Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 20 Dec 2018 Full Episode Written Updates: किसको खटक रहा है अनुराग और प्रेरणा का मिलना 

Kasuti Zindagi Kay 2, 20 Dec 2018 Full Episode Written Updates: किसको खटक रहा है अनुराग और प्रेरणा का मिलना 

Kasuti Zindagi Kay 2, 20 Dec 2018 Full Episode Written Updates: कसौटी जिंदगी की नवीन से भले ही प्रेरणा का पीछा छूट गया लेकिन अनुराग की मां और बहन प्रेरणा की अब भी दुश्मन बनी है. अनुराग का पिता प्रेरणा को मोटी सैलरी की जॉब देता है जिससे वो अब अपने पिता का कर्ज खत्म कर पाएगी. वहीं प्रेरणा और अनुराग के बीच दिखा प्यार भरा पल

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 20 Dec 2018 Full Episode Written Updates: who don't like meeting og anurag and prerna  
  • December 20, 2018 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 20 Dec 2018 Full Episode Written Updates: कसौटी जिंदगी की अनुराग की मां से प्रेरणा लड़ती है क्योंकि वो उसकी मां पर ढ़ेर सारे इल्जाम लगा रही थी. वो प्रेरणा से कहती है कि उसे भी जेल में होना चाहिये. वो लोग आपस में लड़ रहे होते हैं कि अचानक वहां पुलिस आ जाती है अनुराग की मां उन्हे बताती है की नवीन माधुरी के साथ भाग गया है. वो पुलिस वालों को कहती है कि वो जाकर उन लोगो को ढ़ूढ़े. घर के सारे सदस्य आ जाते हैं अनुराग का पिता प्रेरणा से कहता है कि उसने उससे क्यों नही बताया प्रेरणा बताती है कि उसने कई बार बताने की कोशीश की. अनुराग का पिता प्रेरणा को जॉब ऑफर करता है और कहता है कि उस पैसे से वो अपने पिता का कर्जा उतार दे.

8.5 अनुराग का पिता अपनी पत्नी पर गुस्सा होता है वो कहता है कि उसके और प्रेरणा के पिता के बीच पैसों का जो भी लेन देन हुआ है वो उनके बीच की बात है वो कहता है इस बारे में बाद में बात करेगा. अनुराग के पिता प्रेरणा को मोटी सैलरी ऑफर करता है जिसे सुन सबको अच्छा लगाता है. अनुराग के घरवालें प्रेरणा लोगो को छोड़ने घर आते हैं जहां प्रेरणा उन लोगो के लिये चाय बनाने जाती है.

8.10 कसौटी जिंदगी की शिवानी प्रेरणा को कहती है कि वो अनुराग को सॉरी बोले और शुक्रिया भी. कसौटी जिंदगी की अनुराग प्रेरणा के साथ किचन में जाता हैं दोनो के बीच बड़े ही रोमांटिक सीन होते हैं जहां दिखता है कि कैसे प्रेरणा के मन की बात अनुराग बिना सुने समझ लेता है. शिवानी देखती है कि कैसे दोनो साथ में खुश है.

8.15 कसौटी जिंदगी की अनुराग की बहन उसकी मां को कहती है कि प्रेरणा की शादी टूटनी नही चाहिये थी. वो कहती है कि अनुराग को कुछ होता तो प्रेरणा को कोई फर्क नही पड़ता. वो कहती है कि अनुराग उसकी ओर खिंच रहा है प्रेरणा उसे उन लोगो से दूर कर रही है.वो कहती है कि प्रेरणा ने अपना खेल खेल लिया है लेकिन अब वो अपने बेटे को प्रेरणा से बचा ले.

https://www.youtube.com/watch?v=kA7BTvFcUG0&t=6s

8.20 कसौटी जिंदगी की अनुराग की दीदी जीजा अपनी शादी की सालगिराह सेलिब्रेट करने वाले होते हैं. उसका जीजी दीदी को कमरे में मनाने की कोशीश करता है क्योंकि वो जानती है कि प्रेरणा की शादी टूटने के पीछे उसका भी हाथ है. लेकिन जीजा के मनाने पर वो मान जाती है.

8.25 शिवानी प्रेरणा को चिढ़ाने के लिये कहती है कि अनुराग उसके यानि शिवानी के लिये प्यार वाली फिलिंग रखता है इसलिये उसने प्रेरणा को बचाया है.प्रेरणा को उसकी बात ठीक नही लगती है वो कहती है उसने जो भी किया उसके लिये किया है. जिसे सुन शिवानी हंसने लगती है और कहती है कि अच्छा हुआ वो समझ गई की अनुराग उसके लिये फिलिंग रखता है.

8.30 अनुराग और प्रेरणा दोनो अपने घर में एक दूसरे के बारे में सोचते हैं वो दोनो याद करते हैं कि कैसे कैसे मौकों पर वो दोनो करीब आए और एक दूसरे के साथ खड़े हुए. एक तरफ अनुराग प्रेरणा और नवीन का शादी का कार्ड फाड़ता है तो दूसरी तरफ प्रेरणा उसके दिए तौहफों को चूमती है तो क्या प्रेरणा और अनुराग मानेंगे की उन दोनो के बीच प्यार है.

Kasuti Zindagi Kay 2, 18 Dec 2018 Full Episode Written Updates: प्रेरणा को पाने के लिये नवीन ने फेंका नया पासा   

Kasuti Zindagi Kay 2, 19 Dec 2018 Full Episode Written Updates: अनुराग के गले पर नवीन ने रखा चाकू  

Tags

Advertisement