Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 25 April 2019 Full Episode Written Update: निवेदिता ने क्यों कहा प्रेरणा को भाभी

Kasuti Zindagi Kay 2, 25 April 2019 Full Episode Written Update: निवेदिता ने क्यों कहा प्रेरणा को भाभी

Kasuti Zindagi Kay 2, 25 April 2019 Full Episode Written Update: तापसी को देखने लड़के वाले आए होते हैं जिनके सामने प्रेरणा बासू परिवार की बहु बनकर खड़ी हो जाती है. लड़के वालों के सामने निवेदिता कोई तमाशा ही करना चाहती है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 25 April 2019 Full Episode Written Update: nevadita called bhabhi to prerna
  • April 25, 2019 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Kasuti Zindagi Kay 2, 25 April 2019full Episode Written Update:

8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में अनुराग कोमोलिका को उसी की तेवर में बात करता है. इससे पहले की कोमोलिका उसे कहे की वो प्रेरणा के साथ क्यों थे. कोमोलिका अनुराग से कहती है कि प्रेरणा एक नौकर की बेटी है उससे डरने की जरूरत नही है. अनुराग कोमोलिका को कहता है कि वो तो एक मंत्री की बेटी है तो वो क्या कर पाई. वो कहता है कि कम से कम  प्रेरणा घर में ही रह रही है पूरे हक से. कोमोलिका को अनुराग की तेज अवाज में बात करते कोमोलिका उसे रोकती है. लेकिन अनुराग उसे कहता है कि वो उसकी बीवी है और उसे डांटने का हक उसे है जिसे सुन कोमोलिका सारा गुस्सा भूल जाती है. 

8.5 कोमोलिका की डांट लगाकर अनुराग जा रहा होता है कि उसे प्रेरणा दिख जाती है. जो मंगलसूत्र से खेल रही होती है. अनुराग खड़ा होकर उसे देखने लगता है और उसके साथ बिताए पल सोचता है. तभी प्रेरणा उसे देख लेती है और कल पैर पर लगाई उसकी पट्टी को हटाकर अपने कमरे में चली जाती है. अनुराग को लगता है कि ऐसा रहा तो प्रेरणा का पैर खराब हो जाएगा वो उसे कहता है कि वो उसकी पट्टी बदल देगा लेकिन प्रेरणा उसे कहती है कि वो किसी तरह का हक नही देना चाहती है.प्रेरणा अनुराग को कहती है कि वो अपनी कोमोलिका बेबी के पास जाए. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 19 april  2019full Episode Written Update: कोमोलिका के भड़काने पर भी है प्रेरणा को अनुराग पर विश्वास 

8.10 प्रेरणा अनुराग को कहती है कि कल तापसी को देखने लड़के वाले आ रहे हैं. वो लोग चले जाए फिर वो प्रेरणा का नया रूप देखेंगे. अनुराग कहता है कि ये तो उसके लिये मौका है फिर वो उसके परिवार के बारे में क्यों सोच रही है जिसके बाद प्रेरणा कहती है कि उसके साथ जो किया उसने किया है वो उसके परिवार के साथ बुरा नही कर सकती है जिसे सुन अनुराग को मन ही मन प्रेरणा पर फक्र होता है. 

8.15 तापसी के रिश्ते को मौलेय ने पक्का किया था जिसके बाद सभी बैठे होते हैं लड़के की मां मोहिनी को कहती है कि वो अपनी बहु को बुलाकर शगन का टीका लगा कर रिश्ते को आगे बढ़ाए ये सुनते ही कोमोलिका वहां आ जाती है लेकिन इससे पहले वो आगे बढ़े प्रेरणा वहां आकर थाल उससे ले लेती है और लड़के को टीका लगाती है. अनुराग ये सब देखकर खुश हो जाता है तो वहीं कोमोलिका को गुस्सा आ जाता है. मोहिनी उन लोगो से कहती है कि प्रेरणा उनकी बहु नही है. तभी निवेदिता कहती है कि मां बहु को बेटी की तरह रखती है जिसे सुन कोमोलिका और मोहिनी को कोमोलिका को काफी गुस्सा आ जाता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 22 april  2019 full Episode Written Update: जेल से निकली प्रेरणा को क्यों हुई अनुराग से एक बार फिर नफरत  

8.20 सबके जाने के बाद निवेदिता पर सभी गुस्सा होते हैं कि उसने ऐसा क्यों किया. निवेदिता बताती है कि लड़के वालों का मामला था ऐसे में वो नही चाहती थी घर में तामाशा हो. कोमोलिका का गुस्सा निवेदिता पर फूट पड़ता है वो उसपर आरोप लगाती है कि वो अनुपम के साथ मिलकर ऐसा कर रही है. वो कहती है कि उसने जो किया वो जानबूझकर किया. जिसके बाद मोहिनी कोमोलिका को चुप रहने के लिये कहती है. 

8.25 शिवानी को रौनित एक बार फिर परेशान करता है. शिवानी घर आती है तो देखती है कि प्रेरणा वहां पहले से ही है और वो रौनित के बारे में सब जानती है. वीना प्रेरणा से बात छुपाने की कोशीश करती है लेकिन प्रेरणा उसे कहती है कि वो इस घर की बेटी है वो उससे कुछ छुपा नही सकती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 24 April 2019 Full Episode Written Update: अनुराग की बाहों में प्रेरणा को देख हुई कोमोलिका को जलन 

8.30 कोमोलिका वकील को बुला कर बासू पब्लिकेशन के सारे शेयर अपने नाम कर रही होती है. वो वकील से कहती है कि वो प्रेरणा के घर वालों को भी बता दे की वो घर उसी के हाथ पर है. वो चाहती है कि सारी पावर उसके पास आ जाए. अनुराग सब कुछ सुन लेता है. वो कोमोलिका को अकेले में बुलाता है और उसे कहता है कि वो उससे बहुत प्यार करता है और उसने निवेदिता से कहा कि कोमोलिका इस घर की बहु है. अनुराग कोमोलिका को कहता है कि वो ऐसा क्या करे जिससे उसे उसके प्यार पर यकीन हो.

 

https://www.youtube.com/watch?v=W1h7IQNfghI

Tags

Advertisement