मनोरंजन

Kasuti Zindagi Kay 2, 24 January 2019Full Episode Written Updates : अनुराग के लिये अंगारों में कूदी प्रेरणा

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 24 January 2019Full Episode Written Updates :

8 अनुराग कल एहसास करता है कि वो किसी और से शादी नही कर सकता है क्योंकि वो प्रेरणा से प्यार करता है तभी वो प्रेरणा को देख लेता है और उसे देखता ही रह जाता है. वो उसे पकड़ कर कहता है कि वो कहां थी अब तक और वो उसे क्यों नही देख पाया. कोमोलिका देख लेती है कि अनुराग प्रेरणा की तरफ प्यार भरी नजरों से देख रहा है वो वहां पहुंच जाती है और अनुराग को प्रेरणा से प्यार का इजहार करने से रोक लेती है. अनुराग सोचता है कि वो प्रेरणा से ये कहने में इतना सोच क्यों रहा है कि वो उससे प्यार करता है. अनुराग को उसकी मां अवाज दे दती है. अनुराग की बहन नेविदिता कोमोलिका को कहती है कि वो देख रही है कि कोमोलिका का ध्यान अनुराग पर ज्यादा है. लेकिन कोमोलिका कहती है कि वो अगर अनुराग पर जरा सा भी इंट्रेस्टेड होती तो अनुराग उसके साथ होता. 

8.5 कोमोलिका वहां से चली जाती है लेकिन अनुराग की मां उसे कहती है किएक हफ्ते के बाद उसकी और मिष्का की संगीत का कार्यक्रम है जिसे सुन कर अनुराग और प्रेरणा दोनो ही शॉक्ड हो जाते हैं. अनुराग प्रेरणा को ढ़ूढ़ता है. प्रेरणा घर के काम करने के लिये काकी मां के कमरे में जाती है. अनुराग प्रेरणा को ढ़ूढ़ता हुआ उपर जाता है जहां वो अनुपम से टकरा जाता है अनुपम देखता है कि अनुराग ने अपने हाथ से सगाई की अंगूठी उतार दी है. 

8.10 अनुराग प्रेरणा के बारे में पूछता है. और अनुपम उसे काकी मां के कमरे में भेज देता है. दूसरी तरफ मिष्का भी अनुपम से पुछती है कि अनुराग कहां है लेकिन अनुपम उसे झूठ बोलकर अनुराग के कमरे में भेज देता है. मिष्का को अनुराग के कमरे में प्रेरणा की फोटो दिखती है वो उसे देख कर गुस्सा हो जाती है और प्रेरणा की फोटो जला देती है. जिसके बाद फोटो की आग पर्दे में और यहां तक अनुराग के कोर्ट में भी लग जाती है जिसे अनुराग देख नही पाता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 22 January 2019Full Episode Written Updates : अनुराग को हो रहा है प्रेरणा से प्यार का एहसास

8.15 मोलेय अपने एक दोस्त को उसकी बेटी की पढ़ाई के लिये ज्यादा चिंता करने और उसपर ढ़ेर सारा पढ़ाई का भार देने के लिये मना कर समझाता है कि ऐसा करने से उसका बच्चा आत्महत्या कर सकता है. वो उसे इतने अच्छे से समझाता है कि वो समझ जाता है दूसरी तरफ अनुराग की मां मोलेय से कहती है कि वो परेशान क्यों दिख रहा है जिसके बाद मोलेय उसे साफ कह देता है कि वो जो चाहती थी उसने किया वो कहता है कि उसने अनुराग का दिल जाने बिना उसकी सगाई कर दी और अनुराग ने सिर्फ उसकी खुशी के लिये उसने वो सगाई की है. 

8.20 अनुराग काकी मां के कमरे में जाता है जहां वो प्रेरणा को अवाज देता है लेकिन उसे वहां प्रेरणा नही दिखाई देती है. तभी प्रेरणा कमरे में देखती है कि अनुराग की पीठ पर  आग लगी है वो कंबल डाल कर उसकी पीठ से आग हटा देती है. अनुराग को वो कहती है कि मिष्का काफी किस्मतवाली है कि उसे उसका साथ मिला. अनुराग उससे पूछता है कि उसे उसमे क्या अच्छा लगता है जिसके बाद प्रेरणा कहती है कि उसकी आंखे बताती है कि वो किसी को धोखा नही दे सकता है. जिसके बाद अनुराग को लगता है कि उसपर मिष्का ने भरोसा किया है और वो पहले अपने दिल की बात मिष्का को बताएगा. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 23 January 2019Full Episode Written Updates : मिष्का को छोड़ अनुराग ने थामा प्रेरणा का हाथ  

8.25 अनुराग वहां से चला जाता है वो प्रेरणा को कहता है कि वो आज बहुत खुश है और वो आज जो कुछ है सिर्फ उसी की वजह से हैं. प्रेरणा उसकी बात समझ नही पाती है. घर में सबको पता चल जाती है कि घर में आग लगी है. घर से सब लोग भागने लगते हैं. वहीं अनुराग के जाने के बाद प्रेरणा सोचती है कि उसके ब्लेजर में किसने आग लगाई होगी. मिष्का वहां से नही भागती है उसे सभी कहते है कि आग लग गई है. 

8.30 अनुराग घर के अंदर होता है जहां आग लगी है वहीं प्रेरणा घर के बाहर उसे जब पता चलता है कि अनुराग घर के अंदर है वो आग में जाने की जिद करती है लेकिन शिवानी उसे रोक लेती है. प्रेरणा पागल की तरह किसी भी हालत में अनुराग को बचाने के लिये आग की लपटों की बीच कूद जाती है.  

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

धनश्री वर्मा ने तलाक पर कहा, मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझो, नहीं तो….

तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…

2 minutes ago

कौन हैं भारतवंशी अनीता आनंद… जो बन सकती हैं कनाडा की नई प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…

3 minutes ago

गर्लफ्रेंड संग रंगरलियां मना रहा था पति, फिर पत्नी ने कर दिया ऐसा काम, देखकर दंग रह जाएंगे आप

कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…

6 minutes ago

फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का निधन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, बनाई थी चमेली जैसी फिल्में

प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…

7 minutes ago

मस्जिद में चल रहा था उत्सव तभी भड़क गया हाथी, कई लोग हुए घायल, वीडियो वायरल

केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…

20 minutes ago

डिनर के दौरान गले में फंसा खाना, इन्फ्युएंसर की हुई मौत, देखें वीडियो में…

27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…

33 minutes ago