नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 27 may 2019full Episode Written Update:
8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में प्रेरणा अपनी अलमारी में शाम को पहनने के लिये कपड़े ढ़ूढ़ रही होती है कि तभी वहां अनुराग आ जाता है और वो भी अपनी अलमारी से कपड़े देखता है लेकिन प्रेरणा उसे बताती है कि वो उसके सारे कपड़े सूटकेस में रखकर अलमारी के उपर रख दिये हैं. वो कपड़े उतार रही होती है कि तभी एक कॉकरोच आ जाता है और प्रेरणा डर कर सूटकेस अनुराग पर गिरा देती है.
8.5 पार्टी के लिये मोहिनी मौलेय को तैयार करती है. मौलेय खुश होता है. मोहिनी खुद तैयार होने जाती है तो वो देखती है कि निवेदिता और अनुपम रोमेंटिक मूंमेट शेयर कर रहे हैं जिसे देखकर उसे गुस्सा आ जाता है. वहीं प्रेरणा कॉकरोच के डर से अनुराग के साथ बिस्तर पर गिर जाती है. जिसे मोहिनी देख लेती है. और गुस्से से चली जाती है. प्रेरणा उन्हे रोक कर सारी बात बताने की कोशीश करती है लेकिन वो उसकी बात नही सुनती है.
8.10 प्रेरणा शाम को पार्टी में सज कर आती है जिसे देखकर सभी उसकी तारिफ करती है. अनुराग उसे देखने ही लग जाता है निवेदिता और अनुपम भी अनुराग को नोटिस करते हैं कि वो प्रेरणा को देखा ही जा रहा है. पार्टी में तापूस प्रेरणा से कुछ बात करती है और उसके गले लग जाती है. मोहिनी को ये भी देखकर गुस्सा आ जाता है.
Kasuti Zindagi Kay 2, 24 may 2019 full Episode Written Update: अनुराग ने क्यों की रौनित की पिटाई
8.15 पार्टी में अनुराग से मिलने उसके ऑफिस से लोग आते हैं. अनुराग उन लोगो से छोटी सी मीटिंग के बहाने कमरे में चला जाता है. वो प्रेरणा को भी बहाने से बुला लेता है. दरअसल अनुराग ने मिस्टर बजाज के बारे में जानने की लिये कुछ जासूस लगाए थे. वो लोग उन लोगो को उसके बारे में बताने आते है. वो लोग उन्हे मिस्टर बजाज की एक धूधंली सी फोटो दिखाते हैं. मोहिनी कमरे में आती है और दोनो को पार्टी में आने के लिये कह कर चली जाती है.
8.20 कोमोलिका को जो पुलिस वाले जेल ले जा रहे थे उनमें से एक उसे बताती है कि उसे जिस जेल में ले जाया जा रहा है वो बहुत खतरनाक जेल है.वो कहती है कि वहां उसका चेहरा बिगाड़ दिया जाएगा. तभी कोमोलिका धोखे से पुलिस वाले का बंदूक लेकर सभी पुलिस वालों को चकमा देकर वो वहां से पुलिस की जीप में बैठकर भाग जाती है. भागने से पहले कोमोलिका एक पुलिस वाले को गोली मार देती है. कोमोलिका कहती है कि वो अनुराग को बर्बाद कर के रहेगी. वो कहती है कि वो जीप छोड़कर किसी से लिफ्ट ले लेगी.
8.25 पार्टी में अनुराग अनुपम को कहता है कि कोमोलिका के जाने के बाद सब कितना अच्छा लग रहा है. वो कहता है कि कोमोलिका के जाने के बाद माहौल कितना अच्छा लग रहा है. वो कहता है कि भगवान करे वो अब जेल से ना निकले जिसपर अनुराग कहता है कि अब कोमोलिका कुछ नही करेगी.
8.30 पार्टी में अनुराग प्रेरणा का हाथ पकड़ लेता है जिसपर प्रेरणा उसे डांटती है. अनुराग उसका हाथ छोड़ देता है. अनुपम दोनो को देख रहा होता है और प्रेरणा अनुराग पर धक्का दे देता है. अनुराग प्रेरणा को कहता है कि वो उसके साथ डांस करे लेकिन प्रेरणा मना कर देती है. अनुराग कहता है कि वो उससे डर गई है. लेकिन तभी कोमोलिका पार्टी में एंट्री करती है.
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…