Kasuti Zindagi Kay 2, 12 april 2019 Full Episode Written Update:
8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में अनुराग से नाराज प्रेरणा उसके और कोमोलिका के खिलाफ चाल चलती है. प्रेरणा कोमोलिका के पास जाती है और कहती है कि अनुराग अभी भी उसी से प्यार करता है. वो कहती है कि अनुराग ने उससे ये कहा है कि वो कोमोलिका को घर से बाहर फेंकने की तैयारी कर रहा है. कोमोलिका को प्रेरणा ये भी विश्वास दिलाने की कोशीश करती है कि उस दिन चेंजिंग रूम में भी अनुराग उसके साथ ही था. कोमोलिका ये सब सुनकर गुस्सा हो जाती है और प्रेरणा को कमरे से बाहर निकाल देती है.
8.5 कोमोलिका को भड़का कर प्रेरणा खुश हो जाती है वो कहती है कि वो अपनी चाल में कामयाब हो गई है जिसे अनुराग सुन लेता है. अनुराग प्रेरणा के पीछे कीचन में जाता है और उससे जानना चाहता है कि उसने कोमोलिका को क्या कहा. प्रेरणा कहती है कि वो कोमोलिका के लिये क्यों परेशान होता है. प्रेरणा को अनुराग कहता है कि वो उसकी परवाह करता है. और इसलिये उससे ये सब कह रहा है. प्रेरणा अनुराग से कहती है कि उसे उसपर बिलकुल भरोसा नही है. उसने अपनी आत्मा को कोमोलिका के लिये बेच दिया है.
8.10 मोहिनी नौकरों से कहती है कि वो उनकी बात क्यों नही मान रहे हैं. वो नौकरो पर चिल्ला रही होती है कि प्रेरणा वहां आ जाती है. प्रेरणा मोहिनी को कहती है कि वो इन सब चिजों में गुस्सा ना हुआ करे क्योंकि इससे उनकी तबियत खराब हो सकती है. वो कहती है कि वो इस घर की असली बहु है और आगे से इन सब का ख्याल वही रखेगी. मोहिनी को प्रेरणा पर गुस्सा आता है और वो कोमोलिका को इसकी शिकायत करती है वो कहती है कि उसे अब प्रेरणा का कुछ ना कुछ करना पड़ेगा.
8.15 घर में हो रहे तमाशे को अनुराग देख लेता है वो घरवालों से जानने की कोशीश करता है कि ये सब क्या हो रहा है जिसके बाद प्रेरणा उसे बताती है कि कैसे कोमोलिका उसकी सास को परेशान कर रही है. दरअसल घर की डोर बेल बजती है जिसे कोमोलिका मोहिनी को दरवाजा खोलने के लिये कहती है. मोहिनी ना चाहते हुए भी दरवाजा खोलने जाती है. कोमोलिका कहती है कि उसके कुछ दोस्त आने वाले हैं जो घर में रह रही प्रेरणा नाम की गंदगी को बाहर फेंक देंगे.
8.20 मोहिनी दरवाजा खोलती है और घर में पुलिस आती है वो मोहिनी को कहती है कि वो लोग प्रेरणा शर्मा को गिर्फ्तार करने आई है. प्रेरणा पुलिस से जानने की कोशीश करती है उसे किस जुर्म में पकड़ रही है. पुलिस प्रेरणा को बताती है कि उसने मिसेज बासु को परेशान किया है जिसके बाद प्रेरणा पुलिस को बताती है कि वो खुद प्रेरणा अनुराग बासू यानि इस घर की बहु है. कोमोलिका पुलिस को वो कन्फेशन लेटर दिखाती है जिसमें ये लिखा होता है कि प्रेरणा ने ये शादी चलाकी से की है और उसमें प्रेरणा की साइन भी है.
8.25 प्रेरणा पुलिस को बताती है कि कोमोलिका ने धोखे से उससे साइन करवा लिया था. मोहिनी भी पुलिस को बताती है कि ये उसकी प्रापर्टी है और प्रेरणा उस पर कब्जा करना चाहती है. प्रेरणा मोहिनी की बात पर हैरान हो जाती है. निवेदिता भी पुलिस को प्रेरणा के खिलाफ ही गवाही देती है. दूर खड़ा अनुराग सोच रहा होता है कि इस वक्त प्रेरणा को उसकी जरूरत है लेकिन वो कुछ नही कर पा रहा है. कि तभी अनुपम वहां आ जाता है और पुलिस से अरेस्ट वारंट मांगता है. जिससे सारे घरवाले अनुपम से नाराज से हो जाते हैं.
9.30 पुलिस घरवालों को अरेस्ट वांरट दिखा कर प्रेरणा को गिर्फ्तार करने के लिये हथकड़ी लगाने ही वाली होती है कि अनुराग वहां आ जाता है और पुलिस वालों को कहता है कि प्रेरणा उसकी पत्नी है और कोई भी उसे नही ले जा सकता है. अनुराग कहता है कि अनुराग पर पुरा हक सिर्फ प्रेरणा का ही है. आज का एपिसोड यहीं खत्म हो जाता है लेकिन सोमवार को प्रेरणा को पुलिस ले जाते दिख रही है ऐसे में क्या होगा कि अनुराग के पुलिस के सामने मानने के बाद भी प्रेरणा को पुलिस ले जा रही है जानने के लिये पढ़ते रहिये इनखबर डॉट कॉम
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…