मनोरंजन

Kasuti Zindagi Kay 2, 21 Dec 2018 Full Episode Written Updates: प्रेरणा और अनुराग को हो रहा है प्यार का एहसास

नई दिल्ली Kasuti Zindagi Kay 2, 21 Dec 2018 Full Episode Written Updates:

8. प्रेरणा सुबह अनुराग के घर अपनी नौकरी के पहले दिन के लिये निकलती है जहां जाने से पहले उसके पापा उसे समझाते हैं कि उसे अनुराग की मां से ऐसे बात नही करनी चाहिये. वो कहतें हैं कि उनके घर का संस्कार ऐसे हैं कि अगर बड़े गलत भी बोल रहें हो तो उन्हे बीच में नही बोलना चाहिये. प्रेरणा को वो समझाते हैं कि उसे उनसे अच्छे से बात करनी चाहिये. प्रेरणा उनकी बात सुन कर वहां से निकल जाती है. वो सोचती है कि क्या शिवानी ने उसे जो कहा था वो सही है क्या सच में अनुराग उसके लिये फिलिंग रखता है. वो ये सब सोचती हुई अनुराग के घर जाती है. 

8.5 अनुराग के पापा के पास जाकर वो खड़ी हो जाती है वो उसे काम देते हैं और उसे उनके कमरे से फाइल लेने के लिये भेज देते हैं. जहां वो जाती है तो रास्ते में अनुराग का कमरा पड़ता है वो सिड से बात कर रहा होता है कि उसे प्रेरणा से प्यार नही है सिड उसे बार बार कहता है कि अब प्रेरणा की जिंदगी से नवीन भी जा चुका है ऐसे में उसे अपनी फिलिंग उसे बता देना चाहिये प्रेरणा सारी बात सुन रही होती है लेकिन अनुराग प्रेरणा के लिये कहता है कि वो सेंसेबल लड़की नही है वो कहता है कि प्रेरणा उसके टाइप की भी नही है जिसे सुन प्रेरणा का मन खराब सा हो जाता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 20 Dec 2018 Full Episode Written Updates: किसको खटक रहा है अनुराग और प्रेरणा का मिलना 

8.10 अचानक हवा से अनुराग के कमरे की खिड़की खुल जाती है जहां वो देखता है कि प्रेरणा खड़ी है वो कहता है कि वो प्रेरणा को बेस्ट ऑफ लक कह कर आ रहा है सिड कहता है कि अनुराग जो कुछ भी कह लेकिन ये साफ दिख रहा है कि वो उससे प्यार करता है. अनुराग प्रेरणा के पास जाता है लेकिन वो वहां से निलक जाती है. अनुराग को समझ नही आता है कि प्रेरणा को अचानक क्या हो गया. वो उसके कमरे में जाता है और उसे बेस्ट ऑफ लक कहता है कि लेकिन प्रेरणा गुस्से में उसे कहती है कि वो तो सेंसिबल है ही नही वो कहती है कि वो किसी और के सामने वो उसकी बुराई कर रहा था. अनुराग उसे समझाने की कोशीश करता है कि वो उसका बेस्ट फ्रैंड हैं. लेकिन प्रेरणा नही मानता है. वो कहता है कि उसने उसके लिये इतना सब किया और वो उसी से नखरे दिखा रही है. 

8.15 प्रेरणा उसे दूर रहने के लिये कहती है कि और नीचे चली जाती है जहां उसे काका कहते हैं कि शाम की पार्टी का उसे सारा इंतजाम करना है वो कहते हैं कि वो घर जाए और शाम को आए. प्रेरणा उपर देखती है जहां अनुराग उसे देख रहा होता है. वो सोचती है कि उसे अनुराग से ऐसे बात नही करनी चाहिये थी वो उसकी तरफ देखती है लेकिन वो वहां से चला जाता है. कमरे में सिड उसे चिढ़ाता है कि उसके पहले प्यार की पहली लड़ाई है. लेकिन वो उसपर भी गुस्सा हो जाता है और उसे कमरे से निकाल देता है वो समझ नही पाता है कि प्रेरणा ने उसे ऐसा क्यों कहां. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 19 Dec 2018 Full Episode Written Updates: अनुराग के गले पर नवीन ने रखा चाकू  

9.20 प्रेरणा घर आती है जहां घरवाले उसे इतनी जल्दी देख कर हैरान हो जाते हैं. प्रेरणा का मूड खराब होता है वो घर का समान यहां वहां फेंकती है वो कमरे में आकर शिवानी को डांटती है और अनुराग की सारी बात बताती है. शिवानी उसे समझाती है कि उसे अनुराग से अपनी फिलिंग शेयर कर लेनी चाहिये. वो कहती है कि अनुराग ने उसके लिये बहुत कुछ किया है. उसकी बात प्रेरणा को ठीक लगती है वो कहती है कि क्या वो अनुराग को ये बता दे कि उसे अनुराग से प्यार है प्रेरणा की बात शिवानी सुन लेती है और उसे गले लगा लेती है दोनो खुशी से नाचने लगते हैं. 

9.25 प्रेरणा को अनुराग फोन करता है वो उसे कहता है कि चाह कर भी वो उसे भुला नही पा रहा है. वो कहता है कि उसने उसके साथ जो कुछ किया वो उसे बिलकुल अच्छा नही लगा. वो कहता है कि उसने उसका सारा मुड खराब कर दिया है. वो कहता है कि वो उसे कभी माफ नही करेगा. प्रेरणा ये सुन कर चुप रहती है अनुराग के फोन काटने के बाद वो फिर नाचने लगती है वो शिवानी को कहती है कि अनुराग ने भले उसे ये बात गुस्से में कहीं लेकिन उसे बहुत अच्छा लगा. 

9.30 अनुराग का घर में मूड ऑफ रहता है उसकी मां उसके पास आती है और घर के डेकोरेशन को देखने की बात कहती है वो उसे समझाती है कि वो उससे बहुत प्यार करती है. मां के जाने के बाद अनुराग डेकोरेशन करने वाले लोगो से काफी लड़ता है. तभी वहां उसके जीजाजी आ जाते हैं और कहते हैं कि उसे क्या हो गया हो वो ऐसा तो नही था. वो कहते हैं कि क्या उसका प्रेरणा से झगड़ा हो गया है. जिसे सुन अनुराग भी हैरान रह जाता है.  

Aanchal Pandey

Recent Posts

MT Vasudevan: मलयालम सिनेमा के दिग्गज लेखक एमटी वासुदेवन नायर का निधन

तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…

7 hours ago

क्रिसमस से तौबा करें मुसलमान! मौलाना बोले- चर्च जाना नाजायज मिलेगी सबको सजा

वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…

7 hours ago

कछुए की चाल सी महाकुंभ की तैयारी..,अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…

7 hours ago

महाकुंभ से योगी का बड़ा ऐलान–अब बचेगा नहीं आतंकी पन्नू, हिंदुओं को मिटाने की दी थी धमकी

रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…

7 hours ago

कुछ दिनों पहले तक गठबंधन में रही कांग्रेस अब AAP से आर-पार के मूड में क्यों? जानें अंदर की बात

माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…

8 hours ago

5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को मिलेगा मौका, जानें कितने बार दे सकेंगे एग्जाम

शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…

8 hours ago