Kasuti Zindagi Kay 2, 25 January 2019 Full Episode Written Updates : अनुराग प्रेरणा को बचाने के लिये आग में कूद जाता है जहां वो लोग भारी आग के बीच फंस जाते हैं. अनुराग प्रेरणा का ध्यान भटकाने के लिये उसे अपने दिल की बात बता देना के फैसला करता है. वो प्रेरणा से अपने प्यार का इजहार भी कर देता है लेकिन तभी प्रेरणा बेहोश हो जाती है.
नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 25 January 2019Full Episode Written Updates :
8. कल आपने देखा की कैसे मिष्का की गलती के कारण घर में आग लग गई थी और आग इतनी फैल गई की घर के हर लोगो को बाहर जाना पड़ा था लेकिन क्योंकि अनुराग अंदर था तो बेचारी हिरोईन प्रेरणा कैसे बाहर रहती कूद पड़ी वो आग में अनुराग को बचाने के लिये लेकिन मिष्का को बचाकर अनुराग बाहर लाता है. मिष्का और अनुराग को साथ देखकर सभी खुश हो जाते हैं अनुराग की आंखे बाहर प्रेरणा को सेफ देखना चाहती है लेकिन वो उसे कहीं दिखाई नही देती है जिसके बाद शिवानी उसे बताती है कि उसे ही बचाने के लिये प्रेरणा अंदर गई है जिसे सुन कर अनुराग भी अंदर चला जाता है.
8.5 अनुराग की मां उसे अंदर जाता देख जोर से चिल्लाती है लेकिन वो नही रूकता है. अनुपम भी घर के अंदर होता है जहां वो देखता है कि कोमोलिका एक बेड में खड़ी है होती है और चारो तरफ आग लगी होती है. अनुपम कोमोलिका को लेकर बाहर आता है जिसे उसकी बीवी देख लेती है. उसे पहले भी यही लगता था कि उसका पति अनुपम कोमोलिका पर लाइन मार रहा है क्योंकि वो भी एक अमीर लड़की है वो उसे डांटती है और कहती है कि वो अब कोमोलिका के पीछे है. लेकिन अनुपम उसे समझाता है कि वो कोमोलिका को सिर्फ इसलिये बचाता है क्योंकि वो एक लड़की है. पहले भी हमने देखा था कि अनुपम अनुराग के आगे ये कहता है कि वो उसकी बहन से सच्चा प्यार करता है.
8.10 अंदर प्रेरणा अनुराग को देखकर रोने लगते हैं वो दोनो एक दूसरे के आंसू पोछते हैं एक दूसरे को सेफ देखकर वे खुश हो जाते हैं. दोनो एक दूसरे के गले लग जाते हैं. जिसके बाद अनुराग उसे कहता है कि उसके होते प्रेरणा को कुछ नही हो सकता है. प्रेरणा के वो आंसू पोछता है और उसे बाहर लाने की कोशीश करता है लेकिन आग बहुत ज्यादा होने के कारण वो लोग बाहर नही निकल पाता है.
8.15 मोहिनी प्रेरणा की मां को कहती है कि उसकी बेटी के कारण ही उसका बेटा मुसिबत में पड़ा है वो कहती है कि वो उसकी बेटी को बचाने के लिये ही अंदर गया है वो कहती है कि दोस्ती के नाम पर उसकी बेटी अनुराग को फंसा रही है जिसे सुन कर प्रेरणा की मां भी अपना आपा खो देती है और पहली बार लो मोहिनी को काफी बोल देती है वो कहती है कि उसकी बेटी भी अनुराग को बचाने के लिये ही अंदर गई थी. मोहिनी राजेश को कहती है कि उसकी बीवी ज्यादा बोल रही है लेकिन वो भी मोहिनी को ही डांटता है.
8.20 मिष्का शिवानी और प्रेरणा की बात सुन लेती है कि वो ये सुन लेती है कि अनुराग सिर्फ प्रेरणा को बचाने के लिये ही आग के अंदर गया है. मिष्का ये सुनकर रोने लगती है. उसे रोता देख कर कोमोलिका उसके पास जाती है और पूछती है कि वो क्यों रो रही है जिसके बाद मिष्का उसे बता देती है कि आग के अंदर अनुराग प्रेरणा के लिये गया है. वो कहती है कि प्रेरणा उसका अनुराग उससे छीन लेगी वो चाहती है कि कोमोलिका उसकी मदद करे. कोमोलिका उसे वादा करती है कि प्रेरणा कभी भी अनुराग की नही हो पाएगी.
8.25 प्रेरणा अनुराग को बाल्टी में पानी लाकर देती है और कहती है कि वो इस पानी से आग को बुझा सकता है. प्रेरणा को वो कहता है कि आग ज्यादा है वो कलोग इतने कम पानी से आग नही बुझा पाएंगे. अनुराग को प्लान आता है और वो कारपेट को गीली कर देता है और दोनो उसे ओढ़ लेते हैं दोनो छुप जाते हैं लेकिन प्रेरणा की सांस फूलने लगती है. अनुराग उसे कहता है कि वो किसी भी तरह उसका ध्यान आग से हटा देगा.
8.30 अनुराग प्रेरणा को कहता है कि वो प्रेरणा को कुछ कहना चाहता है लेकिन प्रेरणा उसकी बात समझ नही पाती है. वो कहता है कि वो जान बाजी पर लगा कर सिर्फ उसे बचाने आया है. वो कहता है कि वो उससे प्यार करने लगा है. वो कहता है कि वो मिष्का को बता देना चाहता है कि वो उसके लिये फील नही करता है वो उससे यानि प्रेरणा से प्यार करता है लेकिन जब वो प्रेरणा की तरफ देखता है लेकिन प्रेरणा बेहोश हो चुकी होती है.
https://www.youtube.com/watch?v=4d3KKnKYE4Y