Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 25 Dec 2018 Full Episode Written Updates: किस सच से हुआ अनुराग की मां का सामना 

Kasuti Zindagi Kay 2, 25 Dec 2018 Full Episode Written Updates: किस सच से हुआ अनुराग की मां का सामना 

Kasuti Zindagi Kay 2, 25 Dec 2018 Full Episode Written Updates अनुराग नही जानता है कि प्रेरणा उससे प्यार करती है वहीं अनुराग की एक्स गर्लफ्रैंड मिल जाती है जिसे प्रेरणा देख लेती है उसे लगता है कि अनुराग उसे लड़की से अब भी प्यार करता है वो वहां से चली जाती है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 25 Dec 2018 Full Episode Written Updates: which truth come in front of anurag 
  • December 25, 2018 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 25 Dec 2018 Full Episode Written Updates

कल आपने देखा की प्रेरणा पूरा मन बना लेती है कि वो अनुराग से अपने प्यार का इजहार कर देगी लेकिन अचानक उसकी पुरानी गर्लफ्रैंड सामने आ जाती है और प्रेरणा अपने प्यार का इजहार नही कर पाती है. प्रेरणा को अनुराग उस लड़की से मिलवाता है प्रेरणा को याद ाता है कि इस लड़की के बारे में पहले भी वो सुन चुकी है सिड ने कई बार अनुराग से उसके बारे में पूछा था लेकिन प्रेरणा कुछ बोल नही पाती है और वहां से निकल जाती है. अनुराग के पिता प्रेरणा को बुलाते हैं और कोई काम दे देते हैं. 

प्रेरणा के घर में उसकी बहन और मां एक प्रोड्क्टक की प्रशंसा करते हैं. अनुराग की बहन उसकी मां से अनुराग की नई फ्रैंड के बारे में पूछती है उसकी मां काफी खुश होती है क्योंकि उन लोगो को लगता है कि अब अनुराग के जिंदगी से प्रेरणा दूर चली जाएगी. वो बताती है कि ये वही लड़की है जिससे ब्रेकअप के बाद अनुराग टूट सा गया था और उसे भूलाने के लिये वो लंदन से भारत आया था वो कहती है कि उसे ये लड़की पसंद है. 

प्रेरणा अकेले में पार्टी की कुछ तैयारी कर रही थी कि वहां अनुराग उसके पास आता है वो उससे जानने की कोशीश करता है कि वो नाराज क्यों हैं लेकिन प्रेरणा उसे घूमा फिरा कर बात करती है वो कहती है कि वो बड़ा आदमी है उसका रूतबा है वो कहती है कि उसके कारण किसी को नुक्सान होता है तो उसे पता भी नही चलता है. अनुराग समझ नही पाता है कि वो क्या कह रही है और वो क्या कहना चाहती है. प्रेरणा को वो समझाने की कोशीश करता है लेकिन वो वहां से चली जाती है. 

अनुराग की सहेली अनुराग की मां और बहन के पास जाती है वो उसे कहती है कि वो अनुराग को ढ़ूढ़ रही है. उसकी मां उसे कहती है कि वो जानती है कि वो अनुराग से प्यार करती है वो कहती है कि उसने अनुराग के लिये अब तक जितनी भी लड़कियां देखी है वो उन सब में सबसे खूबसूरत है वो कहती है कि वो उससे खुश है और इस रिश्ते को स्वीकार करती है. वो कहती है कि वो उसकी बहन कोमोलिका को भी जानती है. 

अनुराग की गर्लफ्रैंड के पास उसकी बहन का फोन आता है दरअसल कोमोलिका ही उसकी बहन होती है वो उसे कहती है कि वो क्यों लड़को के पीछे रहती है वो कहती है कि उसे किसी लड़के की जरूरत नही है. वो उसे बताती है कि वो अनुराग के बारे में सारी बात जानना चाहती है. 

प्रेरणा के हाथ से डेकोरेशन खराब हो जाता है वो अपने फोन को साइड में रख कर डेकोरेशन ठीक करती है कि तभी वहां अनुराग की मां आ जाती है और वो उसे कहती है कि वो जाकर गेस्ट को खुद जूस सर्व करे प्रेरणा वहां से चली जाती है लेकिन पीछे उसका फोन वहीं छूट जाता है तभी उसके फोन पर शिवानी का फोन आता है. शिवानी का फोन अनुराग की मां उठा लेती है दूसरी तरफ से शिवानी बिना कुछ सोचे प्रेरणा समझ कर उसे कहती है कि उसने अनुराग से अपने प्यार का इजहार किया की नही वो कहती है कि अनुराग भी उससे प्यार करता है और वो मौका देखकर जल्दी इजहार कर दे.

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=gBg1TF_eMCw

Tags

Advertisement