Kasuti Zindagi Kay 2, 22 may 2019 Full Episode Written Update: कोमोलिका आज बासू बाड़ी में फिर से एंट्री करती है. उसका मकसद किसी भी हालत में अनुराग की फैमली को जेल भेजना हैं लेकिन कैसे उसका दांव पड़ जएगा उल्टा...
Kasuti Zindagi Kay 2, 22 may 2019 full Episode Written Update: अनुराग करेगा प्रेरणा को प्रपोज कोमोलिका को पड़ा जोर का चांटा
Kasuti Zindagi Kay 2, 22 may 2019 Full Episode Written Update: anurag proposed prerna komolika slap by her father
Kasuti Zindagi Kay 2, Kasuti Zindagi Kay 2, 22 may 2019, Kasuti Zindagi Kay 2 written update, Kasuti Zindagi Kay 2 Full Episode, Kasuti Zindagi Kay 2 written update 22 may 2019 2019, Kasuti Zindagi Kay 2 written update full episode today
मोहिनी अनुराग का हाथ पकड़ कर रोती है वो कहती है कि वो उसकी मां है लेकिन वो उसे नही समझ पाई. वो कहती है कि उसने बिना उसकी अनुमती लिये उसकी शादी कोमोलिका के साथ फिक्स कर दी और उसने भी बिना कुछ कहे अपने पिता का मान रखने के लिये उससे शादी करने के लिये हां कर दी। अनुराग उसे समझाता है कि वो अपने को गलत ना समझे क्योंकि कोमोलिका का असली चेहरा तो कोई भी समझ नही पाया था
प्रेरणा के घर में सभी उसे याद करते हैं कि तभी प्रेरणा वहां पहुंच जाती है। घरवालों को वो सारी बात बताती है कि कैसे कोमोलिका का सच पूरी घर के सामने आ चुका है। निवेदिता अपने कमरे में परेशान होती है। अनुपम उससे परेशानी का कारण पूछता है तो वो बताती है कि उसके कारण उसके पिता चल नही पा रहें है क्योंकि कोमोलिका उसी की वजह से घर में आई थी. पर अनुपम उसे समझाता है कि अब जो हुआ सब ठीक हुआ है.
अनुराग अपने कमरे में काफी खुश होता है कि अब प्रेरणा और उसके बीच सब ठीक हो चुका है. वो कहता है कि लेकिन प्रेरणा अपने घर गई है और वो उसका इंतजार करता है कि तभी प्रेरणा आ जाती है अनुराग उसे प्रपोज करने की सोचता है. वो प्रेरणा के पास जाता है अनुपम निवेदिता को बुला लेता है और कहता है कि वो उसे दिखाना चाहता है कि कैसे अनुराग प्रेरणा को प्रपोज कर रहा है.
Kasuti Zindagi Kay 2, 21 may 2019 full Episode Written Update: कोमोलिका पर टूटेगा मोहिनी का गुस्सा
कोमोलिका बासू बाड़ी में आ जाती है. उसे देखकर प्रेरणा और अनुराग हैरान रह जाते हैं. कोमोलिका अपने पिता को लेकर आती है और कहती है कि बासू बाड़ी में सभी उसे परेशान करते हैं. वो मोहिनी पर आरोप लगाती है कि वो उसे काफी टार्चर करती थी. साथ ही प्रेरणा के लिये वो कहती है कि उसने विक्रांत को मारा है. प्रेरणा ये सुनकर गुस्सा हो जाती है वो उसके पिता को बताती है कि कैसे कैसे कोमोलिका ने सबके साथ बुरा किया.
कोमोलिका के पिता वहां पुलिस वालों के साथ आते हैं वो प्रेरणा को कहते हैं कि उन्हे नही पता था कि वो कोमोलिका के घर में रह रही है. वो कहते हैं कि वो उसका रहने का प्रबंध कहीं और करवा देते. जिसके बाद अनुराग को गुस्सा आ जाता है वो कहता है कि वो उसकी बीवी है और वहां रहना उसका हक है. तभी कोमोलिका के पिता पुलिस वाले को कहते हैं कि पूरे घर को अरेस्ट कर ले.
जैसे ही पुलिस वाले वहां उन लोगो को पकड़ने आते हैं अनुराग कोमोलिका के पिता को कहता है कि उसके पास एक फूटेज है जिसमें कोमोलिका प्रेरणा के गले पर चाकू रख कर रह रही है कि वो सभी को मार देगी. वो कहता है कि उसे पता चल गया है कि उनकी कंपनी के साथ किसने स्कैम किया है. अनुराग साफ कहता है कि इन सब के बाद वो अपनी सीट, पावर और बेटी बचा पाएगा की नही.
https://www.youtube.com/watch?v=SOjk-logGG8