Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 11 june 2019 full Episode Written Update: मिस्टर बजाज ने मारी एंट्री अब क्या होगा अनुराग का

Kasuti Zindagi Kay 2, 11 june 2019 full Episode Written Update: मिस्टर बजाज ने मारी एंट्री अब क्या होगा अनुराग का

Kasuti Zindagi Kay 2, 11 june 2019 Full Episode Written Update अनुराग प्रेरणा से सगाई का ऐलान करता है जो मोहिनी को पंसद नही आता है फिर क्या होता है ऐसा जिससे हो सकता है दोनो का रिश्ता खत्म

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 11 june 2019 full Episode Written Update:
  • June 11, 2019 11:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 11 june 2019 full Episode Written Update:

  1. अनुराग सबके सामने कहता है कि वो प्रेरणा से कल सगाई करेगा. वो प्रेरणा की मां को भी कहता है कि वो उसे अब आंटी नही बल्कि सासु मां बुलाएगा जिसे सुन वो खुश हो जाती है . अनुराग घर के नौकर से कहता है कि वो सबके लिये मिठाई लेकर आए. सभी खुश होते हैं कि सभी मोहिनी वहां से अपने कमरे में चली जाती है. जिसके पीछे निवेदिता भी वहां से उसे समझा कर बुलाने जाती है
  2. 8.5 निवेदिता सुहासिनी को समझाने की कोशीश करती है कि पैसों से प्यार नही खरीदा जा सकता है वो कहती है कि वो भी तो अनुराग से प्यार करती है तो फिर वो प्रेरणा को बहु क्यों नही मान रही है. निवेदिता कहती है कि प्रेरणा ना सिर्फ अनुराग के लिये बल्कि तापूस और उसके लिये भी अच्छी भाभी है साथ ही मौलेय के लिये एक अच्छी बहु बेटी. वो कहती है कि ये बात मोहिनी भी ये बात जानती है लेकिन ना जाने क्यों मानने के लिये तैयार नही है.

8.10 प्रेरणा की मां तैयारियों में लगी होती है कि तभी उन लोगो के पास पुलिस का फोन आता है कि रौनित गिरफ्तार हो गया हैय जब ये बात प्रेरणा को पता चलती है कि तो अनुराग को बताने उसके कमरे में जाती है जहां अनुराग ऑफिस के लिये तैयार हो रहा होता है वो मिस्टर बजाज के बारे में जानने की कोशीश करता है तभी वहां प्रेरणा आ जाती है वो उसे कहता है कि वो जानता है कि प्रेरणा उसे कुछ कहने आई है वो कहता है कि प्रेरणा का दिल उसके दिल से जुड़ा हुआ है.

8.15 अनुराग घर में ड्रेस डिजायनर बुलाता है. जहां सभी कल की पार्टी के लिये कपड़े सिलेक्ट कर रहे होते हैं अनुराग दूर से प्रेरणा को साड़ी सिलेक्ट करने में मदद करता है लेकिन बाद में वो उसके पास आता है और कहता है कि उस पर हर ड्रेस अच्छी लगती है.वो घर से निकलते वक्त सबके सामने प्रेरणा को कहता है कि वो उसे मिस करेगा जिसे सुन सभी प्रेरणा और अनुराग को छेड़ते हैं. तापूस भी निवेदिता को कहती है कि प्रेरणा घर से बाहर ना जाए इसलिये अनुराग ने घर में ही ड्रेस डिजायनर बुला लिये हैं.

Kasuti Zindagi Kay 2, 7 june 2019 full Episode Written Update: वीना मोहिनी की तूतू मैंमैं

8.20 अनुराग ऑफिस पहुंचता है और अपने मैनेजर से जानने की कोशीश करता है कि मिस्टर बजाज के बारे में कुछ कैसे पता नही चल पा रहा है. मैनेजर बताता है कि उन लोगो के पास उसकी सिर्फ एक फोटो है वो भी क्लिर होकर आएगी. अनुराग कहता है कि कौन हो तुम मिस्टर बजाज जिसके बाद एक आदमी सिगार पीता हुआ दिखाया जाता है जो मिस्टर बजाज है लेकिन उसका चेहरा साफ दिखाई नही दे रहा होता है.

8.25 घर में सुहासिनी पहले तो नौकरों पर गुस्सा होती है फिर दुर्गा मां के सामने आकर खड़ी होकर कहती है कि प्रेरणा अनुराग के लिये सही नही है वो कहती है कि वो उसके पैसे लेकर वहां से चली जाएगी. और अनुराग का दिल भी तोड़ देगी. सुहासिनी मां से प्रार्थना करती है कि वो किसी भी तरह प्रेरणा को अनुराग की बीवी बनने से रोक ले. वो रोती है और कहती है कि उसके बेटे ने प्रेरणा से शादी करू या ना करू ये भी उससे नही पूछा.

Kasuti Zindagi Kay 2, 10 june 2019 full Episode Written Update: रौनित अनुराग की टक्कर

8.30 प्रेरणा अनुराग के कपड़े रखने के लिये उसके कमरे में जाती है जहां वो देखती है कि उसका टूटा घूंघरू अनुराग ने अभी तक संभाल कर रखा है. वो अनुराग को फोन कर रोमांटिक बात करती है जिसके बाद अनुराग ऑफिस से निकल कर प्रेरणा के पास आता है. ऑफिस में निकलने से पहले उसके मैनेजर उसे रोकने की कोशीश करता है लेकिन वो नही रूकता है जिसके बाद मैनेजर अपने में ही बात करता दिखता है कि वो उससे मिस्टर बजाज के बारे में बात करना चाहता था.  

 

https://www.youtube.com/watch?v=UN2UTMoDMOQ

 

Tags

Advertisement