Kasuti Zindagi Kay 2, 17 may 2019Full Episode Written Update: मौलेय से प्रेरणा विक्रांत के बारे में सारी बात बता देती है। जिससे मौलेय की तबियत खराब हो जाती है लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है कि...
नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 17 may 2019full Episode Written Updat
8 कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में प्रेरणा विक्रांत को अस्पताल में लेटा देखकर काफी रोती है.अनुराग उसे हौसला देता है. प्रेरणा कहती है कि विक्रांत उन लोगो के पास कुछ बताने आ रहा था लेकिन किसी ने उसका एक्सिडेंट कर दिया। अनुराग उसे समझाता है कि सच्चाई को रोका नही जा सकता है.
8.5 मौलेय के पास प्रेरणा जाती है उन्हे खाना खिलाते वक्त वो उन्हे विक्रांत के बारे में बताती है. प्रेरणा कहती है किवो जानती है कि वो कोमोलिका को उनकी बहु के रूप में देखना चाहते थे लेकिन कोमोलिका अच्छी लड़की नही है. जिसे सुन मौलेय मन में ये कहता है कि वो कोमोलिका को नही बल्कि प्रेरणा को अपनी बहु के रूप में देखना चाहता था. वो ये भी सोचता है कि कहीं कोमोलिका प्रेरणा को भी नुक्सान ना पहुंचा दे.
8.10 मौलेय का ये सोचकर ही बुरा हाल हो जाता है. प्रेरणा उन्हे उस हालात में देखकर परेशान हो जाती है. प्रेरणा डॉक्टर को बुलाने बाहर जाती है कि वहां से कोमोलिका गुजर रही होती है. कोमोलिका मौलेय से बताती है कि कैसे उसने विक्रांत का एक्सिडेंट करवा दिया. वो हंस कर वहां से ये बोलकर चली जाती है कि वो भी डॉक्टर को बुलाती है. लेकिन बाहर जाकर वो कहती है कि वो डॉक्टर को नही बुलाएगी और मौलेय मर जाएगा.
8.15 कोमोलिका गुंडे के पास पैसे देने जाती है। वो उसे कहती है कि वो उन लोगो से नफरत करती है जो उसके बारे में जानते हैं और उससे नफरत करते हैं वो उन लोगो को मार देती है. वो कहती है कि लोग जो उनके पास है उसके साथ बुरा करेंगे तो वो भी उन लोगो का बुरा ही करेगी. वो गुंडे को कहती है कि वो एक हफ्ते के लिये गायब हो जाए.
8.20 निवेदिता तापूर के संगीत के कार्यक्रम की तैयारी कर रही होती है.घर में काफी अच्छा माहौल होता है. निवेदिता मोहिनी से कहती है कि कल जो कुछ हुआ उसके बाद उन लोगो ने आज का दिन सोचा भी नही था. वो कहती है की जो कुछ हुआ उसमें वेटर की गलती थी.
8.25 निवेदिता से मोहिनी कहती है कि वो प्रेरणा पर नजर रखे कहीं आज का कार्यक्रम भी खराब ना हो जाए. कोमोलिका विक्रांत के कार से पेपर चुराने में कामयाब हो जाती है और उसे जला देती है। कोमोलिका से अनुराग माफी मांगने की कोशीश करता है वो नही चाहता है कि वो प्रेरणा को नुक्सान ना पहुंचाए.
8.30 कोमोलिका से अनुराग सफाई देता है कि लोग प्रेरणा को बासू खानदान का हिस्सा है ऐसे में उसके साथ कुछ होता है तो लोग उन लोगो के घर के बारे में गलत समझेंगे। वो लोग बात कर रहे होते हैं कि वहां प्रेरणा आ जाती है और कोमोलिका को कुछ ऐसा कह जाती है जिससे वो अनुराग से लड़ कर वहां से निकल जाती है।
https://www.youtube.com/watch?v=SOjk-logGG8