नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 10 may 2019full Episode Written Update:
8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में सारा घर प्रेरणा पर सवाल उठाता है कि वो अपने फायदे के लिये कुठ भी कर सकती है. कोमोलिका तो प्रेरणा को इतनी बुरी तरह से बोलती है कि सभी को प्रेरणा से नफरत होने लगती है. मौलेय रोता है क्योंकि वो जानते हैं कि ये सारा खेल कोमोलिका का ही खेला हुआ है. वो कुछ कह नही पाता है. तापूस भी प्रेरणा को भला बुरा कहती है. प्रेरणा सब को समझाती है कि कोमोलिका जो दिखाने की कोशीश कर रही है वो सही नही है. प्रेरणा कुछ याद करती है और घरवालों को बताती है कि उसके ड्रिंक में किसी ने कुछ मिलाया गया था जिससे उसे चक्कर आ गया था और वो विक्रांत पर गिरी थी. कोमोलिका प्रेरणा को कहती है कि वो अपने घर जाए और अपनी मां को सारी बात बताए जो उसने यहां किया. लेकिन प्रेरणा कहती है किवो भले ही छोटे घर से हो लेकिन उसके पास इज्जत है.
8.5 कोमोलिका फिर प्रेरणा पर हंसती है और उसे कहती है कि उसका बदला पूरा हो चुका है. तापूर की शादी तोड़ कर उसका बदला पूरा हो गया. लेकिन प्रेरणा कहती है कि वो तापूर के साथ कभी बुरा नही होने देगी. प्रेरणा बार बार कहती है कि उसने कुछ गलत नही किया है. दूसरी तरफ विक्रांत भी नशे की हालत में गिर जाता है. कोमोलिका प्रेरणा को कहती है कि वो कमरे में क्या कर रही थी वो पूरे घर ने यहां देखा था.
8.10 कोमोलिका कहती है कि प्रेरणा पर कोई विश्वास नही करेगा. लेकिन अनुराग कहता है कि वो उसपर विश्वास करता है. वो कहता है कि वो प्रेरणा को जानता है और वो ना तो कुछ गलत करेगी और ना ही किसी के साथ गलत होने देगी. मोहिनी अनुराग को कहती है कि वो उसे हमेशा क्यों सपोर्ट करता है तब अनुराग कहता है कि वो प्रेरणा से प्यार करता है और उसे यकीन है कि वो कुछ गलत नही कर सकती है.
8.15 विक्रांत भी नशे की हालत में उठने की कोशीश करता है लेकिन वो उठ नही पाता है. प्रेरणा भी अनुराग की तरफ हैरानी से देखती है. अनुराग कहता है कि प्रेरणा उससे बहुत प्यार करती है. वो कहता है कि प्रेरणा उसके लिये सबकुछ छोड़कर आई है उसने ये नही सोचा की अगर यहां से उसे निकाल दिया गया तो वो कहां जाएगी. अनुराग कहता है कि वो प्रेरणा को बहुत अच्छे से जानता है.
8.20 अनुराग कहता है कि प्रेरणा उससे बहुत प्यार करती है. वो कहता है कि प्रेरणा शादी को मानती है. वो कहता है कि वो रस्मों को निभाती है और सबका ख्याल रखती है वो कहता है कि प्रेरणा किसी के साथ बुरा नही कर सकती है और प्रेरणा एक पवित्र औरत है. वो विक्रांत के बारे में पूछता है कि वो भी तो कमरे में था जिसपर तापूर के ससुराल वाले कहते हैं कि वो तो लड़का है जिसपर अनुराग को गुस्सा आ जाता है.
8.25 अनुराग सबको कहता है कि समाज में जब भी ऐसे काम होते हैं तो लोग लड़की पर उंगली उठाते हैं वो कहता है कि लड़कियों पर उंगली उठाना बहुत आसान है लेकिन लड़को को कोई कुछ नही बोलता है. वो कहता है कि लेकिन वो आज विक्रांत से सवाल करेगा ये कहकर वो कमरे में जाने लगता है.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…