नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 21 may 2019 full Episode Written Update:
8. कसौटी जिंदगी की 2 के कल के एपिसोड में आपने देखा की कैसे कोमोलिका एक एक कर अपने सारे गुनाह तोते की तरह खुद ही बोल देती है। आज बासू परिवार कोमोलिका के सामने खड़ा हो जाता है पहले तो कोमोलिका नशे में होने का नाटक करती है लेकिन निवेदिता उसे डांट देती है वहीं मोहिनी कोमोलिका को जोर का थप्पड़ मार देती है। कोमोलिका इससे काफी परेशान हो जाती है वो मोहिनी को कहती है कि उसने उसे मारने की हिम्मत कैसे की वो कहती है कि वो सभी को जेल में डलवा देगी।
8.5 कोमोलिका प्रेरणा पर बरस पड़ती है वो घरवालों को कहती है कि वो प्रेरणा को जान से मार देगी। लेकिन अनुराग कोमोलिका को जोर का थप्पड मार कर उसपर गुस्सा करता है वो कहता है कि वो प्रेरणा को अब कभी कुछ नही कर पाएगी. वो कहता है कि वो मेरी बीवी है. कोमोलिका अनुराग पर चाकू तान देती है वो कहती है कि वो अनुराग से बहुत प्यार करती है. लेकिन अनुराग उसे कहता है कि उसे किसी से प्यार नही करना आता है वो कहता है कि प्यार उसके लिये जिद है वो किसी से प्यार नही कर सकती है.
8.10 कोमोलिका कहती है कि एक एक लड़का उसपर मरता है लेकिन वो उसे क्यों प्यार नही करता है. वो कहती है कि उसने उसे इग्नोर क्यों किया वो कहताी है कि उसे कहती है कि उसने उसके साथ ऐसा क्यों किया. वो कहती है कि वो हमेशा उसके आंखों के सामने रहती थी फिर भी वो उसे प्यार नही किया. उसने उसके प्यार को अनदेखा क्यों किया. अनुराग कहता है कि प्यार ऐसे नही होता है. वो कहता है किवो प्यार को समझ ही नही सकती है.
8.15 अनुराग कोमोलिका को कहता है कि उन लोगो की शादी सिर्फ एक डील थी. वो कहता है कि वो ये डील खत्म करता है. जिसे सुन कर कोमोलिका पागल सी हो जाती है. कोमोलिका प्रेरणा को पकड़ कर उसके गले पर चाकू रख देती. लेकिन अनुराग कोमोलिका का वीडियो बना लेता है लेकिन कतोमोलिका उसे कहती है कि उसके पिता पालिटिशयन है और वो उसे बचा लेगें। कोमोलिका प्रेरणा को अनुराग पर धक्का दे देती है.
8.20 कोमोलिका उन लोगो को कहती है कि वो अभी तो जा रही है लेकिन वो उन लोगो से बदला लेने जरूर वापस आएगी. वो कहती है कि वो जानती है कि वो लोग अब उसकी सच्चाई जान चुके हैं लेकिन वो बी अब किसी को नही छोड़ेगी क्योंकि वो अनुराग से प्यार करती है. कोमोलिका ये सब कहकर वहां से चली जाती है.
8.25 कोमोलिका के जाने के बाद मोहिनी मौलेय से माफी मांगती है. वो कहती है कि वो नही जानती थी कि उसके साथ इतना बुरा हुआ है. वो कहती है कि वो उन सभी से माफी मागना चाहती है. वहीं निवेदिता मोहिनी को कहती है कि वो अब तापूस की संगीत की रस्म और भी धूमधाम से मनाएंगे. कोमोलिका रास्ते में अकेली जा रही होती है और खुद से बात करती है कि वो अब सबको बर्बाद कर देगी.
8.30 संगीत कार्यक्रम शुरू हो जाता है. तापूस के बाद प्रेरणा और अनुराग प्रेरणा के साथ खूब अच्छा डांस करता है. दोनो का रोमांस दिखाया जाता है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…
2 महीने का यह मासूम भीड़-भाड़ में घबरा रहा था। इस कदर पिता की चिता…
केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच केंद्र सरकार…
अगर आप महाकुंभ जाने की सोच रहे है तो वहां के लोकल फूड को चखना…
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…