8. वीना प्रेरणा को देखकर इमोशनल होती है कि उसकी खुशियों को किसी की नजर ना लगे. शिवानी प्रेरणा से कहती है कि वो फाइनली उस आदमी की होने वाली है जिसका वो बहुत दिनों से इंतजार कर रही थी उसकी वो होनेवाली है. वहीं वो उससे जानने की कोशीश करती है कि क्या प्रेरणा अब नर्वस है लेकिन प्रेरणा कहती है कि उसे पहले बुरा लगता था लेकिन अब वो बिलकुल ठीक है. वहीं निवेदिता मोहिनी को लेने उसके कमरे में जाती है लेकिन वो उसे वहां नही दिखती है. वहीं अनुपम मौलेय को पैग देने के लिये मजाक करता है.
8.5 शिवानी प्रेरणा से अनुराग की तारिफ करती है कि वो कितना अच्छा लग रहा है लेकिन प्रेरणा कहती है कि इतना भी अच्छा नही लग रहा है जिसके बाद शिवानी उसे कहती है कि उसने ही प्रेरणा को अनुराग के प्रति ये एहसास दिलाया था कि उन दोनो को प्यार है. वो कहती है कि अभी भी वक्त है अगर वो कहे तो अनुराग से शादी कर लेगी जिसे सुन प्रेरणा उसे नराज हो जाती है और शिवानी हंसने लगती है. वहीं तापूर प्रेरणा और अनुराग को डांस करने के लिये कहती है और दोनो नाचने लगती है.
8.10 निवेदिता मोहिनी को कहती है कि वो नीचे चले. वो कहती है कि जो लोग वहां पार्टी में आए है वो मोहिनी को वहां ना देखकर कहेंगी की सब कुछ मोहिनी के कंट्रोल में नही है. वो कहती है कि घर समस्या घर मे ही सुलझ जाए तो ठीक रहेगा. अनुराग का मैनेजर उसे बताता है कि शेल कंपनी जिसने उनकी कंपनी के शेयर खरीदे है वो बजाज की है. वो कहता है कि वो किसी के सामने नही आ रहा है. अनुराग कहता है कि पता नही मिस्टर बजाज उसके पीछे क्यों पड़ा है वो उससे क्या चाहता है.
8.15 प्रेरणा अनुराग की बात सुन लेती है और उससे जानने की कोशीश करती है कि तो अनुराग उसे सबकुछ बता देता है वो कहता है कि वो अनुराग के विरोध है जबकि वो उसे जानता तक नही है. प्रेरणा भी कहती है कि जिसे हम जानते नही है वो क्यों ऐसा कर रहा है. मौलेय बजाज का नाम सुनकर थोड़ा शॉक्ड दिखता है. तभी अनुराग के मैनेजर के पास एक फोन आता है और वो मन में कहता है कि मिस्टर बजाज अनुराग के लिये बड़ी मुसिबत बनकर आ रहे हैं.
8.20 प्रेरणा की भाभी मोहिनी के हार की तारिफ करती है तो मोहिनी उसे कमेंट करती है कि वो लोग उनके पैसों के पीछे ही है. लेकिन भाभी समझ नही पाती है और कहती है कि पैसे किसे नही चाहिये लेकिन इतना खूबसूरत हार वो किसी के गले में देख कर उसकी तारिफ तो कर ही सकती है. तभी वहां तापूर प्रेरणा और अनुराग को सगाई वाली जगह ले जाती है. जिसे देख मोहिनी दंग रह जाती है. मोहिनी की सहेलिया उससे जानना चाहती है कि वो पार्टी में देर से कैसे आई क्या उसे प्रेरणा पसंद नही है लेकिन मोहिनी कहती है कि उसकी पसंद बदलती रहती है.
8.25 घर में तापूर निवेदिता शिवानी और अनुपम मिलकर एक ड्रामा प्ले करते हैं जिसमें वो लोग प्रेरणा और अनुराग की जिंदगी का चित्रण करते हैं कि कैसे उन लोगो के बीच प्यार हुआ कैसे प्रेरणा प्यार को नही समझती थी और अनुराग को ये एहसास नही हो पा रहा था कि वो प्रेरणा से प्यार करता है. जिसे देख मौलेय के साथ मोहिनी भी खुश हो जाती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…