Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 17 January 2019Full Episode Written Updates : मिष्का के साथ तय हुई अनुराग की सगाई 

Kasuti Zindagi Kay 2, 17 January 2019Full Episode Written Updates : मिष्का के साथ तय हुई अनुराग की सगाई 

Kasuti Zindagi Kay 2, 17 January 2019Full Episode Written Updates अनुराग की मां उसकी सगाई एक ही दिन में मिष्का से तय कर देती है जिससे अनुराग बिलकुल ठीक नही लगता है उसे सपने में भी प्रेरणा दूर जाती दिखाई देती है. वहीं अनुराग की बहन प्रेरणा के घर जाकर प्रेरणा को जलाने की कोशीश करती है दूसरी तरफ कोमोलिका भी प्रेरणा को इस बात को बताती है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 17 January 2019Full Episode Written Updates : anurag engagement fixed with mishka
  • January 17, 2019 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 17 January 2019Full Episode Written Updates :

8. अनुराग की बहन उसकी मां को समझाती है कि वो जल्दी से अनुराग की मिष्का के साथ जल्दी से सगाई ऐलान कर दे क्योंकि कहीं वो प्रेरणा के प्यार में पड़ गया तो दिक्कत हो जाएगी. जिसके बाद उसकी मां मान जाती है और अगले ही दिन की दोनो की सगाई रख देती है. अनुराग की बहन मन में सोचती है कि वो प्रेरणा का रिएक्शन देखेगी तो उसे अच्छा लगेगा. दूसरी तरफ कोमोलिका के पास उसकी बहन मिष्का जाती है और बताती है कि उसकी सगाई हो रही है जिसे सुन कोमोलिका उसे कहती है कि वो लकी है कि वो उसकी बहन है नही तो वो अनुराग को पटा कर छोड़ चुकी होती. जिसे सुन मिष्का हैरान हो जाती है. 

8.5 मिष्का कहती है कि वो ऐसा क्यों कह रही है और वो उसे ये भी कहती है कि वो प्रेरणा और अनुराग को कैसे जानती है जिसके बाद कोमोलिका उसे सारी बात बताती है कि वो कैसे उन लोगो से मिली थी. कोमोलिका मिष्का को कहती है कि वो खुद प्रेरणा को अनुराग के साथ उसकी सगाई के बारे में बताएगी. मिष्का खुश होती है वो सोचती है कि वो बेवजह ही अनुराग को लेकर परेशान हो रही थी. कोमोलिका प्रेरणा को फोन करती है और उसे कहती है कि कल उसके साथ एक बहुत बड़ा हादसा होने वाला है. वो उसे कहती है कि उसके पीठ में कल उसका एक्स बॉयफ्रैंड अनुराग छूरा मारने वाला है. 

8.10 अनुराग को घर में वो रात में सोते हुए उसे सपना आता है कि मिष्का से उसकी सगाई होने पर सब उसे बधाई दे रहे हैं वो समझ नही पा रहा है कि उसके साथ क्या हो रहा है क्योंकि वो ये सगाई नही करना चाहता है. वो देखता है कि प्रेरणा भी वहां खड़ी है और वो उसे छोड़कर वहां से जा रही है वो उसे रोकने की कोशीश कर रहा है लेकिन वो नही रूकती है जिसके बाद वो चौंक कर उठ जाता है.

Kasuti Zindagi Kay 2, 16 January 2019 Full Episode Written Updates : सबकी आंखो में क्यों खटक रहा है प्रेरणा और अनुराग का प्यार  

8.15 अनुराग के चिल्लाने से कमरे में उसकी बहन का पति आता है वो उससे जानने की कोशीश करता है कि उसके साथ क्या हुआ तब अनुराग उसे सारी कहानी सुनाता है. वो अनुराग से कहता है कि कई बार हमें हमारे सपने हमें संकेत देते हैं कि हमारे जीवन में क्या गलत होने जा रहा है. वो कहता है कि उसके सपने का मतलब साफ है कि वो किसी को वादा कर चुका है और अब वो बिना मन के मिष्का से सगाई कर रहा है. अनुराग उससे कहता है कि वो तो ठीक है लेकिन उसे प्रेरणा ही वहां क्यों दिखाई दे रही है. 

8.20 अनुराग उसकी बात को समझ नही पाता है और फिर सो जाता है. दूसरी तरफ अनुराग की बहन खुद प्रेरणा के घर मिठाई लेकर जाती है. वो सबको कहती है कि वो सबके चेहरे पर वो खुशी खुद देखना चाहती है जिसे सुनाने वो वहां आई है. वो घर वालों को मिठाई देने के बाद प्रेरणा के सामने आती है और उसे मिठाई देती है और कहती है कि अनुराग की आज मिष्का के साथ सगाई है जिसे सुन प्रेरणा के तो होश उड़ जाते हैं उसके चेहरे में अनुराग की बहन को हैरनी साफ दिखाई देती है जिसके बाद वो खुश हो जाती है और घर वालों को शाम की पार्टी के लिये बुलावा देती जाती है. 

Karan wahi Proposes Erica Fernandes: OMG… एरिका फर्नांडिस के बॉयफ्रेंड बनना चाहते हैं करन वाही, कुछ इस तरह से किया अपनी मोहब्बत का इजहार

8.25 घर में पार्टी चल रही होती है जहां मौलोय अनुराग की मां को कहता है कि उसने अनुराग के साथ ठीक नही किया वो कहता है कि वो कहती है कि अनुराग उसका लाड़ला बेटा है लेकिन वो बिना उससे पूछे उसकी सगाई तय कर रही है. जिसे सुन अनुराग की मां को थोड़ा गुस्सा आता है वो चुप हो जाती है. 

8.30 अनुपम अपनी बीवी यानि अनुराग की बहन को पकड़ कर अकेले में ले जाता है वो उसे कहता है कि वो अनुराग से प्यार नही करती वो कहता है कि आज जो कुछ भी हो रहा है वो उसके कारण हो रहा है वो कहता है कि अनुराग प्रेरणा के लिये फील करता है ना की मिष्का के लिये. वो अपनी बीवी को काफी खरी खोटी सुनाता है. 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=fdBxLHkk93w

Tags

Advertisement