Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 24 Dec 2018 Full Episode Written Updates: प्रेरणा और अनुराग का झगड़ा

Kasuti Zindagi Kay 2, 24 Dec 2018 Full Episode Written Updates: प्रेरणा और अनुराग का झगड़ा

Kasuti Zindagi Kay 2, 24 Dec 2018 Full Episode Written Updates शिवानी के कहने पर प्रेरणा सोच लेती है कि वो आज अनुराग से अपने दिल की सारी बात कह देगी कि वो उससे प्यार करती है. इतना ही नही अनुराग के प्यार में पागल प्रेरणा तो उसे ख्यालों में प्यार का इजहार भी कर देती है लेकिन क्या प्रेरणा से नाराज अनुराग से कर पाएगी प्रेरणा सच में प्यार का इजहार

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 24 Dec 2018 Full Episode Written Updates: fight between anurag and prerna 
  • December 24, 2018 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 24 Dec 2018 Full Episode Written Updates

8. प्रेरणा अनुराग को ये कहते हुए सुन लेती है कि प्रेरणा उसके टाइप की लड़की नही है प्रेरणा अनुराग को भला बुरा सुना कर चल देती है. जिसके बाद उन दोनो का मूड काफी ऑफ हो जाता है खासतौर से अनुराग का मूड ज्यादा खराब हो जाता है. प्रेरणा अकेले में अनुराग की बातें सोचती है कि कैसे अनुराग ने उससे कई खास बातें की है. वो हंसती है और कहती है कि पता नही अनुराग उससे कब कहेगा की उसे उससे प्यार है वो कहती है कि काश अनुराग जल्द ही अपने मुंह से ये बात उसे कहे. प्रेरणा की बात शिवानी सुन लेती है वो प्रेरणा का समझाती है कि वो खुद अनुराग से जाकर कहे की उसे प्यार हो गया है प्रेरणा को वो कहती है कि आज की पार्टी से पहले वो उससे अपने प्यार का इजहार कर दे. शिवानी उसे शाम के लिये कास कपड़े भी निकाल कर देती है प्रेरणा भी शिवानी की बात मान जाती है. 

8.5 प्रेरणा सोचती है कि उसे कब आखिर अनुराग से प्यार हुआ होगा. वो शिवानी की बात याद करती है कि अगर अनुराग अपनी जान को खतरे में डालकर उसे बचा सकता है तो वो उसे कभी सिर्फ दोस्त नही मानता होगा. प्रेरणा सोचती है कि वो खुद अनुराग से प्यार का इजहार कर देगी. शिवानी उसे सुंदर सी लाल साड़ी देती है प्रेरणा साड़ी पहन कर बहुत ही खूबसूरत लगती है. 

8.10 प्रेरणा सज धज कर घर से सोचकर निकलती है कि वो अनुराग को बता देगी की वो उससे प्यार करती है. अनुराग के ख्यालों में प्रेरणा जाती है कि रास्ते में अचानक बारिश शुरू हो जाती है. इतने में वहां अनुराग आ जाता है वो प्रेरणा को रास्ते में देख लेता है और उसे छतरी लेकर लेने निकलता है लेकिन उतने में ही तेज बारिश शुरू हो जाती है. अनुराग के हाथ से छतरी गिर जाती है. प्रेरणा उसे कहती है कि उसे बारिश काफी पसंद है और दोनो बारिश में भिगने लगते हैं अनुराग के ख्यालों में खोई प्रेरणा ख्यालों में ही अनुराग से प्यार का इजहार कर देती है. 

8.15 प्रेरणा ख्यालों में ही कहती है कि वो अनुराग के लिये काफी फिलिंग रखती है. वो अनुराग को कहती है कि वो उससे प्यार करने लगी है. वो कहती है कि इसमें उसका कोई दोष नही है वो कहती है कि ये प्यार हो सकता है कि एकतरफा है लेकन वो उससे प्यार करने लगी है. 

9.20 अनुराग उसे कहता है कि वो भी उससे प्यार करता है. प्रेरणा सपने में ही सोचती है कि अनुराग उसे कह रहा है कि वो वही फिल कर रही है जो वो चाहता है वो ही चाहता है कि वो भी उससे प्यार करे. अनुराग के प्यार में पड़ी प्रेरणा ख्वाबों में भी अनुराग को सेचती है. वो सोचती है कि पानी बरस रहा है और अनुराग उसे भिगते हुए गले लगा रहा है. रोमांटिक माहौल में दोनो बड़े ही प्यारे लगते हैं. लेकिन अचानक प्रेरणा को किसी की अवाज आती है. 

9.25 प्रेरणा महसूस करती है कि पिछले कई मिनिट्स में वो अनुराग के साथ एक बड़ा ही खूबसूरत सपना जी रही थी. वो होश में तो आ जाती है लेकिन अनुराग के ख्याल में वो मुस्कुराती है. वो कहती है कि भले ही ये एक सपना हो लेकिन जल्द ही सच हो जाएगा. वो भाग कर टैक्सी करती है और अनुराग के घर की पार्टी में जाती है. 

9.30 प्रेरणा अंदर जाती है और वहां उसे अनुराग दिखाई देता है अनुराग किसी से बात कर रहा होता है, वो प्रेरणा को नही देख पाता है लेकिन जब वो लड़का अनुराग के पास से जाता है प्रेरणा उसके पास जाने के लिये कदम आगे बढ़ाती है लेकिन इससे पहले प्रेरणा अनुराग से प्यार का इजहार कर पाती वहां उसकी पूरानी दोस्त आती है और अनुराग को गले लगा लेती है. प्रेरणा के सामने वो अनुराग को आई लव यू कहती है वो उसे कहती है कि उसकी जिंदगी से जाने के बाद उसे अनुराग के लिये अपने सच्चे प्यार की पहचान हो पाई. 

 

 

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=4B4DMZf7kNg

 

Tags

Advertisement