Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 28 Dec 2018 Full Episode Written Updates: प्रेग्नेंट है शिवानी कोमोलिका के भाई ने दिया धोखा  

Kasuti Zindagi Kay 2, 28 Dec 2018 Full Episode Written Updates: प्रेग्नेंट है शिवानी कोमोलिका के भाई ने दिया धोखा  

Kasuti Zindagi Kay 2, 28 Dec 2018 Full Episode Written Updates: प्रेरणा अनुराग से अस्पताल में माफी मांगती है. अनुराग को लगता है कि नवीन बाबू से शादी ना हो पाने के कारण प्रेरणा दुखी है. प्रेरणा को डॉक्टर बताते हैं कि शिवानी को होश आ चुका है. शिवानी प्रेरणा को बताती है कि वो प्रैग्नेंट है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 28 Dec 2018 Full Episode Written Updates: shivani is pregnant komolika’s brother cheat with her
  • December 28, 2018 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

 नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 28 Dec 2018 Full Episode Written Updates:

8. अस्पताल में अनुराग प्रेरणा से मिलने जाता है जहां शिवानी के आत्महत्या करने के प्रयास के बाद प्रेरणा टूट जाती है वो प्रेरणा अनुराग के गले लग जाती है वो उसे कहती है कि वो शिवानी की बहन है और हमेशा वो उसके साथ रहती थी लेकिन उसने कभी शिवानी के बारे में जानने की कोशीश नही की कि वो क्यों परेशान है. अनुराग को वो कहती है कि वो हमेशा चाहती थी कि वो यानि प्रेरणा अनुराग से मिलकर उसे बताए कि वो…इतना कहकर वो चुप हो जाती है. अनुराग उससे काफी पूछना चाहता है कि वो क्या कह रही है लेकिन प्रेरणा उसे कुछ नही बताती है. अनुराग की केयर देखकर प्रेरणा उससे माफी मांगती है अनुराग प्रेरणा उसे गले लगा लेती है. 

8.5 कोमोलिका अपने भाई को फोन कर बताती है कि उसके पिता आ रहे हैं वो उनके लिये हाईप्रोफाइल मीटिंग्स फिक्स करती है. तभी वहां मिष्ठा आ जाती है. कोमोलिका अपनी छोटी बहन से अनुराग के बारे में पूछती है. मिष्ठा उसे बताती है कि अनुराग कितना अच्छा दिखता है. वो बताती है कि हर लड़की अनुराग को पंसद करती है. कोमोलिका मिष्ठा से मजाक करती है और कहती है कि वो उसकी नाक के नीचे से अनुराग को ले जाएगी. जिसे सुन मिष्ठा परेशान हो जाती है. लेकिन कोमोलिका हंसने लगती है और कहती है कि वो मजाक कर रही थी. 

8.10 अस्पताल में अनुराग प्रेरणा को चुप कराता है और उसके लिये पानी लेने के लिये उठाता है लेकिन प्रेरणा उसे कहती है  कि वो इतने अच्छे से दोस्ती कैसे निभा सकता है. अनुराग प्रेरणा को कुछ कहता उससे पहले ही वो उसे कहती  है कि उसने एक सपना देखा था लेकिन वो सपना टूट गया. अनुराग उसे कहता है कि क्या वो सपना नवीन बाबू से शादी कर अपने परिवार के साथ खुश रहने का था. वो कहता है कि और सपना टूट जाना मतलब उसकी शादी ना हो पाना . वो कहता है कि क्या वो उससे इसलिये नाराज है क्योंकि उसने शादी तोड़वा दी. और फिर जब उसे गिल्ट हुआ तो वो उससे माफी मांग रही है. प्रेरणा ये सब सुन कर रोने लगती है क्योंकि अनुराग ने जो कुछ भी समझा वो गलत था.

Kasuti Zindagi Kay 2, 26 Dec 2018 Full Episode Written Updates: अनुराग की मां को पसंद आई मिश्ठा  

8.15 अनुराग उसे रोने के लिये मना करता है लेकिन प्रेरणा के मुंह से निकल जाता है कि उसका दिल टूटा है और वो रो भी नही सकती है जिसके बाद अनुराग को समझ नही आता है कि प्रेरणा का दिल किसने तोड़ा है वो उससे जानने की कोशीश करता है प्रेरणा उसे बताती है कि कैसे शिवानी ने उसे उसके पास भेजा था ये बोलने के लिये कि….इतने में वहां डॉक्टर आ जाते हैं और कहते हैं कि शिवानी को होश आ गया है. जिसके बाद प्रेरणा की बात आधी रह जाती है और वो वहां से चली जाती है. 

8.20 कोमोलिका को मिष्ठा बताती है कि कैसे उसका रिश्ता आज अनुराग से उसकी मां ने फिक्स कर दिया है. वो उसे एक एक कर सारी बात बताती है कि कैसे पहले अनुराग उसे देख कर चौंका था फिर मिष्ठा ने उसे दोबारा से प्रप्रोज किया. उसकी मां ने उन दोनो के रिश्ते को लोगो को आगे रखा. कैसे उन दोनो ने कपल डांस किया. अनुराग की मां ने अनुराग को मिष्ठा के लिये उसे प्यार का इजहार करने के लिये कहा था लेकिन बीच में अनुराग के पिता के पास कोई फोन आ जाता है और वो वहां से चला जाता है. किसी शिवानी नाम की लड़की ने आत्महत्या करने की कोशीश की है लेकिन अनुराग के मुंह से प्रेरणा का नाम आता है. कोमोलिका उसे कहती है कि प्रेरणा कौन है. निष्ठा उसे बताती है कि प्रेरणा उनके घर की नौकरानी है लेकिन अनुराग ने उसे उसकी दोस्त बताया था. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 27 Dec 2018 Full Episode Written Updates: प्रेरणा पर टूटा दुखों का पहाड़ 

8.25 कोमोलिका उसे कहती है कि वो प्रेरणा से बच कर रहे क्योंकि उसके होनो वाले पति के मुंह पर उसका नाम क्यों था. वो कहती है कि अनुराग को अपने कब्जे में ऐसे करे की उसे उसके सिवा किसी और का नाम याद ही ना हो. वो कहती है कि अनुराग को वो इतना अपने काबू में रखे की उसे उसकी मां की भी अवाज सुनाई नही देनी चाहिये. वो कहती है कि वो उसे सारे ट्रिक्स सिखा देगी जिससे अनुराग उसके कब्जे में आ जाएगी. 

8.30 प्रेरणा और अनुराग शिवानी के पास जाते हैं. जहां वो होश में होती है. प्रेरणा उसे डांटती है कि उसने ऐसा क्यों किया वो कहती है कि उसने अपने माता पिता के बारे में भी नही सोचा. शिवानी प्रेरणा की बात सुन कर हाथ में लगी पाइप्स हटाने लगती है. प्रेरणा उसे थप्पड मारती है शिवानी के गले लग प्रेरणा रोने लगती है. शिवानी उसे बताती है कि वो प्रेग्नेंट है और मां बनने वाली है. जिसके बाद प्रेरणा और अनुराग शॉक्ड रह जाते हैं. दरअसल शिवानी जिस लड़के के साथ रिश्ते में है वो कोई और नही बल्कि कोमोलिका और निष्ठा का भाई है. 

https://www.youtube.com/watch?v=ioF-KAgPdus

Tags

Advertisement