नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 13 may 2019 full Episode Written Update:
8 कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में तापूर की सास सीधे तौर पर शादी के लिये इंकार कर देती है। मोहिनी को प्रेरणा पर गुस्सा आ जाता है और वो उसे घर से निकालने के लिये जाती है की तभी वहां कोमोलिका आ जाती है वो मोहिनी को कहती है कि उसने उससे झूठ बोला था की अनुराग और प्रेरणा सिर्फ दोस्त है और वो अनुराग को उसको दिला देगी। लेकिन एक मां को तौर पर वो असफल हो गई है जिसे सुन निवेदिता उसे चुप कराने की कोशीश करती है। तापूर के रिश्ते के लिये मौलेय को भी मना कर दिया जाता है जिसके बाद विक्रांत वहां आता है।
8.5 विक्रांत नीचे आता है जहां सारा घर उसपर चढ़ जाता है लोग उसे डांटते हैं। लेकिन विक्रांत बार बार उन लोगो को कहता है कि उसने कुछ गलत नही किया है। अनुराग के पास प्रेरणा जाती है और उसे थैंक्स कहती है वो उससे पूछती है कि क्या वो जो बोल रहा है उसके वो मायने रखता है अनुराग जवाब देता है कि वो उससे भले ही लड़े झगड़े लेकिन वो उसपर पूरा विश्वास करता है। प्रेरणा को वो कहता है कि अभी उसे और भी जरूरी काम करना है।
8.10 अनुपम अनुराग का शुक्रिया करता है वो कहता है कि उसने जो कुछ भी किया वो बहुत अच्छा किया है। वो कहता है कि प्रेरणा को जिस वक्त उसकी जरूरत थी उसने उसका साथ दिया है। अनुपम परेशान होकर अनुराग को भी कहता है कि अगर कोमोलिका को ये शक हो गया की उसको प्रेरणा से प्यार है तो जिसपर अनुराग कहता है कि उसे फिलहाल सिर्फ प्रेरणा की इज्जत का ख्याल है और वो कुछ नही सोच सकती है.
8.15 अनुराग नीचे आता है और सभी को कहता है कि कोई भी कहीं नही जा सकता है क्योंकि अभी वहां पुलिस आ रही है। तापूर के ससुराल वाले रूकने से मना कर देते हैं लेकिन अनुराग उन लोगो को समझाता है कि प्रेरणा के कमरे में लाइव कैमरा लगा था और ये सारा खेल बनाया हुआ लग रहा है. वो कहता है कि कोई अपने कमरे में कैमरा लगा कर ये काम क्यों करेगा जिसे सुन वो लोग अनुराग की बात समझते हैं और वहां रूक जाते हैं.
8.20 कोमोलिका उपर खड़ी सारी बात सुन रही होती है। वो सोचती है कि अगर अनुराग सच्चाई सामने ले आएगा तो घर से प्रेरणा की जगह कोमोलिका को ही निकलना पड़ेगा. कोमोलिका अनुराग के पास जाकर उसे अकेले में ले जाती है। कोमोलिका अनुराग को कहती है कि प्रेरणा को अपने किये की सजा मिलनी ही चाहिये. वो कहती है कि प्रेरणा के लिये इतना क्यों कर रहा है जिसपर अनुराग के मुंह से निकल जाता है कि क्योंकि प्रेरणा उसकी बीवी है जिसे सुन कोमोलिका को सदमा सा लग जाता है. कोमोलिका अनुराग को देखने लगती है कि वो बात संभाल लेता है और कहता है कि दुनिया की नजर में वो उसकी बीवी है तो उसे उसकी इज्जत का ख्याल रखना ही होगा.
8.25 मोहिनी नीचे प्रेरणा को कहती है कि वो बहुत ही बततमीज है तभी वो वहां से नही जा रही है और आंख मिला कर उससे बात कर रही है जिसपर प्रेरणा कहती है कि उसने कोई गलती नही की है ऐसे में वो क्यों नजर नीचे करे. मोहिनी उसे कहती है कि उसने उससे ज्यादा बेशर्म लड़की नही देखी है.
8.30 प्रेरणा अनुराग की बात सुन रही होती है। अनुराग कहता है कि कोई है जो ये नही चाहता है कि तापूर का रिश्ता पक्का हो। वही अनुपम कहता है कि हो सकता है कि कोई प्रेरणा को नीचा दिखाना चाहता है। ये सभी बात सुनकर प्रेरणा को अनुराग पर फक्र होता है।
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…