Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 19 Dec 2018 Full Episode Written Updates: अनुराग के गले पर नवीन ने रखा चाकू  

Kasuti Zindagi Kay 2, 19 Dec 2018 Full Episode Written Updates: अनुराग के गले पर नवीन ने रखा चाकू  

Kasuti Zindagi Kay 2, 19 Dec 2018 Full Episode Written Updates: नवीन अपना असली चेहरा सबके सामने आने के बाद परेशान हो जाता है. गुस्से में वो पास रखा चाकू उठा कर अनुराग के गले पर रख देता है और एक एक कर सारे जुर्मा कबूल करता है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 19 Dec 2018 Full Episode Written Updates: naveen keep knife on anuraag neck      
  • December 19, 2018 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली : Kasuti Zindagi Kay 2, 19 Dec 2018 Full Episode Written Updates:

8. प्रेरणा की मां नवीन का सच जानकर परेशान हो जाती है वो पहले तो अनुराग का शुक्रिया अदा करती है फिर उससे जानने की कोशीश करती है कि आखिर जब पूरा घर इस शादी के लिये राजी नही था तो फिर क्यों प्रेरणा नवीन से शादी करना चाहती थी. अनुराग उनसे कुछ कहता उससे पहले ही प्रेरणा वहां आ जाती है.प्रेरणा को देखकर अनुराग कहता है कि उसके बहुत कम दोस्त है और वो जब भी कोई दोस्ती करता है तो पूरी तरह निभाता है वो कहता है कि जब उसे नवीन के इरादों के बारे में पता लगा तो वो किसी भी हालत में प्रेरणा की शादी नवीन से नही होने देना चाहता था. वो कहता है कि

8.5 प्रेरणा को घर खाली करने का नोटिस मिला था वो नोटिस उसी के हाथ लगा था. वो कहता है कि पंद्रह लाख रूपये की इंतजाम के लिये उसने नवीन से शादी करने के लिये माना था. वो कहता है कि वो नवीन के साथ खुश नही थी. वो कहता है कि वो अपने परिवार के सर पर छत रखना चाहती थी इसलिये वो इस बेमेल शादी के लिये मान गई थी. प्रेरणा के मां पापा को वो सारे पल याद आते है जब वो लोग प्रेरणा को गलत समझ रहे थे कि वो सिर्फ पैसों के लिये नवीन से शादी कर रही है. अनुराग अपनी मां के पास जाकर भी कहता है कि उन्होने भी जो कुछ किया वो प्यार के खातिर किया. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 18 Dec 2018 Full Episode Written Updates: प्रेरणा को पाने के लिये नवीन ने फेंका नया पासा   

8.15 प्रेरणा की मां को शिवानी सारी बात बताती है कि कैसे उसे हल्दी वाले दिन सारी बात पता चली थी लेकिन प्रेरणा ने उसे कसम दिया था कि वो कुछ नही कहेगी. प्रेरणा का पिता नवीन को कहता है कि वो उसे पुलिस के हवाले करेगा. क्योंकि उस जैसे इंसान को हाथ भी नही लगाना चाहता है वो कहता है कि आगे से वो उसके घर की ओर आंख भी ना उठा कर देखे. प्रेरणा का पिता नवीन के गाल पर जोर का चांटा लगाता है. नवीन फलों के टोकरी के पास खड़ा होता है जहां चाकू रखा होता है. अनुराग नवीन के पास जाता है और कहता है कि उसने पुलिस को बुला लिया है. पर अचानक नवीन चाकू अनुराग के गले पर रख देता है और एक एक कर अपने सारे जुल्म कबूल करता है. 

8.20 प्रेरणा नवीन के मुंह से या सारी बात सुन कर गुस्सा हो जाती है वो कहती है कि उसे किसने हक दिया लड़कियों की जिंदगी खराब करने का. वो नवीन को जोर का थप्पड़ लगाती है. वो कहती है कि उसने लड़कियों को बेचने की हिम्मत कैसे की. तभी अनुराग की मां वहां आ जाती है वो भी नवीन को मारती है और कहती है कि उसने उसके बेटे के गले पर चाकू रखा और उसे जान से भी मारने की कोशीश की. वो कहती है कि उसने उस पर बहुत भरोसा किया था.

Kasuti Zindagi Kay 2, 17 Dec 2018 Full Episode Written Updates: नवीन के सच के बाद क्या होगा प्रेरणा का 

8.25 अनुराग की मां नवीन पर बरस ही रही होती है कि अचानक वहां माधुरी आ जाती है और वो पास रखा चाकू उठा लेती है. वो नवीन की ढ़ाल बन जाती है और घरवालों को कहती है कि नवीन उसके पति है उसने उन लोगो का साथ सिर्फ इसलिये दिया क्योंकि वो उसे किसी और के साथ नही देख सकती थी. वो नवीन को लेकर वहां से भाग निकलती है. नवीन को लेकर वो भाग निकलती है और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर देती है. घरवाले जब तक दरवाजा तोड़ कर बाहर निकलते लेकिन तब तक नवीन भाग चुका होता है. 

8.30 घर के अंदर प्रेरणा की मां और अनुराग की मां के बीच लड़ाई होती है. वो अनुराग की मां को कहती है कि ये जानते हुए भी नवीन कैसा आदमी है उसने उसका रिश्ता प्रेरणा से करवाया वो कहती है कि और जब वो लोग उस रिश्ते के लिये नही माने तो उसने उनका घर खाली करने की नोटिस भेज दी. अनुराग की मां भी उन्हे कहती है कि वो नवीन को बचपन से जानती है लेकिन अब हुए बदलाव को वो नही जानती थी नही तो वो प्रेरणा का रिश्ता उससे नही करवाती. 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=kA7BTvFcUG0&t=6s

 

 

Tags

Advertisement