नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 23 may 2019full Episode Written Update:
कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में कोमोलिका का सारा काला चिट्ठा जो अनुराग ने रिकोर्ड किया था वो पुलिस और उसके पापा के सामने रख देता है. अनुराग कहता है कि अगर उन लोगो ने कोमोलिका का साथ दिया तो वो लोग भी कानून के शिकार हो जाएंगे.कोमोलिका के पिता उसे जोर का चांटा लगा कर पुलिस वालों को कहते हैं कि कोमोलिका को अरेस्ट कर ले. कोमोलिका को पुलिस लेकर चली जाती है. कोमोलिका जाते जाते रौनित को कहती है कि वो उसे बचा ले वो कहती है कि वो पापा से कहे की उसे बचा ले। पुलिस वालों के जाने के बाद रौनित पिता को कहता है कि वो कोमोलिका को बचा ले लेकिन उसे जवाब मिलता है कि राजनीति में कभी कभी अपनों की भी बलि दी जाती है. जिसे सुनकर रौनित को गुस्सा आ जाता है.
प्रेरणा कमरे में अपनी साड़ी ठीक कर रही होती है कि वहां निवेदिता आ जाती है और उसकी मदद करती है. निवेदिता प्रेरणा से कहती है कि उसने हमेशा उसका सम्मान किया लेकिन उसने उसका अपमान किया. निवेदिता उससे माफी मांगती है. प्रेरणा मुस्कुरा देती है. निवेदिता कहती है कि बासू बाड़ी को उससे अच्छी बहु नही मिल सकती है.अनुपम वहां आ जाता है और प्रेरणा को कहता हैकि निवेदिता को उसने ही उससे बात करने के लिये कहा था। वो कहता है कि अब वो मोहिनी को उसके लिये मनवा लेगा.
मोहिनी अनुराग के साथ बैठ कर बात कर रही होती है कि अगर वो तैयार नही होता तो पुलिस उन सब को ले जाती और जेल में डाल देती. लेकिन अनुराग उसे समझाता है कि वो है तो उसे किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नही है. तभी घर के फोन पर पुलिस स्टेशन से फोन आता है और वो लोग अनुराग को पुलिस स्टेशन बुलाते हैं. मोहिनी डर जाती है और अनुराग को अकेले जाने से मना कर देती है.तभी वहां प्रेरणा आती है और अनुराग से कहती है कि कोमोलिका ने उसपर हमला किया था ऐसे में वो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जाएगी. अनुराग भी प्रेरणा के साथ चला जाता है.
पुलिस स्टेशन में कोमोलिका जेल में तोड़ फोड़ कर रही होती है. अनुराग और प्रेरणा को साथ देखकर वो जोर से चिल्लाती है और कहती है कि वो उन दोनो को नही छोड़ेगी. कोमोलिका के खिलाफ वो दोनो रिपोर्ट दर्ज कराते हैं. कोमोलिका प्रेरणा को कहती है कि वो अनुराग के लिये नही बनी है. वो अनुराग को कहती है कि वो उसे इतना परेशान कर के रख देगी की वो उसे मिस भी नही कर पाएगा.
अनुराग प्रेरणा को लेकर उसे उसके मां से मिलवाने उसके घर लेकर जाता है. रास्ते में अनुराग और प्रेरणा बातें करते आते हैं जहां प्रेरणा अनुराग से लड़ रही होती है. रौनित पहले ही प्रेरणा से बदला लेने के लिये उसके घर जाता है. वो शिवानी पर हमला करता है। प्रेरणा घर आती है तो देखती है कि सारा घर फैला हुआ है जिसे देखकर वो डर जाती है उसे किसी अनहोनी का अंदाजा हो जाता है.
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…