Kasuti Zindagi Kay 2, 15 april 2019 full Episode Written Update:
कसौटी जिंदगी के आज के एपिसोड में पुलिस से अनुराग कहता है कि प्रेरणा उसकी बीवी है और उसकी रक्षा करने की उसने कसम खाई है. वो प्रेरणा को देखने लगता है आंखो ही आंखे में प्रेरणा अनुराग का शुक्रिया अदा करती है और पुलिस वालों से कहती है कि क्या उन लोगो ने सुना उसका पति क्या कह रहा है. अनुराग के मुंह से ये सब सुनकर घरवाले हैरान रह जाते हैं वही कोमोलिका तो मानों पागल सी हो जाती है वो अनुराग को लेकर अंदर चली जाती है. कोमोलिका का रूप देखकर अनुराग उसे समझाने की कोशीश करता है कि वो उससे ही प्यार करता है लेकिन उसे उसके प्यार पर शक रहता है.
कोमोलिका अनुराग से कहती है कि प्रेरणा ने उससे उसका सिंदूर छीना है और अब वो किसी भी हालत में उसे नही छोड़ेगी. वो कहती है कि प्रेरणा की इस हालत करने में उसके पापा ने उसकी मदद की है. अनुराग कोमोलिका को कहता है कि वो उससे प्यार नही करती है तो वो उसे छोड़ दे लेकिन वो प्रेरणा को नही छोड़ सकता. जिसके बाद कोमोलिका का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच जाता है वो अनुराग को अपना वो रूप दिखाती है जिससे वो डर जाता है और बाहर आता है.
पुलिस वाले अनुराग से कहते हैं कि जो कुछ भी उन्होने प्रेरणा के लिये कहा है उस आधार पर वो प्रेरणा को छोड़ रहे हैं. वो अनुराग को कहते हैं कि फिर भी अनुराग को पुलिस स्टेशन में आकर अपना ये बयान देना होगा जो प्रेरणा के पक्ष में उसने अभी दिया है. लेकिन कोमोलिका की बातों से डरा अनुराग पुलिस वालों को कहता है कि वो प्रेरणा के लिये पुलिस स्टेशन नहीजाएगा वो कहता है कि गुड्डे गुड्डियों की शादी की तरह इस शादी को भी सच्चा मानने लगी है वो पुलिस वालों को प्रेरणा को ले जाने के लिये कहता है.मोहिनी अनुराग की बात सुन पुलिस वालों को कहती है कि प्रेरणा उसके पैसे के लिये ये सब कर रही है.
पुलिस वाले प्रेरणा को ले जा रहे होते हैं कि प्रेरणा एक बार फिर अनुराग को देखती है और कहती है कि उसने उसे फिर धोखा दे दिया है. अनुराग प्रेरणा को पुलिस के साथ जाता देख परेशान हो जाता है. और अपने कमरे में चला जाता है. मोहिनी कोमोलिका की तारिफ करती है वो कहती है कि कोमोलिका के कारण ही उन लोगो को प्रेरणा से छुटकारा मिला है. लेकिन कोमोलिका ये कहकर वहां से अनुराग के पास चली जाती है कि इन सब के बीच उसने अनुराग के साथ बुरा व्यवहार किया है और वो उससे माफी मांगने जा रही है.
शिवानी को देखने लड़के वाले आते हैं और उसे पंसद कर लेते हैं. शिवानी उन लोगो को बताती है कि उसका अतीत में किसी के साथ रिश्ता रह चुका है जिसके बाद भी लड़का शिवानी से शादी करने के लिये तैयार हो जाता है. तभी वहां रौनित हाथ में बंदूक लेकर आता है और लड़के वालों को डरा कर वहां से भगा देता है. शिवानी का मां उसे थप्पड़ मारती है जिसके बाद वो उन्हे कहता है कि शिवानी सिर्फ उसी की है.
कोमोलिका अनुराग से बात करने उसके कमरे में जाती है जहां अनुराग कोमोलिका से बात नही करता है. कोमोलिका वहां से चली जाती है जिसके बाद गुस्से में अनुराग कमरे के चिजो को फेंकने लगता है.
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर इस बारे में…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…