछता है तभी वहां प्रेरणा आ जाती है शिवानी कुछ नही कहती है कि वो फोन प्रेरणा को दे देती है जिसके बाद अनुराग प्रेरणा के एहसास से समझ जाता है कि फोन प्रेरणा के हाथ में हैं. वो प्रेरणा से हाल चाल पूछता है बालकनी में खड़ी प्रेरणा अनुराग से बात कर ही रही होती है कि वहां नवीन आ जाता है और वो प्रेरणा को दूर से देखने लगता है. 

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=xH3h7g5vP04

Tags

Advertisement