Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 16 april  2019 full Episode Written Update: जेल में अनुराग ने प्रेरणा को लगाया गले कोमोलिका की धमकी से फिर कांपा अनुराग

Kasuti Zindagi Kay 2, 16 april  2019 full Episode Written Update: जेल में अनुराग ने प्रेरणा को लगाया गले कोमोलिका की धमकी से फिर कांपा अनुराग

Kasuti Zindagi Kay 2, 16 april 2019 Full Episode Written Update: अनुराग प्रेरणा को जेल से छुड़वाने जाता है और उसे विश्वास दिलाता है कि वो सिर्फ उसी से प्यार करता है लेकिन तभी वहां आ जाती है कोमोलिका जिसे बाद अनुराग लेता है ये कदम...

Advertisement
  • April 16, 2019 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली : Kasuti Zindagi Kay 2, 16 april  2019 full Episode Written Update:

8. प्रेरणा को जेल हो जाती है वो जेल में बैठकर अनुराग की वो सारी बात सोचती है जहां वो पुलिस वालों को कहता है कि उन लोगो के पीछे गुंडे लगे थे जिनसे डर कर उसे मजबूरी में शादी करनी पड़ी. वो पुलिस वालों को कैसे कह रहा था कि वो प्रेरणा को जेल में डाल दे जिसे सोच कर प्रेरणा इमोशनल होती है. वही अनुराग जेल जाता है रास्ते में वो सोच रहा होता है कि कैसे कोमोलिका मोहिनी को कह रही थी कि प्रेरणा को जेल में थर्ड डिग्री का टार्चर मिलेगा जिसके बाद उसकी सुनने वाला भी कोई नही होगा. अनुराग कहता है कि वो किसी भी हालत में प्रेरणा के साथ कुछ नही होने देगा. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 15 april  2019 full Episode Written Update: अनुराग के बचाने के बाद भी क्या प्रेरणा को होगी जेल

8.5 शिवानी कमरे में बैठकर रौनित की हरकत पर रो रही होती है कि तभी उसकी मां वहां आ जाती है वो उससे रोने का कारण पूछती है शिवानी बताती है कि उसने जिससे प्यार किया था वो सही आदमी नही निकला और उसने उसकी मां के साथ भी गलत व्यवहार किया जिसके बाद वो उसे समझाती है कि उसकी गलतियों को वो माफ कर चुकी है. तभी शिवानी के फोन पर अनुपम का फोन आता है और वो उसे बताता है कि प्रेरणा को पुलिस ले गई है. जिससे वो और उसकी मां दोनो ही परेशान हो जाती है. 

8.10 मोहिनी से निवेदिता कहती है कि उन लोगो को पार्टी करनी चाहिये लेकिन देर हो जाने के कारण मोहिनी पार्टी के लिये मना कर देती है लेकिन कोमोलिका कहती है कि वो सभी को फोन कर बुला लेगी. कोमोलिका मोहिनी को कहती है कि वो उन लोगो को जरूर बुलाए जो प्रेरणा को अनुराग की बीवी कहते थे. कोमोलिका सभी को पार्टी में ये बता देना चाहती है कि वो ही अनुराग की बीवी है और प्रेरणा जेल में है. 

9.15 कोमोलिका कहती है कि उसे आज ना सिर्फ अनुराग का कमरा और अनुराग दोनो मिल जाएंगे वो कहती है कि वो आज अपना सुहागरात मनाएगी. कोमोलिका कमरे को सजा रही होती है कि तभी वहां अनुपम आ जाता है. कोमोलिका उसे कहती है कि वो प्रेरणा को जेल से छुड़वाना चाहता है तो अनुपम कहता है की प्रेरणा को जेल नही बलिक कोमोलिका को जेल जाना चाहिये था जिसे सुन कोमोलिका अनुपम पर बौखला जाती है और उससे लड़ाई करती है. 

9.20 अनुराग प्रेरणा को कहता है कि वो सिर्फ उसी से प्यार करता है वो उस पंडित की गवाही भी पुलिस को दिलवाता है जिसने उन दोनो की शादी करवाई होती है. पुलिस को अनुराग कहता है कि वो जाकर प्रेरणा को छुड़ाने का काम करे. प्रेरणा को अनुराग बोलता है कि वो उसे सब कुछ बताएगा कि वो ऐसा उसके साथ क्यों कर रहा था. 

9.25 प्रेरणा अनुराग को देखकर रोने लगती है वो उसे कहती है कि वो नही जानती है कि वो ऐसा क्यों  कर रहा है. वो कहती है कि प्रेरणा ने अनुराग से सच्चा प्यार किया और उसी प्यार की सजा वो उसे दे रहा है. वो अनुराग से कहती है कि उसके कारण उसकी मां को भी परेशानी हो रही है. लेकिन अनुराग उसे गले लगा लेता है. अनुराग उसे सब कुछ बता देने की बात करता है कि तभी वहां कोमोलिका ताली बजाती आ जाती है. 

9.30 कोमोलिका अनुराग को कहती है कि वो उसे धोखा नही दे सकता है वो कहती है कि वो जानती थी की वो उसके साथ ये करेगा तभी उसने सेफ गेम खेली है. वो कहती है कि वो दो दिनों में उन लोगो की फैमली को रास्ते में ला देगी और मौलेय को भी अस्पताल से बाहर फिकवा देगी. अनुराग कोमोलिका को कहता है कि वो उसके पिता के साथ कुछ नही कर सकती है. 

https://www.youtube.com/watch?v=b_TefQyo40w

 

 

Tags

Advertisement