Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 11 February 2019Full Episode Written Update : किस वजह से अनुराग ने तोड़ा प्रेरणा का दिल  

Kasuti Zindagi Kay 2, 11 February 2019Full Episode Written Update : किस वजह से अनुराग ने तोड़ा प्रेरणा का दिल  

Kasuti Zindagi Kay 2, 11 February 2019Full Episode Written Update : कोमोलिका मोहिनी के मन में ये डालने में कामयाब हो जाती है कि उसे अनुराग से प्यार है. दूसरी तरफ मौलेय के सामने कोमोलिका का सच सामने आ जाता है कि उसी ने मोहिनी के हलवे में जहर मिलाया था.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 11 February 2019Full Episode Written Update : for what reason anurag breaks prerna heart    
  • February 11, 2019 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 11 February 2019Full Episode Written Update :

8 कसौटी जिंदगी की 2 के एपिसोड में निवेदिता प्रेरणा को डांटती है जिससे प्रेरणा को काफी दुख होता है वो दुखी होकर रोने लगती है और वहां से जाने लगती है कि अचानक उसे दरवाजे के पास अनुराग मिल जाता है वो उसे रोकता है और समझाने की कोशीश करता है लेकिन प्रेरणा नही मानती है और रोने लगती है उसका ध्यान भटकाने के लिये अनुराग उसे बताता है कि कैसे उसने उसके दी सारी निशानियां संभाल कर रखी है. वो उसे कहता है कि वो उससे तीन बजे मिलेगा. उन दोनो को कोमोलिका देख लेती है और सोचती है कि प्रेरणा जो कर रही है वो सही नही है वो कहती है कि वो इसका बदला लेकर रहेगी. 

8.5 प्रेरणा की मां उसे गले लगा लेती है और कहती है कि वो उसे डांटने के लिये शर्मिंदा है वो कहती है कि वो खुद भी कुछ ना कुछ ऐसा कर देती है जिससे उन लोगो को उसे डांटना पड़ता है. वो कहती है कि वो शिवानी और प्रेरणा से जितना प्यार करती है उतना ही वो लोग उससे भी प्यार करती है प्रेरणा की भाभी उसे गले तो गला लेती है लेकिन वो कहती है कि वो मौका देखकर उन लोगो से बदला जरूर लेगी. कोमोलिका मोहिनी के कमरे में जाती है उसे अकेला देखकर वो उसे कहती है कि उसे मोहिनी में मां दिखती है वो उसके आगे बहाना बनाती है कि उसे उसकी बहुत फिक्र है. वो कहती है कि मिष्का और अनुराग हो सकता है कि अब साथ ना रहे. मोहिनी भी उसकी बात में हामी भरती है. कोमोलिका उसे कहती है कि वो उसके परिवार से हमेशा जुड़ कर रहना चाहती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 4 February 2019Full Episode Written Update : किस हालात में होगी प्रेरणा की शादी

8.10 कोमोलिका की बात सुनकर मोहिनी उससे जानना चाहती है कि उसे उसकी इतनी फिक्र क्यों है साथ ही वो जानना चाहती है कि कोमोलिका अनुराग के लिये क्या फील करती है कोमोलिका झूठमूठ का शर्माने का नाटक करती है. मोहिनी समझ जाती है और उसे कहती है कि वो ठीक हो जाएगी तो सब ठीक कर देगी. कोमोलिका उसके गले लग जाती है और कहती है कि वो जल्दी से उसकी बेटी बनना चाहती है. 

8.15 नेविदिता अपने नौकर को डांटती है वो कहती है कि उसका हीरे का ब्रेसलेट खो गया है उसे डांट कर कहती है कि वो चोर है लेकिन नौकरानी जोर जोर से रोने लगती है वो कहती है कि उसने चोरी नही की है मौलेय नेवी को समझाने की कोशीश करता है कि ये लोग उनके घर के काम में मदद करते हैं उन लोगो के बिना उनकी जिंदगी खराब हो जाएगी वो उसे कहता है कि वो उसका ब्रेसलेट उसे जल्द लाकर देगा जिसके बाद नेवी वहां से चली जाती है. अनुपम मौलेय को कहता है कि नेवी को जब तक वैसा ही ब्रेसलेट नही मिलेगा वो नही मानेगी. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 5 February 2019 Full Episode Written Update: अनुराग के सामने प्रेरणा क्या कर लेगी नवीन से शादी

8.20 अनुपम परेशान होता है वो सोचता है कि उसे वैसा ही ब्रेसलेट खरीदना पड़ेगा लेकिन मौलेय उसे कहता है कि वो पूरे घर में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है वो कहता है कि उसका ब्रेसलेट जल्द मिल जाएगा. क्योंकि नवीन वापस आ गया है और वो कहीं उन लोगो को नुक्सान ना पहुंचाए इसलिये उसने ऐसा किया है. 

8.25 नवीन बाबू जेल का सलाखों को पकड़ कर खड़े होते हैं वो कहता है कि उसे विश्वास है कि उसकी प्रेरणा उससे मिलने जरूर आएगी तभी उसकी नजर पड़ती है कि प्रेरणा वहां खड़ी है वो उसे अवाज देता है और कहता है कि वो जानता था वो उससे मिलने आएगी लेकिन तभी वहां अनुराग आ जाता है जिसे देखते हैं नवीन गुस्से से आग बबूला हो जाता है वो कहता है कि अनुराग अच्छा लड़का नही है वो कहता है कि अनुराग के कारण प्रेरणा डरी रहती है लेकिन अनुराग उसे बताता है कि प्रेरणा और वो एक दूसरे से प्यार करते हैं जिसे सुन नवीन परेशान हो जाता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 7 February 2019Full Episode Written Update : नवीन बाबू को पुलिस ने किया अरेस्ट

8.30 मौलेय घर की सारी सीसीटीवी फूटेज निकालता है जहां वो देखता है कि किचन में कोमोलिका मोहिनी की कटोरी में कुछ मिला रही है उसे गुस्सा आ जाता है वो समझ जाता है कि मोहिनी के हलवे में कोमोलिका ने ही कुछ मिलाया था जिसे खाकर उसकी तबियत खराब हुई है. 

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=WtELkRao8iI

https://www.youtube.com/watch?v=WtELkRao8iI

Tags

Advertisement