नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 24 may 2019 full Episode Written Update:
8. अनुराग सही समय पर प्रेरणा के घर पहुंचता है. आज के कसौटी जिंदगी की के शो में अनुराग प्रेरणा की बहन शिवानी को रौनित से बचा लेता है. जिसके बाद उसकी मां और शिवानी अनुराग का शुक्रिया अदा करती है. अनुराग कहता है कि उसका फर्ज प्रेरणा के साथ उसके परिवार के लिये भी बराबर का है. वो कहता है कि वो सही वक्त पर आ गया और हमेशा उसके परिवार के लिये खड़ा है.
Kasuti Zindagi Kay 2, 21 may 2019 full Episode Written Update: कोमोलिका पर टूटेगा मोहिनी का गुस्सा
8.5 अनुराग और प्रेरणा घर के बिखरे समान को समेटने लगते हैं. अनुराग को मदद करते देख प्रेरणा खुश हो जाती है.वो उसकी तरफ प्यार से देखती है. दोनो को साथ काम करता देख शिवानी और उसकी मां भी खुश होते हैं. अनुराग और प्रेरणा घर आ जाते हैं. प्रेरणा को बाल ठीक करता देख अनुराग उसे घूरता है जिसके बाद वो लड़खड़ा कर गिर जाता है जिसे अनुपम देख लेता है.
9.10 प्रेरणा सभी घरवालों के लिये नाशता बनाती है. लेकिन वहां मोहिनी आ जाती है और वो नाश्ता करने से इंकार कर देती है. मोहिनी कहती है कि वो खाना नही खाएगी लेकिन निवेदिता उसे समझाती है कि प्रेरणा ने खाना अच्छा बनाया है. और वो खाना जरूर खाए. अनुराग के ऑफिस से कोई आ जाता है जिसके बाद अनुराग वहां से चला जाता है. निवेदिता प्रेरणा को कहती है कि वो अनुराग के लिये खाना ले कर जाए.
9.15 निवेदिता को मोहिनी समझाती है कि वो प्रेरणा पर प्यार और विश्वास ना बरसाए. वो कहती है कि उसे अनुपम ने समझाया है कि वो प्रेरणा का साथ दे. मोहिनी उससे कहती है कि प्रेरणा आज भी उसके लिये एक नौकर की बेटी है. वो कहती है कि कोमोलिका गलत है इसका ये मतलब नही है कि प्रेरणा सही है. वो कहती है कि प्रेरणा आज भी नौकरानी की ही बेटी है.
9.20 मोहिनी की बात पर निवेदिता कहती है कि वो अनुपम के लिये कुछ ना कहे क्योंकि अनुपम जो पैसे खर्च करता है उसमें निवेदिता के भी पैसे हैं वो कहती है कि शेयर में उसका भी हिस्सा है जिसे सुन मोहिनी हैरान रह जाती है. वो कहती है कि अनुपम से उसकी शादी एक काम्प्रोमाइज थी. वो कहती है कि उसे प्रेरणा या अपनी मां में से किसी एक को चुनना होगा. प्रेरणा को अनुराग के पास जाकर पता चलता है कि उसकी कंपनी के शेयर किसी मिस्टर बजाज नाम के आदमी ने बढ़े रेट्स पर खरिदे हैं.
9.25 प्रेरणा अनुराग के ऑफिस से आए आदमी से कहती है कि उसे मिस्टर बजाज का सारा प्रोफाइल उसके सामने रखे. क्योंकि वो उन लोगो के बारे में तो सब जानता है लेकिन वो कौन है ये कोई नही जानता है. प्रेरणा अनुराग से कहती है कि वो पता लगाए कि ये आदमी कौन है. वही निवेदिता अनुपम से मोहिनी की बात शेयर करती है और कहती है कि उसके आगे मोहिनी ने उसे या प्रेरणा में से किसी एक को चुनने के लिये कहा है. अनुपम उसकी बात सोचने लगता है.
8.30 अनुपम प्रेरणा को कहता है कि मिस्टर बजाज के बारे में किसी को कुछ नही पता है. साथ ही किसी के पास उसकी कोई फोटो भी नही है. वो कहता है कि वो अंधेरे में छुपा है और बाहर नही आना चाहता है. अनुपम निवेदिता को कहता है कि अगर अनुराग प्रेरणा से प्यार का इजहार कर दे तो मोहिनी अनुराग और प्रेरणा के रिश्ते को मान जाएगी. वो कहता है कि अनुपम की खुशी ही मोहिनी की खुशी है.
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…