Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 13 may 2019 full Episode Written Update: कोमोलिका के सामने अनुराग ने किया प्रेरणा से रिश्ते का इकरार कहा बीवी है वो मेरी

Kasuti Zindagi Kay 2, 13 may 2019 full Episode Written Update: कोमोलिका के सामने अनुराग ने किया प्रेरणा से रिश्ते का इकरार कहा बीवी है वो मेरी

Kasuti Zindagi Kay 2, 13 may 2019 Full Episode Written Update: प्रेरणा की इज्जत को सबके सामने बचाए रखने के लिये अनुराग हर वो कदम उठाता है जो कोई पति अपनी पत्नी के लिये उठाता है ऐसे में वो कह जाता है कुछ ऐसा की....

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 13 may 2019 Full Episode Written Update: anuraag accept prerna as wife in front of komolika
  • May 13, 2019 8:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 13 may 2019 full Episode Written Update:

8 कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में तापूर की सास सीधे तौर पर शादी के लिये इंकार कर देती है। मोहिनी को प्रेरणा पर गुस्सा आ जाता है और वो उसे घर से निकालने के लिये जाती है की तभी वहां कोमोलिका आ जाती है वो मोहिनी को कहती है कि उसने उससे झूठ बोला था की अनुराग और प्रेरणा सिर्फ दोस्त है और वो अनुराग को उसको दिला देगी। लेकिन एक मां को तौर पर वो असफल हो गई है जिसे सुन निवेदिता उसे चुप कराने की कोशीश करती है। तापूर के रिश्ते के लिये मौलेय को भी मना कर दिया जाता है जिसके बाद विक्रांत वहां आता है। 

Kasuti Zindagi Kay 2, 8 may 2019 full Episode Written Update: अनुराग ने किसे दी प्रेरणा से दूर रहने की धमकी 

8.5 विक्रांत नीचे आता है जहां सारा घर उसपर चढ़ जाता है लोग उसे डांटते हैं। लेकिन विक्रांत बार बार उन लोगो को कहता है कि उसने कुछ गलत नही किया है। अनुराग के पास प्रेरणा जाती है और उसे थैंक्स कहती है वो उससे पूछती है कि क्या वो जो बोल रहा है उसके वो मायने रखता है अनुराग जवाब देता है कि वो उससे भले ही लड़े झगड़े लेकिन वो उसपर पूरा विश्वास करता है। प्रेरणा को वो कहता है कि अभी उसे और भी जरूरी काम करना है। 

8.10 अनुपम अनुराग का शुक्रिया करता है वो कहता है कि उसने जो कुछ भी किया वो बहुत अच्छा किया है। वो कहता है कि प्रेरणा को जिस वक्त उसकी जरूरत थी उसने उसका साथ दिया है। अनुपम परेशान होकर अनुराग को भी कहता है कि अगर कोमोलिका को ये शक हो गया की उसको प्रेरणा से प्यार है तो जिसपर अनुराग कहता है कि उसे फिलहाल सिर्फ प्रेरणा की इज्जत का ख्याल है और वो कुछ नही सोच सकती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 9 may 2019 full Episode Written Update: प्रेरणा को बदनाम करने की कोमोलिका की साजिश होगी कामयाब

8.15 अनुराग नीचे आता है और सभी को कहता है कि कोई भी कहीं नही जा सकता है क्योंकि अभी वहां पुलिस आ रही है। तापूर के ससुराल वाले रूकने से मना कर देते हैं लेकिन अनुराग उन लोगो को समझाता है कि प्रेरणा के कमरे में लाइव कैमरा लगा था और ये सारा खेल बनाया हुआ लग रहा है. वो कहता है कि कोई अपने कमरे में कैमरा लगा कर ये काम क्यों करेगा जिसे सुन वो लोग अनुराग की बात समझते हैं और वहां रूक जाते हैं. 

8.20 कोमोलिका उपर खड़ी सारी बात सुन रही होती है। वो सोचती है कि अगर अनुराग सच्चाई सामने ले आएगा तो घर से प्रेरणा की जगह कोमोलिका को ही निकलना पड़ेगा. कोमोलिका अनुराग के पास जाकर उसे अकेले में ले जाती है। कोमोलिका अनुराग को कहती है कि प्रेरणा को अपने किये की सजा मिलनी ही चाहिये. वो कहती है कि प्रेरणा के लिये इतना क्यों कर रहा है जिसपर अनुराग के मुंह से निकल जाता है कि क्योंकि प्रेरणा उसकी बीवी है जिसे सुन कोमोलिका को सदमा सा लग जाता है. कोमोलिका अनुराग को देखने लगती है कि वो बात संभाल लेता है और कहता है कि दुनिया की नजर में वो उसकी बीवी है तो उसे उसकी इज्जत का ख्याल रखना ही होगा.

Kasuti Zindagi Kay 2, 10 may 2019 Full Episode Written Update: जब सबने छोड़ा प्रेरणा का साथ तो अनुराग ने दिया उसका साथ

8.25 मोहिनी नीचे प्रेरणा को कहती है कि वो बहुत ही बततमीज है तभी वो वहां से नही जा रही है और आंख मिला कर उससे बात कर रही है जिसपर प्रेरणा कहती है कि उसने कोई गलती नही की है ऐसे में वो क्यों नजर नीचे करे. मोहिनी उसे कहती है कि उसने उससे ज्यादा बेशर्म लड़की नही देखी है. 

8.30  प्रेरणा अनुराग की बात सुन रही होती है। अनुराग कहता है कि कोई है जो ये नही चाहता है कि तापूर का रिश्ता पक्का हो। वही अनुपम कहता है कि हो सकता है कि कोई प्रेरणा को नीचा दिखाना चाहता है। ये सभी बात सुनकर प्रेरणा को अनुराग पर फक्र होता है। 

https://www.youtube.com/watch?v=_4Et4lECDb4

 

 

Tags

Advertisement