Kasuti Zindagi Kay 2, 2 January 2019 Full Episode Written Updates: शिवानी अस्पताल में किसी से संभलती नही है जिसके लिये प्रेरणा को पुलिस स्टेशन से अस्पताल जाना पड़ता है. रास्ते में उसकी टक्कर कोमोलिका से हो जाती है लेकिन दोनो ही एक दूसरे को पहचान नही पाती है.
नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 2 January 2019Full Episode Written Updates:
8.अनुराग की मां को याद आता है कि कैसे उसकी बेटी ने उसे समझाया था कि भले ही आज अनुराग को प्रेरणा से प्यार नही है लेकिन प्रेरणा उसे अपनी बेचारी वाला चेहरा दिखा कर उसे अपने जाल में फंसा सकती है. वो सोचती है कि कहीं वो प्रेरणा को हल्के में ले रही हो और सच में प्रेरणा अनुराग को उससे दूर कर दे. वहीं पुलिस स्टेशन में प्रेरणा के पास पंकज का फोन आता है और वो कहता है कि शिवानी को संभालना बहुत मुश्किल हो रहा है वो कहता है कि शिवानी अपने को माफ नही कर पा रही है वो कह रही है कि अब वो समाज को क्या मुंह दिखाएगी वो रो रही है और अब उसे कोई संभाल नही पा रहा है. प्रेरणा अनुराग से कहती है कि उसे अस्पताल जाना जरूरी हो गया है वो कहती है कि शिवानी को संभालने के लिये उसे वहां होना जरूरी है. अनुराग उसे कहता है कि वो एफआईआर की कॉपी लेकर आए तब तक वो कार निकाल रहा है.
8.5अनुराग कार निकालने जाता है लेकिन रास्ते में उससे कोमोलिका टकरा जाती है. वो कोमोलिका को देख नही पाता है लेकिन वहां खड़ा एक लड़का उसे कहता है कि वो बहुत ही खूबसूरत लड़की थी लेकिन अनुराग उसकी बात पर ध्यान नही देता है. प्रेरणा एफआईआर की कॉपी लेने प्रेरणा पुलिस वाले के पास जाती है जहां पुलिस वाला उससे कहता है कि क्या वो जानती है कि रौनित किसका बेटा है लेकिन प्रेरणा कहती है कि उसे इंसाफ से मतलब है उसे फर्क नही पड़ता है कि वो किसका बेटा है. प्रेरणा कॉपी लेकर निकल रही होती है कि उसकी टक्कर भी कोमोलिका से पुलिस स्टेशन में होती है जहां वो अपने भाई को छुड़वाने के लिये आई होती है. प्रेरणा को देखकर कोमोलिका हैरान हो जाती है वो कहती है कल वो उसे रात में रोते हुए मिली थी और आज पुलिस स्टेशन में प्रेरणा उसे कहती है कि उसके किसी अपने की चोट से वो दुखी है कोमोलिका उससे फिर मिलने की बात कहकर अलग हो जाती है.
8.10 अस्पताल में सभी शिवानी को समझाने की कोशीश कर रहे होते हैं लेकिन शिवानी रोती ही रहती है जिसके बाद अनुराग उसे समझाता है कि लोग कहेंगे ही क्योंकि जो उसने किया है उसके लिये लोग उसे ताना जरूर देंगे लेकिन क्या वो उन लोगो के लिये अपने आसपास खड़े उन लोगो को छोड़ देगी जो उससे इतना प्यार करते हैं वो कहते है कि जिन लोगो के ताने उसकी जिंदगी में कोई मायने ही नही रखते हैं उन लोगो के लिये वो क्यों रो रही है और चिंता कर रही है.
Kasuti Zindagi Kay 2, 1 January 2019Full Episode Written Updates: प्रेरणा और कोमोलिका की तकरार
8.15 अनुराग की बात शिवानी को समझ में आ जाती है वो घरवालों के गले लग कर चुप हो जाती है जिससे प्रेरणा अनुराग की ओर एक बार फिर से प्यार से देखती है. अनुराग भी प्रेरणा की तरफ देखकर मुस्कुराता है. वहीं पुलिस स्टेशन में कौमोलिका के पिता जाते हैं जहां मीडिया वाले उससे पॉलिकल प्रश्न करते हैं वो पुलिस स्टेशन में जैसे ही घूसता है लोग उसे प्रेरणा शर्मा के बारे में बताते हैं. वो कहता है कि उसे प्रेरणा के बारे में सारी खबर चाहिये. पुलिस वालों को वो अपने बेटे को छोड़ने के लिये कहता है लेकिन पुलिस वाला उसे समझाता है कि अगर मीडिया को उनके बेटे के बारे में पता चलेगा तो उनका पॉलिकल करियर खराब हो सकता है.
8.20 कौमोलिका भी अपने पिता को समझाती है कि कोलकोता में चुनाव आने वाले हैं ऐसे में अगर रौनित की खबर मीडिया में आ गई तो महिलाओं के वोट उन लोगो को नही मिलेंगे. कोमोलिका के पिता उसे कहते हैं कि वो अब रौनित का केस देखे. वो कहती है कि वो अपने भाई को जेल से निकाल लेगी साथ ही किसी को कुछ नही पता चलेगा.
8.25 शिवानी घर आ जाती है जहां वो प्रेरणा से रौनित की फिक्र होने की बात कहती है जिससे वो दुखी हो जाती है प्रेरणा शिवानी को कहती है कि रौनित के कारण वो लोग उसे खोने वाले थे और आज उसे उस लड़के की फिक्र है वहीं शिवानी प्रेरणा से सवाल करती है कि क्या उसने अनुराग से अपने दिल की बात कर ली है.
8.30 प्रेरणा शिवानी की बात सुन कर रोने लगती है शिवानी को लगता है कि प्रेरणा उसके लिये रो रही है क्योंकि शिवानी का प्यार अधूरा रह गया है. वो प्रेरणा को कहती है कि रौनित शादी के नाम पर हमेशा उसे टालता था उसे अपने मां पापा से भी नही मिलवाता है उसे समझ लेना चाहिये था लेकिन वो नही समझी.
https://www.youtube.com/watch?v=pGss-Z1r-Do