नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 14 Dec 2018 Full Episode Written Updates:
8: शादी का मंडप सज जाता है, अनुराग की नजर दुल्हन बनी प्रेरणा पर होती है. इमोशनल होकर वो दोनो एक दूसरे को देखते हैं. आंखो ही आंखो में प्रेरणा से अनुराग कहता है कि वो जो कर रही है वो सही नही है वो कहता है कि वो जो अपने परिवार के लिये कर रही है उसे सैक्रेफाइज नही बल्कि जिंदगी बर्बाद करना कहते हैं वो कहता है कि अगर उसकी जिंदगी खराब हो गई तो उसका परिवार भी खुश नही रह पाएगा. प्रेरणा के घरवाले माधुरी का उतरा चेहरा देखकर उससे सवाल करते हैं लेकिन वो कहती है कि वो खुश क्यों नही है लेकिन वो काम ज्यादा होने का बहाना बना देती है.
8.5 पंडित घरवालों को कहते हैं कि मुहुर्त बहुत कम समय के लिये हैं प्रेरणा की मां उसके चेहरे पर घूंघट डाल देती है. एक एक कर शादी की सारी रस्में अनुराग के सामने होती है जिससे वो देख नही पाता है. वही माधुरी अकेले में जाकर जोर जोर से रोती है. अनुराग की तरफ प्रेरणा लगातार देखती रहती है वो सवाल भरी नजरे की आखिर वो क्या चाहता है वो खुश क्यों नही है. पंडित प्रेरणा के पिता को गठबंधन करने के लिये कहते हैं लेकिन अनुराग न जाने किस प्लान की बात कर रहा होता है. फेरे शुरू हो जाते हैं एक एक फेरे के बाद भी अनुराग और प्रेरणा की नजरे एक दूसरे पर ही टिकी होती है.
8.10 अनुराग वहां से निकल जाने की कोशीश करता है कि अचानक उसके कान में पंडित की अवाज आती है कि प्रेरणा की शादी सपन्न हो गई है. लेकिन जैसे ही वो देखता है कि प्रेरणा अपने पति के साथ उसका आशिर्वाद लेने आई है उसका पति अनुराग को कहता है कि अब प्रेरणा उसकी हो गई. वो खो जाता है लेकिन जैसे ही उसको होश आता है वो देखता है कि वो सपना देख रहा है. वो भाग कर प्रेरणा के कमरे में आता है और कहता है कि वो नवीन से शादी ना करे लेकिन प्रेरणा नही मानती है वो उससे कहती है कि वो नवीन से प्यार करती है.
8.15 अनुराग प्रेरणा से कहता है कि वो जानता है कि वो उससे प्यार नही करती है वो उससे भीख मांगते हुए कहता है कि कम से कम उसके लिये ही सही वो ये शादी ना करे. लेकिन प्रेरणा उसके आगे शर्त रखती है कि वो कोई जायज वजह बताए जिससे वो ये शादी तोड़ दे लाख समझाने पर भी सब प्रेरणा अनुराग की बात नही मानती है तो वो प्रेरणा के सर पर डंडे से वार कर उसे बेहोश कर देता है.
Kasautii Zindagii Kay 2: कसौटी जिंदगी की 2 के सेट पर अचानक बेहोश हुईं प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस
8.20 शिवानी के साथ मिलकर अनुराग ये सारा प्लान बनाता है वो चाहता है कि प्रेरणा को बेहोश कर वो उसे अगवा कर लेगा. मंडप प्रेरणा ना मिल पाने के बाद नवीन उससे शादी नही कर पाएगा. शिवानी अनुराग से कहती है कि वो लोग उसे निचे कैसे लेकर जाएंगे वो लोग आपस ममें बात कर ही रहे होते हैं कि अचानक वहां अनुराग की मां आ जाती है वो प्रेरणा को दरवाजा खोलने के लिये कहती है लेकिन बेहोश होने के कारण प्रेरणा की जगह शिवानी अंदर से अवाज देती है कि वो प्रेरणा के कपड़े सुखा रही है. चाची उससे फोन मांगती है लेकिन वो बिना दरवाजा खोले ही कह देती है कि फोन अंदर नही है. चाची वहां से चली जाती है.
8.25 अनुराग शिवानी सोचते हैं कि क्यों ना प्रेरणा को कारपेट के अंदर छुपा कर घर से बाहर निकाल लेंगे वो लोग प्रेरणा को कारपेट में छुपाकर ले जाते हैं कि अचानक कारपेट गिर जाता है. वही नवीन आ जाता है और वो उन लोगो से पूछता है कि कारपेट कहां ले जा रहे हैं जिसपर अनुराग बहाना बना देता है कि कारपेट गंदा हो जाने के कारण ड्रायक्लिन में देने जा रहे हैं. नवीन को ये बात खटकती है कि घर में इतने नौकर होने के बाद भी वो लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. वो उन लोगो को कहता है कि वो भी उन लोगो की कारपेट उठाने में मदद करेगा लेकिन अनुराग डर जाता है.
8.30 शादी के मंडप पर गया नवीन को बार बार अनुराग का व्यवहार खटकता है. लेकिन वो समझ नही पाता है कि आखिर बात क्या है. वही नवीन के मन में डर भी रहता है कि अचानक कहीं प्रेरणा उसे धोखा ना दे दे. वो चाहता है कि शादी जल्द से जल्द हो जाए.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…