Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 19 june 2019 full Episode Written Update: प्रेरणा अनुराग की शादी तोड़ने के लिये मोहिनी ने चली ये चाल

Kasuti Zindagi Kay 2, 19 june 2019 full Episode Written Update: प्रेरणा अनुराग की शादी तोड़ने के लिये मोहिनी ने चली ये चाल

Kasuti Zindagi Kay 2, 19  june 2019 Full Episode Written Update: मोहिनी मंहगे गिफ्ट देकर वीना का अपमान करती है जिसके बाद दोनो के बीच झगड़ा हो जाता है. वहीं मिस्टर बजाज अनुराग की कंपनी को बर्बाद करने के लिये एक और चाल चलता है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 19  june 2019 Full Episode Written Update: mohini played this game to break anurag prerna marriage 
  • June 19, 2019 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 19 june 2019 full Episode Written Update: 

8 कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में अनुराग प्रेरणा का रोमांस दिखाया जाता है. बारिश में प्रेरणा और अनुराग ऑफिस की खिड़की बंद करने की कोशीश करते हैं लेकिन अनुराग उसे प्यार करने की कोशीश करता है. पर प्रेरणा उसे कहती है की वो उसे शादी के बाद ही छू सकता है लेकिन अनुराग कहता है कि उन लोगो की शादी तो हो चुकी है. अनुराग के घर में गिफ्ट देने की रस्म होती है जहां मोहिनी दिखाने के लिये बहुत मंहगे गिफ्ट खरीद कर रखती है. अनुराग को वो बताती है कि लड़के की मां और लड़की की मां के बीच तौहफे अदला बदला होती है. प्रेरणा का वीना के पास फोन आता है कि वो समय पर सारी रस्मों को पूरा कर ले क्योंकि उन लोगो को आने में देर होगी. 

8.5 वीना परिवार के साथ प्रेरणा के घर आती है. उन लोगो के पास भी तोहफे होते हैं. लेकिन जब मोहिनी वीना को तौहफा देती है तो काफी मंहगे होते हैं मोहिनी की सारी सहेलिया वहां खड़ी होकर उसके तौहफे की कीमत पूछती है. सहेलियों को जब मोहिनी तोहफों की कीमत बताती है तो वीना उसे लेने से मना कर देती है. लेकिन सभी के समझाने से वो तोहफे ले लेती है. वीना जब मोहिनी को गिफ्ट देती है तो मोहिनी की सहेलिया हंसने लगती है लेकिन मोहिनी उन्हे चुप कराने के बजाए ये कहती है कि वीना लोग मीडिल क्लास है. 

Kasautii Zindagii Kay 2 18 june 2019 full Episode Written Update: मोहिनी का दोगुला चेहरा लेकिन प्रेरणा देगी अनुराग का साथ    

8.10 वीना को गुस्सा आ जाता है वो मोहिनी को कहती है कि वो प्रेरणा से बहुत प्यार करती है और उसके लिये अपना घर भी बेच सकती है जो बात उसकी बहु को अच्छी नही लगती है. प्रेरणा की भाभी उसके भाई को अकेले में ले जाती है और कहती है कि घर उनके पिता का है और उसमें बेटों का हक है. भाभी उसके भाई को कहती है कि वो मां से हिस्से की बात करे वो लोग अलग रहा करेगे जो शिवानी सुन लेती है. 

8.15 शिवानी प्रेरणा को फोन कर घर में हो रही लड़ाई के बारे में बताती है जिसके बाद वो कहती है कि वो आ रही है. प्रेरणा निकल रही होती है तो अनुराग भी उसके साथ जाता है. मोहिनी वीना को कहती है कि वो उसके साथ अकेले में बात करना चाहती है. अनुपम को डर लगता है कि उसकी सास के दिमाग में जरूर कोई प्लान चल रहा है वो कहता है कि बस जल्दी से दोनो की शादी हो जाए. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 17 june 2019 full Episode Written Update: मिस्टर बजाज ने किया अनुराग को परेशान

8.20 प्रेरणा और अनुराग आते है जहां शिवानी उन लोगो को बताने की कोशीश करती है कि अंदर क्या हुआ था कि तभी वो दोनो किसी बात पर लड़ने लगते हैं लेकिन शिवानी के कहने पर वो लोग मान जाते हैं और एक दूसरे से माफी मांग लेते हैं. 

8.25 अनुराग के पास उसके मैनेजर का फोन आता है और वो उसे बताता है कि उन लोगो के मेडिकल फैक्ट्री में बजाज ने ही रेड़ मरवाई थी. अनुराग कहता है कि वो जानता था कि वही होगा. अनुराग प्रेरणा और शिवानी से कहता है कि उसे जाना होगा लेकिन प्रेरणा उसे कहती है कि मिस्टर बजाज के कारण कुछ हुआ है क्या लेकिन अनुराग मना कर देता है और कोई बहाना बना वहां से चला जाता है. 

8.30 वीना को मोहिनी कमरे में ले जाकर कहती है कि जिस घर को वो उसे देने की बात कर रही है वो पहले ही अनुराग ने कोमोलिका को पूरी कीमत चुका कर उसे दिया है. वो वीना को कहती है कि जब प्रेरणा उस घर की बहु बन जाएगी तो घर की सारी मंहगी चीजे चुरा कर अपने मायके वालों को देगी जिसे सुन प्रेरणा की मां को गुस्सा आ जाता है.

 

https://www.youtube.com/watch?v=da7oxcQ4pdk

Tags

Advertisement