Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 15 February 2019Full Episode Written Update : प्रेरणा से क्यों बेवफा हुआ अनुराग

Kasuti Zindagi Kay 2, 15 February 2019Full Episode Written Update : प्रेरणा से क्यों बेवफा हुआ अनुराग

Kasuti Zindagi Kay 2, 15 February 2019 Full Episode Written Update : मौलेय को थोड़ा सा होश आता है वो अनुराग को कमरे में बुलाता है और उसे राजेश और प्रेरणा के परिवार का हमेशा ख्याल रखने के लिये कहता है वो उसे कोमोलिका की सच्चाई भी बताने की कोशीश करता है कि तभी उसकी तबियत बिगड़ जाती है और डॉक्टर अनुराग को कमरे से बाहर निकाल देते हैं.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 15 February 2019 Full Episode Written Update : why anurag cheat prerna
  • February 15, 2019 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 15 February 2019Full Episode Written Update :

8. कसौटी जिंदगी की 2 के कल के एपिसोड़ में आपने देखा की कैसे कोमोलिका मौलेय को मारने के लिये उसका एक्सिडेंट करवा देती है वो अस्पताल में झूठे आंसू बहाने जाती है और साथ ही ये कह देती है कि वो जानती है कि अनुराग के परिवार को किसकी बुरी नजर लगी है मोहिनी भी कोमोलिका की बात मान लेती है दरअसल उन लोगो का इशारा प्रेरणा के परिवार की तरफ था. मौलेय और राजेश अस्पताल में मौत से लड़ रहें है तो दूसरीओर अनुराग और प्रेरणा का परिवार भी वहां होता है. अनुराग की मां उसे पकड़ कर रोती है अनुराग उन्हे समझाता है कि वो वहां अच्छे डॉक्टर लेकर आएगा लेकिन तभी वहां का एक डॉक्टर आता है और उसे कहता है कि उसके पापा की तबीयत ठीक है वो बच जाएंगे जिसे वहां खड़ी कोमोलिका सुन लेती है.

8.5 अनुराग अपनी मां को संत्वाना देता है कि वो देश के बेस्ट डॉक्टर से मौलेय का इलाज करवाएगा लेकिन वही खड़ा अस्पाल का डॉक्टर उन लोगो को बताता है कि ये देश का बेस्ट अस्पताल है और वहां पहले से ही एक से बढ़कर डॉक्टर मौजूद है वैसे भी वो कहता है कि मौलेय की स्तिथी इतनी भी खराब नही है कि उन्हे किसी डेंजर ज़ोन में होने वाली बात कही जाए. डॉक्टर की इस बात से जहां मोहिनी और अनुराग को थोड़ा सकून मिलता है तो वहीं पास खड़ी कोमोलिका सोचती है कि अब मोलेय का इलाज उसे अपने डॉक्टर से करवाना पड़ेगा.

8.10 कोमोलिका अपने मन में कहती है कि आखिर मौलेय के पर जाने से उसे क्या नुक्सान है वो कहती है कि अगर वो जिंदा बचा तो उसे बड़ा नुक्सान हो सकता है. वो फैसला करती है कि वो अपना डॉक्टर ले कर आएगी वो मोहिनी के पास जाती है जहां अनुराग पहले से ही मौजूद होता है वो उसे कहती है कि उसके जान पहचान का एक डॉक्टर है जो उन दोनो की जान बचा सकता है जिसके बाद मोहिनी उसे उस डॉक्टर को लाने के लिये कह देती है. अनुराग वहां से चला जाता है.

8.15 अनुराग मौलेय के कमरे के बाहर जाकर खड़ा हो जाता है उसे मौलेय की हालत देखी नही जाती है वो रोने लगता हैकि तभी वहां कोमोलिका आ जाती है वो अनुराग के कंधे पर प्यार से हाथ रखती है लेकिन अनुराग उसपर ध्यान ना देकर प्रेरणा के पास जाता है और उसके गले लग कर रोने लगता है. प्रेरणा उसे संभालने की कोशीश करती है लेकिन कोमोलिका को ये सब गंवारा नही होता है वो नही देख पाती है कि अनुराग किसी और की बाहों में हैं.

8.20 सीरियल में दिखाते हैं कि एक एक कर पंद्रह दिन बीत जाते हैं दोनो ही परिवारों के लोग वहां डॉक्टर से अपने अपने लोगो का हाल जानने की कोशीश में लगे होते हैं लेकिन डॉक्टर उन लोगो को कोई जवाब नही देते हैं अचानक आज मौलेय को होश आता है और वो डॉक्टर से कहता है कि उसे अपने बेटे अनुराग से जरूरी बात करनी है. डॉक्टर उसे सिर्फ थोड़े देर का हवाला देकर अनुराग को कमरे में भेज देते हैं.

8.25 अनुराग मौलेय के पास जाता है तो मौलेय उसे सबसे पहले यही कहता है कि राजेश यानि प्रेरणा का पिता उसका सिर्फ दोस्त ही नही बल्कि भाई जैसा है वो उसका हाल पूछता है और अनुराग से वचन लेता है कि वो उसके परिवार का हमेशा ख्याल रखेगा. वो कहता है कि वो प्रेरणा के परिवार को किसी भी तरह की कभी कोई परेशानी नही आने देगा वो उसे कोमोलिका की सच्चाई भी बचाने वाला होता है कि अचानक उसकी तबियत खराब होने लगती है और वो बेहोश हो जाता है. अनुराग डॉक्टर को बुलाता है और वो लोग अनुराग को कमरे से बाहर निकाल देता है.

8.30 डॉक्टर मौलेय के चेहरे पर दोबारा मास्क लगाते हैं बाहर खड़ा अनुराग उन लोगो को देख रहा होता है तभी प्रेरणा अनुराग के पास आती है और उसके गले लग कर रोने लगती है वो उसे कहती है कि वो किसी तरह उसके पिता को बचा ले अनुराग को अपने पिता को दिया वचन याद आता है वो उसे कहता है कि वो कुछ भी करके उसके पिता को बचा लेगा उसे ये भी ख्याल आता है कि कोमोलिका किसी डॉक्टर की बात कर रही थी जो उन लोगो की जान बचा सकता है.

Tags

Advertisement