नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 18 Dec 2018 Full Episode Written Updates:
8. अनुराग घरवालों को सारी बात बताता है वो कहता है कि कैसे उसने प्रेरणा को नवीन से शादी ना करने के लिये मना रहा था लेकिन वो नही मानी कैसे उसने प्रेरणा को बेहोश कर कमरे से निकल रहा था की उसे माधुरी भागती हुई दिखी थी. वो देखता है कि माधुरी कमरे में जाकर जोर जोर से रो रही थी. पहले तो वो ये नही मान रही थी की उसका पति नवीन ही है और वो उसकी शादी से परेशान है लेकिन उसे समझाने से वो मान गई कि वो लोग मिल कर दोनो की जिंदगी बचा सकते हैं. वो माधुरी से कहता है कि वो प्रेरणा के लिये तो नही लेकिन अपने रिश्ते के लिये ये शादी रोकना चाहता है. वो माधुरी को कहता है कि प्रेरणा अभी सो रही है थोड़ी देर नही उठेगी.
8.5 नवीन ये सब सुनकर पागलों की तरह चिल्लाने लगता है वो कहता है कि माधुरी झूठ बोल रही है लेकिन काका उसे कहते हैं कि वो अकेला सच्चा कैसे हो सकता है. अनुराग ने नवीन को माधुरी के गले में मंगलसूत्र डालते देखा था वो कहते हैं कि कोई भी देवर अपनी भाभी के गले में मंगलसूत्र नही डाल सकता है. नवीन सोचता है कि वो प्रेरणा को लेकर वहां से भाग जाएगा. वो सोचता है कि प्रेरणा वहां नही है और उसने वैसे भी कुछ नही सुना है.प्रेरणा के पिता अनुराग का शुक्रिया अदा करते हैं. वो कहते हैं कि नवीन उसकी बेटी क्या किसी भी लड़की के लिये काबिल नही है. वो कहते हैं कि प्रेरणा को भी वहां बुलाए उसे भी पता होना चाहिये की वो किस आदमी से शादी करने जा रही थी.
9.10 प्रेरणा को होश आ जाता है वो किसी भी तरह कमरे से बाहर निकलने की कोशीश करती है लेकिन नकामयाब होती है. वो सोचती है कि वो क्या करे जिससे वो नीचे जाकर शादी कर पाए. प्रेरणा अपना फोन ढ़ूढ़ती है और अपनी बहन को फोन कर बुलाती है. अनुराग शिवानी को कहता है कि वो ्प्रेरणा को लेकर नीचे आ जाए. शिवानी उसके कमरे में जाती है और उसे खिड़की में बुलाती है. प्रेरणा शिवानी को पहले तो डांटती है कि उसने अनुराग को कर्जे का सच क्यों बताया क्योंकि वो तो उसकी बहन है अरेंलेकिन शिवानी उसे बताती है कि कैसे नवीन की शादी माधुरी से हो चुकी है.
9.15 प्रेरणा शिवानी की बात पर हंसती है वो कहती है कि ऐसा अनुराग को लगता है कि माधुरी नवीन की बीवी है लेकिन शक के आधार पर वो ये शादी कैसे रोक सकता है वो शिवानी को दरवाजा खोलने कहती है कि वो कहती है कि वो दुल्हन है और नीचे सब उसका इंतजार कर रहें हैं लेकिन शिवानी उसे बताती है कि नीचे कोई उसका इंतजार नही कर रहा है. वो कहती है कि जब अनुराग ने उसे बेहोश किया था उसके बाद उसने उसे फोन कर कमरे में बुलाया था जहां उसने उसे बताया कि कैसे माधुरी अब प्रेरणा की जगह लेगी.
9.20 प्रेरणा को शिवानी की बात समझ नही आती है कि ऐसा कैसे संभव हुआ. वो बताती है कि माधुरी ने उन लोगो को बताया की वो ही नवीन की बीवी है. अनुराग ने उन लोगो को प्रेरणा जैसा लंहगा लाने के लिये अपनी मां के कमरे में भेजा जहां से वो लोग उस लंहगे का सैंपल लेकर माधुरी को तैयार किया. और उसे लेकर नवीन के पास बैठा दिया.और इस तरह उसकी शादी नवीन से हो गई.
9.25 अनुराग घरवालों को बताता है कि नवीन का काम भोली भाली लड़कियों को फंसा कर उनसे शादी कर उन लोगो को विदेशों में लेजाकर बेचने का है. वो कहता है कि नवीन जैसे लोगो के लिये लड़कियों की कोई इज्जत नही है. वो घरवालों को दिखाता है कि कैसे प्रदीप के नाम से पहले भी नवीन फर्जी शादी कर चुका है और अपनी दुल्हानों को विदेशों में बेच चुका है.
9.30 अनुराग एक एक बहुत से गवाह भी पेश करता है जो बताते है की नवीन की क्या हकीकत है. लेकिन फिर नवीन इतना बौखला जाता है कि वो एक ऐसा कदम उठा लेता है जिसके बाद घरवालों का नवीन पर से पूरा विश्वास हट जाता है.
केरल के वायनाड जिले में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और उनके बेटे ने एक…
बांग्लादेश का अचानक पाकिस्तान प्रेम किसी को भी पच नहीं रहा है। मोहम्मद यूनुस के…
भगवा पार्टी में संगठन चुनाव चल रहा है और नीचे से ऊपर तक तब्दीली हो…
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक, दोनों ही नेता भारत रत्न…
कोटा से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। एक सरकारी अधिकारी पति ने रिटायरमेंट से…
कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय…