Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 16 may 2019full Episode Written Update: कोमोलिका के गुस्से का शिकार बना विक्रांत 

Kasuti Zindagi Kay 2, 16 may 2019full Episode Written Update: कोमोलिका के गुस्से का शिकार बना विक्रांत 

Kasuti Zindagi Kay 2, 16 may 2019Full Episode Written Update: विक्रांत कोमोलिका की सच्चाई अनुराग और प्रेरणा को बताने के लिये निकलता है कि तभी कोमोलिका करती है कुछ ऐसा....

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 16 may 2019Full Episode Written Update: vikrant is the target of komolika   
  • May 16, 2019 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली Kasuti Zindagi Kay 2, 16 may 2019full Episode Written Update:  

8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में प्रेरणा स्टोर रूम में फंस जाती है. उसकी सांस घूटने लगती है जहां अनुराग भी होता है. अनुराग प्रेरणा की खराब तबियत देख कर घबरा जाता है वो लोगो को चिल्ला चिल्ला कर बाहर निकालने को कहता है लेकिन कोई नही सुनता है. प्रेरणा बेहोश हो जाती है. अनुराग लीप टू लीप उसे सांस देकर होश में लाता है. प्रेरणा ये देखकर दंग रह जाती है. तभी वहां निवेदिता आ जाती है वो उन लोगो से पूछती है कि वो लोग क्या कर रहे हैं कि प्रेरणा और अनुराग बिना कुछ कहे वहां से चले जाते हैं. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 8 may 2019 full Episode Written Update: अनुराग ने किसे दी प्रेरणा से दूर रहने की धमकी 

8.5 विक्रांत कोमोलिका को कहता है कि वो उसका सारा सच अनुराग और उसके परिवार को बता देगा. कि कैसे उसने ही मौलेय का एक्सिडेंट किया था. वो कहता है कि वो जानता है कि उसने उसके पिता के साथ मिलकर कैसे अनुराग की कंपनी को नुक्सान पहुंचाया. कोमोलिका ये सुनकर घबरा जाती है और विक्रांत को रोकने की कोशीश करती है लेकिन वो चला जाता है. कोमोलिका गुंडे को कहकर विक्रांत को मारने को कहती है. 

8.10 प्रेरणा अपने कमरे में सोचती है कि अनुराग जो दिख रहा है वो वैसा ही है कि नही ये उससे पूछगी. वो सोचती है कि अगर अनुराग उससे नफरत करता है तो उसे क्यों बचाया और कोमोलिका को अपनी बीवी क्यों बोलता है वो उसके पास ये सब पूछने जाती है कि प्रेरणा के  पास विक्रांत का फोन आता है वो उसे सारी बात बताने की कोशीश करता है कि तभी उसकी कार का कोई ट्रक पीछा करता दिखता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 9 may 2019 full Episode Written Update: प्रेरणा को बदनाम करने की कोमोलिका की साजिश होगी कामयाब

8.15 कोमोलिका भी ये देखने के लिये की विक्रांत मरा है की नही उसका पीछा करती है. कोमोलिका उस गुंडे को कहती है कि वो कार का इतना जोर से एक्सिडेंट करे की विक्रांत जिंदा ना बचे. कोमोलिका लगातार गुंडे के टच में रहती है.  

8.15 विक्रांत देखता है कि पीछे से उसे कोई ट्रक हिट कर रहा है. वो रास्ते में ही प्रेरणा से बात कर रहा होता है. वो उसे बताता है कि कैसे उसके साथ जो कुछ हो रहा है वो कोई और नही बल्कि कोमोलिका कर रही है. वो प्रेरणा से रास्ते में बात कर रहा था कि अचानक उसकी कार का एक्सिडेंट हो जाता है. प्रेरणा जोर से चिल्लाती है और अनुराग को सारी बात बता देती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 10 may 2019 Full Episode Written Update: जब सबने छोड़ा प्रेरणा का साथ तो अनुराग ने दिया उसका साथ

9.20 कोमोलिका भी विक्रांत मरा या नही ये देखने के लिये विक्रांत की कार के पास जाती है. जहां काफी भीड़ होती है. वो देखती है कि विक्रांत लगभग मर ही गया है. वो अपने आप में बात करती है कि वो उसे मारना नही चाहती थी लेकिन उसने उसे मजबूर किया है. वो उस पेपर को लेने के लिये उसकी कार के पास जाती है जिसमें वो सारे सबूत होते हैं. कोमोलिका वो पेपर निकाल ही रही होती है कि तभी वहां प्रेरणा और अनुराग आ जाते हैं जिन्हे देखकर वो छुप जाती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 13 may 2019 full Episode Written Update: कोमोलिका के सामने अनुराग ने किया प्रेरणा से रिश्ते का इकरार कहा बीवी है वो मेरी

8.25 अनुराग और प्रेरणा विक्रांत को देखकर परेशान हो जाते हैं. लोगो की मदद से अनुराग विक्रांत को अपनी कार में बैठा लेता है तो वही कोमोलिका इस फिराक में छुपी होती है कि वो मौका मिलते ही किसी तरह वो पेपर गाड़ी से निकाल लेगी. 

https://www.youtube.com/watch?v=SOjk-logGG8

Tags

Advertisement