Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 22 January 2019Full Episode Written Updates : अनुराग को हो रहा है प्रेरणा से प्यार का एहसास

Kasuti Zindagi Kay 2, 22 January 2019Full Episode Written Updates : अनुराग को हो रहा है प्रेरणा से प्यार का एहसास

Kasuti Zindagi Kay 2, 22 January 2019 Full Episode Written Updates : अनुपम अनुराग को झूठ बोलकर बाहर ले जाता है कि नवीन वापस आ गया है और वो प्रेरणा को नुक्सान पहुंचा सकता है जिसके बाद अनुराग पागलों की तरह नवीन को ढ़ूढ़ता है लेकिन अनुपम उसे समझाता है कि नवीन तो कहीं नही है लेकिन अपनी सगाई प्रेरणा को बचाने के लिये छोड़कर वो ये समझ ले की प्रेरणा उसकी जिंदगी में कितना महत्तव रखती है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 22 January 2019 Full Episode Written Updates : anurag understanding her feelings for prerna
  • January 22, 2019 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 22 January 2019Full Episode Written Updates :

8. अनुराग और मिष्का की सगाई होने वाली है लेकिन ना जाने क्यों ना अनुराग दुखी है वो समझ नही पा रहा है कि उसे खुशी क्यों नही हो रही है . वहीं अनुपम और मोलेय जानते हैं कि अनुराग को प्रेरणा से प्यार है लेकिन वो इस प्यार को दोस्ती का नाम दे रहा है. अनुराग एक तरफ प्रेरणा के टूटे हूक को सील रहा है तो दूसरी तरफ कोमोलिका प्लान बना रही है कि वो अपने ब्लाउज का हूक तो अनुराग से ही ठीक करवाएगी जिसके लिये वो पहुंच जाती है सीधे अनुराग के कमरे में लेकिन अनुराग उसे प्रेरणा के पास भेज देता है कोमोलिका को आश्चर्य होता है कि वहां प्रेरणा कैसे पहुंची. अनुपम अनुराग को बताता है कि उसने नवीन को कहते सुना है कि वो प्रेरणा से बदला लेगा जिसे सुनकर अनुराग को गुस्सा आ जाता है वो वहां से जाता है लेकिन अनुपम उसे कहता है कि वो पहले सगाई कर ले लेकिन अनुराग उसे कहता है कि वो प्रेरणा के साथ हमेशा रहेगा और वो उसे कुछ नही होने देगा. 

8.5 कोमोलिका प्रेरणा को कहती है कि वो उससे बहुत दुखी है वो गाना गाती है कि दिल के अरमां आंसू में बह गए. पूरे ड्रामें के साथ कोमोलिका उसे कहती है कि वो सपने में भी ना सोचे की वो अनुराग को अपनी जिंदगी में पा लेगी. वो उसे बताती है कि वो मिष्का की बहन है जिसे सुन कर प्रेरणा हैरान रह जाती है. दूसरी तरफ पागलों की तरह अनुराग नवीन का नाम लेकर चिल्लाता हैवो कहता है कि वो सोच भी ना ले कि वो प्रेरणा को कुछ कर पाएगा. तभी वहां अनुपम आ जाता है वो उसे कहता है कि नवीन वहां नही है वो कहता है कि नवीन वहां कभी आया ही नही. अनुराग समझ नही पाता है कि वो क्या कह रहा है. अनुपम उसे कहता है कि प्रेरणा उसके जिंदगी में वो लड़की बन गई है जो उसकी फैमली मिष्का और सगाई से भी ज्यादा जरूरी है वो उसे कहता है कि उसे प्रेरणा से प्यार है. अनुपम उसे समझाता है कि वो ये ना सोचे की प्रेरणा को उससे प्यार है कि नही वो कहता है कि वो दोनो दोस्च नही रहे ये बात उसका चेहरा दिल और आंखे कह रही है जिसे चुपचाप अनुराग सुनता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 18 January 2019Full Episode Written Updates : सगाई पार्टी में प्रेरणा के सामने बेबस हुआ अनुराग

8.10 अनुपम अनुराग को समझाने की कोशीश करता है कि हम जिससे प्यार करते हैं हम उसे कभी परेशान नही देख सकते हैं. वो कहता है कि वो उसकी बहन से बहुत प्यार करता है वो कहता है कि वो प्यार को समझ सकता है और इसी पर वो उसे कह सकता है कि वो प्रेरणा से प्यार करने लगा है इतने में अनुराग की मां वहां आ जाती है. अनुराग अनुपम से कहता है कि उसकी मां उस सगाई से खुश है अनुपम उससे पूछता है कि वो क्यों खुश नही है. कोमोलिका प्रेरणा को मारने के लिये हाथ उठाती है लेकिन प्रेरणा उसका हाथ पकड़ लेती है और उसे करारा जवाब देकर वहां से निकल रही होती है कि कोमोलिका उसे रोक लेती है. 

8.15 कोमोलिका प्रेरणा के सामने आ जाती है और उसे कहती है कि वो बहुत बड़ी हारी हुई लड़की है वो कहती है कि उसके पास कुछ नही है ना इज्जत और ना ही अनुराग. प्रेरणा को वो कहती है कि वो क्या सगाई देख लेगी. वो कहती है कि सगाई और फिर शादी अनुराग मिष्का का हो जाएगा. लेकिन प्रेरणा कहती है कि वो अगर मिष्का के साथ खुश है तो वो भी खुश है. वो उसे समझाती है कि वो अनुराग को अच्छे से जानती है और अनुराग ये सब कुछ किसी ना किसी की खुशी के लिये ही कर रहा होगा. कोमोलिका उसकी बात से चिढ़ सी जाती है और उसे ये कहकर वहां से चली जाती है कि वो उसे देख लेगी. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 21 January 2019Full Episode Written Updates : सगाई छोड़ गिरती प्रेरणा को थामा अनुराग

8.20 प्रेरणा अनुराग के कमरे से बाहर आ जाती है वो देखती है कि नीचे अनुराग की सगाई का कार्यक्रम बस शुरू ही होने वाला है. उसे कोमोलिका की बात की याद आ जाती है और वो रोने लगती है जिसे कोमोलिका देख लेती है. वो प्रेरणा को कहती है कि वो जी भर के रो ले. वो कहती है कि मिष्का के साथ उसकी सगाई हो जाने के बाद वैसे भी उसके पास कुछ नही रह जाएगा फिर वो उसी आंसू में डूब कर मर जाएगी. 

8.25 अनुराग मिष्का के सामने आकर खड़ा होता है. तभी वहां अनुपम भी आ जाता है. बाहर उसने अनुराग को प्रेरणा को जो कुछ कहा था उसे एक एक कर सारी बात याद आती है. पंडित मिष्का को अगुंठी पहनाने के लिये हाथ बढ़ाने के लिये कहते हैं लेकिन ना जाने अनुराग क्या सोच रहा होता है. उसकी बहन उसे टोकती है कि वो अंगूठी पहना दे. अनुराग अंगुठी तो निकाल लेता है लेकिन वो समझ नही पा रहा होता है कि वो क्या कर रहा है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 17 January 2019Full Episode Written Updates : मिष्का के साथ तय हुई अनुराग की सगाई 

8.30 एक बार फिर बहन के बाद पंडित भी अनुराग को अंगूठी पहनाने के लिये कहते हैं लेकिन उसकी आंखो के सामने तो शुरू से लेकर अब तक प्रेरणा के साथ बिताए पल फिल्म की तरह घूमते हैं. वो प्रेरणा को सोचता है वहीं प्रेरणा भी रोने लगती है. प्रेरणा आंखों मे आंसू भरकर सिढ़ियों से नीचे उतर रही होती है कि अचानक उसका पैर फिसल जाता है. 

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=mSK_qEItb4A

Tags

Advertisement