Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 21 January 2019Full Episode Written Updates : सगाई छोड़ गिरती प्रेरणा को थामा अनुराग

Kasuti Zindagi Kay 2, 21 January 2019Full Episode Written Updates : सगाई छोड़ गिरती प्रेरणा को थामा अनुराग

Kasuti Zindagi Kay 2, 21 January 2019 Full Episode Written Updates : आज अनुराग की सगाई है लेकिन प्रेरणा को देखकर वो खो जाता है. मौलेय अनुराग को समझाने की कोशीश करता है कि उसे किसी और लड़की से प्यार है. लेकिन अनुराग समझ नही पाता है वहीं प्रेरणा के ब्लाउज का हूक टूट जाता है जिसे अनुराग ठीक करता है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 21 January 2019 Full Episode Written Updates : anurag left engagement for prerna
  • January 21, 2019 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 21 January 2019Full Episode Written Updates :

8. शुक्रवार के एपिसोड में अपनी सगाई पार्टी में कोमोलिका को देखकर हैरान सा रह जाता है वो सोचता है कि वो लड़की उसकी पार्टी में क्या कर रही है लेकिन जल्द ही उसे पता चलता है कि वो उस मिष्का की बहन है. वहीं कोमोलिका की नजर सिर्फ अनुराग पर होती है वो उसे अकेले में ले जाकर कहती है कि वो उसकी आधी घरवाली है. वो अनुराग से अकेले में बात कर ही रही होती है कि तभी वहां प्रेरणा अपनी फैमली के साथ आती है प्रेरणा को देखकर अनुराग कोमोलिका के पास से निकल जाता है वो उसे कहता है कि उसके स्पेशल दोस्त आए हैं कोमोलिका देखती है कि वो प्रेरणा के लिये ये बात कह रहा है. अनुराग प्रेरणा की फैमली के पास जाता है और उनका वेलकम करता है जिसे नुष्का देख लेती है. 

8.5 नुश्का कोमोलिका को कहती है कि वो प्रेरणा को देखे की कैसे वो अनुराग को घूर रही है. तभी वहां अनुराग की बहन आ जाती है वो नुष्का को वहां से चलने के लिये कहती है वो उसे सगाई के लिये ले जाती है लेकिन कहती है कि इससे पहले की अनुराग के उपर किसी और का नशा चढ़ जाए उसे सगाई कर लेनी चाहिये. कोमोलिका को उसकी बात अच्छी लगती है वो कहती है कि अनुराग की बहन बिलकुल उसके जैसे ही है. अनुराग की बहन के जाने के बाद नुष्का उसे कहती है कि उसे एक प्लान सुझा है जिससे बाद प्रेरणा अपने घर चली जाएगी. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 17 January 2019Full Episode Written Updates : मिष्का के साथ तय हुई अनुराग की सगाई 

8.10 मिष्का समझ जाती है कोमोलिका उसके कान में एक बात कहती है नुष्का सीधे प्रेरणा के पास जाती है जहां मौलेय पहले ही होती है. वो प्रेरणा से कहती है कि वो उसे अपनी फैमली से मिलवाए. प्रेरणा हैरान सी रह जाती है लेकिन वो उसे सब से मिलवाती तो है लेकिन ये नही कह पाती है कि मिश्का अनुराग की होनेवाली बीवी है जिसे मौलेय नोटिस कर लेता है. वहीं मिश्का चलाकी से प्रेरणा की साड़ी में ड्रिंक गिरा देती है जिसके बाद प्रेरणा को वो घर जाने के लिये कहती है लेकिन प्रेरणा उसे कहती है कि वो साड़ी को साफ कर लेगी. 

8.15 मोलेय अनुराग को बुलाता है और कहता है कि वो उसे अपने उस देस्त के बारे में बताए जिसे उसे एक लड़की हर जगह दिखाई देती थी. वो उसका नाम पूछता है लेकिन अनुराग कहता है कि उसने उस दोस्त से सारी बात कर ली है और ये क्लिय हो गया है की वो उसकी दोस्त भर है लेकिन मोलेय उसे कहता है कि वो उसके दोस्त से फोन कर कहे की उसे उस लड़की से प्यार है वो अनुराग को बताना चाहता है कि वो प्रेरणा से प्यार करता है लेकिन अनुराग उसकी बात नही सुनता है. वो वहां से चला जाता है. 

8.20 अनुराग अपने कमरे में जाता है जहां प्रेरणा पहले से होती है वो उसे वहां देखकर खुश हो जाता है. प्रेरणा उसे कहती है कि वो उसका वाशरूम इस्तेमाल करने आई थी. ऐसे में अनुराग से वो माफी मांग कर निकल रही होती है कि अनुराग उसे रोक लेता है. प्रेरणा समझ जाती है कि अनुराग उसे कुछ कहना चाहता है लेकिन अनुराग उसे कहता है कि वो उसकी दोस्त है और उसे उसे हर बात पर शुक्रिया अदा नही करना चाहिये लेकिन प्रेरणा उसे कहती है कि उसकी अब सगाई हो रही है जिसे सुन दोनो एक दूसरे की नजरों में देखने लगते हैं. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 18 January 2019Full Episode Written Updates : सगाई पार्टी में प्रेरणा के सामने बेबस हुआ अनुराग

8.25 प्रेरणा उसे कहती है कि सगाई के बाद उसकी शादी हो जाएगी जिसके बाद उसे दोस्तों के लिये वक्त नही मिलेगा जिसके बाद अनुराग को एहसास होता है कि वो क्या कर रहा है लेकिन वो प्रेरणा को कहता है कि वो हमेशा उसकी दोस्त रहेगी. प्रेरणा वहां से जाती है लेकिन धक्के से अनुराग के टेबल से उसकी किताब गिर जाती है प्रेरणा उसे उठाती है लेकिन तभी उसके ब्लाउज का हूक पीछे से टूट जाता है. वो दीवार के सहारे खड़ी होकर परेशान सी हो जाती है वो अनुराग को बताती है जिसके बाद अनुराग सुई धागे से उसका ब्लाउज ठीक करता है. वो प्रेरणा को बोलता है कि उसे अच्छा लगता है उसकी मदद करना. 

8.30 कोमोलिका अनुराग को ढ़ूढ़ती है लेकिन उसे वो कहीं नही दिखता है. कोमोलिका मिष्का से पूछती है लेकिन मिष्का को डर है कि कहीं अनुराग और प्रेरणा साथ तो नही है वो उसे प्रेरणा के बारे में पूछती है. कोमोलिका उसे कहती है कि वो किसी कोने में बैठकर रो रही होगी. कोमोलिका जा रही होती है कि अचानक उसके ब्लाउज का भी हूक टूट जाता है वो सोचती है कि वो ये ब्लाउज अनुराग से ठीक करवा लेगी वो वहां जाती है लेकिन उसे अनुराग का कमरा बाहर से बंद दिखाई देता है. 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=zgjMXXuey9g

Tags

Advertisement