Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 14 February 2019Full Episode Written Update : मौलेय की मौत से टूटा मोहिनी पर दुखों का पहाड़

Kasuti Zindagi Kay 2, 14 February 2019Full Episode Written Update : मौलेय की मौत से टूटा मोहिनी पर दुखों का पहाड़

Kasuti Zindagi Kay 2, 14 February 2019 Full Episode Written Update मौलेय और राजेश का एक्सिडेंट कोमोलिका के गुंडे कर देते हैं जिसके बाद ये खबर मोहिनी तक जाती है वो और अनुराग अस्पताल जाते हैं जहां कोमोलिका अफसोस करने पहुंचती है और प्रेरणा के परिवार पर बासू परिवार पर नजर लगाने की बात कहती है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 14 February 2019 Full Episode Written Update : moloye death breaks his wife mohini
  • February 14, 2019 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 14 February 2019 Full Episode Written Update :

कोमोलिका से मिलकर कल मौलेय और राजेश निकलते हैं मौलेय जानता है कि मोहिनी के हलवे में कोमोलिका ने ही जहर मिलाया है वो उसे वार्निंग करता है कि वो उसके साथ उसके घर चले और सब के सामने अपने गुनाह कबूल करे. लेकिन कोमोलिका बहाना बनाकर उन लोगो को वहां से भेज देती है.

राजेश मौलेय के मुंह से उन दोनो की शादी की बात सुन कर खुश हो जाता है वो मौलेय के रिश्ते को प्रेरणा के लिये हां कर देता है. वही अनुराग के प्यार में पागल कोमोलिका अपने हाथ से अनुराग का रिश्ता जाते देख पागल सी हो जाती है वो घर के बाहर बैठे गुंडे को आर्डर करती है कि वो लोग मौलेय का पीछा करे और वक्त देख कर उसे जान से मार दे.

कोमोलिका की सारी सच्चाई उसकी बहन मिष्का सुन लेती है वो कोमोलिका से सवाल करती है लेकिन कोमोलिका उसे अपने ही अंदाज में ही उसे कहती है कि वो अनुराग से प्यार करती है और उन दोनो को एक होने के बीच कोई भी आए तो वो इसे नही छोड़ेगी. मिष्का को ये ठीक नही लगता है लेकिन वो कोमोलिका के सामने कुछ नही कर पाती है.

अनुराग को प्रेरणा एक सुंदर सा गिफ्ट देती है अनुराग उससे पूछता है कि ये क्या है प्रेरणा उसे बताती है कि इसमें वो और अनुराग है. लेकिन अनुराग ना जाने क्यों उसके गिफ्ट को फेंक कर तोड़ देता है वो कहता है कि प्रेरणा का स्टेट्स उससे मैच नही कर रहा है वो कहता है कि उसकी औकात भी उसकरे साथ खड़े होने की नही है.

कोमोलिका खुद से बात करती है कि वो अनुराग को पाने के लिये कुछ भी कर सकती है वहीं दूसरी तरफ कोमोलिका का गुंडा मौलेय का एक्सिडेंट कर देता है जिससे उन दोनो को काफी गहरी चोट आती है दोनो के एक्सिडेंट की खबर मोहिनी और अनुराग को मिलती है जिससे वो दोनो टूट से जाते हैं मोहिनी को डर लगता है कि मौलेय को कुछ हो ना जाए वो रोने लगती है.

प्रेरणा और अनुराग का परिवार एक साथ अस्पताल पहुंचता है जहां वो लोग देखते हैं कि वदोनो की हालत नाजुक है अनुराग अपने पिता को देखकर परेशान हो जाता है उसे उनके साथ बिताए सारे पल याद आते हैं. वही प्रेरणा भी अपनी मां को संभालती है उन्हे वक्त से लड़ने का हौसला देती है.

अस्पताल में कौमोलिका पहुंचती है जहां वो देखती है कि सारा परिवार एक तरफ है वो मोहिनी को पकड़ कर मौलेय के एक्सिडेंट का अफसोस करती है वो उन्हे कहती है कि वो सुबह ही उनसे मिली थी और अब उसे विश्वास नही हो रहा है कि उनका एक्सिडेंट हो गया है. वो कहती है कि हो ना हो उनके परिवार को किसी का नजर लगी है वो प्रेरणा की ओर इशारा करती है जो मोहिनी भी देख लेती है.

https://www.youtube.com/watch?v=r3Nyozko0jo

Tags

Advertisement