मनोरंजन

Kasuti Zindagi Kay 2, 23 January 2019Full Episode Written Updates : मिष्का को छोड़ अनुराग ने थामा प्रेरणा का हाथ

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 23 January 2019Full Episode Written Updates :

8. कल आपने देखा था कि अनुराग जैसे ही मिष्का को सगाई की अंगूठी पहनाने वाला होता है कि अचानक वो देखता है कि प्रेरणा सीढ़ियों से गिर रही है वो अंगूठी फेंक कर प्रेरणा को थामने चला जाता है. जो वहां खड़े सभी लोगो को अजीब लगता है खासतौर से कोमोलिका और अनुराग की बहन को वो लोग वहां जाते हैं और अनुराग की बाहे थामें प्रेरणा को पकड़ लेते हैं और अनुराग को कहते हैं कि वो लोग जाकर सगाई कर ले. अनुराग की बहन प्रेरणा को कहती है कि वो अंगूठी उठाकर ले आए. प्रेरणा दिल पर पत्थर रख कर अंगूठी उठा लेती है. 

8.5 प्रेरणा अनुराग को अंगूठी दे देती है. अनुराग उसकी आंखो में देखता है वो उसे लगता है कि प्रेरणा दुखी है वो समझ नही पाता है कि उसे क्या हुआ वो उसकी आंखों में देखते हुए मिष्का को अंगूठी पहना देता है जिसके बाद प्रेरणा तो टूट ही जाती है तो वहीं अनुराग समझ नही पाता है कि वो क्या कर रहा है सभी अनुराग को सगाई की बधाई देते हैं तो वहीं प्रेरणा रोती हुई वहां से निकल जाती है अनुराग की आंखे प्रेरणा को ढ़ूढ़ती है लेकिन वो उसे कहीं दिखाई नही देती है. 

8.10 अनुराग प्रेरणा को ढ़ूढ़ने लगता है वो सबको छोड़कर वो अपने कमरे में जाता है उसे लगता है कि प्रेरणा वहां है तभी वो शीशे में अपने को देखता है जहां उसे अपने अंगूली में अंगूठी दिखाई देती है. वो सोचता है कि वो इंगेज्ड हो गया है फिर वो क्यों प्रेरणा के बारे में सोच रहा है. वो कहता है कि वो अब प्रेरणा का नही रहा उसे दुख होता है कि तभी प्रेरणा की एक फोटो उसकी किताब से गिर जाती है वो उसकी फोटो को देखने लगता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 21 January 2019Full Episode Written Updates : सगाई छोड़ गिरती प्रेरणा को थामा अनुराग

8.15 प्रेरणा की फोटो देखकर वो समझ जाता है कि अनुपम सही कह रहा था क्यों वो मिष्का से सगाई के बाद भी प्रेरणा को ढ़ूढ़ रहा है. क्यों उसे हर वक्त प्रेरणा का ख्याल रहता है. क्यों  वो प्रेरणा कोौ ही देखना चाहता है उसे मोलेय की बात भी याद आती है और वो कहता है कि वो समझ चुका है कि उसे प्रेरणा से प्यार है वो कहता है कि वो ये बात जाकर प्रेरणा को बतानी है. लेकिन वो ये भी सोचता है कि अब तो उसकी सगाई हो चुकी है. अनुराग सोचता है कि अभी इतनी भी देर नही हुई है वो कहता है कि वो अपनी मां को ये बात बता देगा वो इस रिश्ते को तोड़ देगा. 

8.20 अनुराग खुश हो जाता है वो कहता है कि वो प्रेरणा को जाकर ये बता देगा की वो उससे प्यार करता है वो कहता है कि उसकी मां उसका सपोर्ट करेगी. वहीं मिष्का कोमोलिका को कहती है कि अब प्रेरणा दोबारा अनुराग की जिंदगी में ना आ जाए कोमोलिका उसे बताती है कि अनुराग की रिंग उसे एक वादा की तरह है वो कभी अपना वादा नही तोड़ेगा और अगर तोड़ता भी है तो समाज उसे ऐसा नही करने देगा. कोमोलिका मिष्का को कहती है कि अगर उन दोनो के बीच थोड़ा बहुत कुछ होगा भी तो दो चार महिनों में खत्म हो जाएगा और दोनो खुश हो जाते हैं. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 22 January 2019Full Episode Written Updates : अनुराग को हो रहा है प्रेरणा से प्यार का एहसास

8.25 अनुराग खुशी खुशी निकलता है और प्रेरणा के पास जाता है रास्ते में उसे उसका नौकर मिल जाता है वो नौकर को खुशी से गले लगा लेता है. आगे अनुराग को शीशा दिखता है खुशी के मारे अनुराग शीशे के सामने खड़ा हो जाता है और कहता है कि उसे जो महसूस हो रहा है वो दुनिया की सबसे खुबसूरत फिलिंग है वो कहता है कि वो प्रेरणा को बता तो देगा ही लेकिन पता नही प्रेरणा क्या कहेगी. वहीं प्रेरणा सोचती हुई आती है कि अब कुछ नही हो सकता है. 

8.30 मोलेय प्रेरणा के माता पिता को कहता है कि वो बहुत दुखी है. वो कहता है कि अब वो लोग सिर्फ दोस्त ही बन कर रह जाएंगे. प्रेरणा की मां कुछ समझ नही पाती है जिसके बाद मोलेय उन्हे बताता है कि उसने उसे कहा था वो अनुराग और प्रेरणा की शादी कर देते हैं लेकिन प्रेरणा के पिता ने मना कर दिया था जिसके बाद शिवानी मोलेय के साइड होकर अपने माता पिता से सवाल करती है कि उन लोगो ने क्यों मना किया लेकिन तभी वहां अनुराग की मां आ जाती है और अनुराग को लेकर चली जाती है.  

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

अल्लाह सबसे महान! महाकुंभ में मारे जाएंगे हिंदू, नसर मियां बोला- ब्लास्ट से सब कुछ होगा धुंआ-धुंआ

महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। एक्स पर नसर पठान नाम की…

1 hour ago

गणतंत्र दिवस परेड का मिलेगा इनवाइट, स्कैन करें ये QR कोड

हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत की राजधानी नई दिल्ली में भव्य…

1 hour ago

दिलजीत दोसांझ के बाद अब हनी सिंह के नाम होगा 2025, देखें इस साल की कॉन्सर्ट लिस्ट

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है.…

1 hour ago

हवन की बची राख के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, बुरी शक्तियों के नाश से लेकर धन वृद्धि में करेगी मदद

हिंदू धर्म में हवन को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली प्रक्रिया माना गया है। हवन के…

2 hours ago

मोटापा होगा छूमंतर, नए साल पर वेट लॉस के लिए अपनाएं ये मजेदार टिप्स

आज के दिन जिम में मेंबर्स बढ़ जाते हैं क्योंकि वजन कम करना और हेल्दी…

2 hours ago

नए साल पर शेयर बाजार की बंपर ओपनिंग, जानें 2025 में कितने दिन बंद रहेगा मार्केट

अब जब शेयर बाजार सामने आ गया है तो आइए यह भी जान लें कि…

2 hours ago