Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 10 may 2019 Full Episode Written Update: जब सबने छोड़ा प्रेरणा का साथ तो अनुराग ने दिया उसका साथ

Kasuti Zindagi Kay 2, 10 may 2019 Full Episode Written Update: जब सबने छोड़ा प्रेरणा का साथ तो अनुराग ने दिया उसका साथ

Kasuti Zindagi Kay 2, 10 may 2019 Full Episode Written Update: कोमोलिका प्रेरणा को बदनाम कर उसपर कई सवाल करती है. सभी प्रेरणा को बुरा बोलते हैं लेकिन तब अनुराग ये कहकर देता है प्रेरणा का साथ.....

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 10 may 2019 Full Episode Written Update: anurag have full faith on prerna 
  • May 10, 2019 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 10 may 2019full Episode Written Update:

8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में सारा घर प्रेरणा पर सवाल उठाता है कि वो अपने फायदे के लिये कुठ भी कर सकती है. कोमोलिका तो प्रेरणा को इतनी बुरी तरह से बोलती है कि सभी को प्रेरणा से नफरत होने लगती है. मौलेय रोता है क्योंकि वो जानते हैं कि ये सारा खेल कोमोलिका का ही खेला हुआ है. वो कुछ कह नही पाता है. तापूस भी प्रेरणा को भला बुरा कहती है. प्रेरणा सब को समझाती है कि कोमोलिका जो दिखाने की कोशीश कर रही है वो सही नही है. प्रेरणा कुछ याद करती है और घरवालों को बताती है कि उसके ड्रिंक में किसी ने कुछ मिलाया गया था जिससे उसे चक्कर आ गया था और वो विक्रांत पर गिरी थी. कोमोलिका प्रेरणा को कहती है कि वो अपने घर जाए और अपनी मां को सारी बात बताए जो उसने यहां किया. लेकिन प्रेरणा कहती है किवो भले ही छोटे घर से हो लेकिन उसके पास इज्जत है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 8 may 2019 full Episode Written Update: अनुराग ने किसे दी प्रेरणा से दूर रहने की धमकी 

8.5 कोमोलिका फिर प्रेरणा पर हंसती है और उसे कहती है कि उसका बदला पूरा हो चुका है. तापूर की शादी तोड़ कर उसका बदला पूरा हो गया. लेकिन प्रेरणा कहती है कि वो तापूर के साथ कभी बुरा नही होने देगी. प्रेरणा बार बार कहती है कि उसने कुछ गलत नही किया है. दूसरी तरफ विक्रांत भी नशे की हालत में गिर जाता है. कोमोलिका प्रेरणा को कहती है कि वो कमरे में क्या कर रही थी वो पूरे घर ने यहां देखा था. 

8.10 कोमोलिका कहती है कि प्रेरणा पर कोई विश्वास नही करेगा. लेकिन अनुराग कहता है कि वो उसपर विश्वास करता है. वो कहता है कि वो प्रेरणा को जानता है और वो ना तो कुछ गलत करेगी और ना ही किसी के साथ गलत होने देगी. मोहिनी अनुराग को कहती है कि वो उसे हमेशा क्यों सपोर्ट करता है तब अनुराग कहता है कि वो प्रेरणा से प्यार करता है और उसे यकीन है कि वो कुछ गलत नही कर सकती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 8 may 2019 full Episode Written Update: अनुराग ने किसे दी प्रेरणा से दूर रहने की धमकी 

8.15 विक्रांत भी नशे की हालत में उठने की कोशीश करता है लेकिन वो उठ नही पाता है. प्रेरणा भी अनुराग की तरफ हैरानी से देखती है. अनुराग कहता है कि प्रेरणा उससे बहुत प्यार करती है. वो कहता है कि प्रेरणा उसके लिये सबकुछ छोड़कर आई है उसने ये नही सोचा की अगर यहां से उसे निकाल दिया गया तो वो कहां जाएगी. अनुराग कहता है कि वो प्रेरणा को बहुत अच्छे से जानता है. 

8.20 अनुराग कहता है कि प्रेरणा उससे बहुत प्यार करती है. वो कहता है कि प्रेरणा शादी को मानती है. वो कहता है कि वो रस्मों को निभाती है और सबका ख्याल रखती है वो कहता है कि प्रेरणा किसी के साथ बुरा नही कर सकती है और प्रेरणा एक पवित्र औरत है. वो विक्रांत के बारे में पूछता है कि वो भी तो कमरे में था जिसपर तापूर के ससुराल वाले कहते हैं कि वो तो लड़का है जिसपर अनुराग को गुस्सा आ जाता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 9 may 2019 full Episode Written Update: प्रेरणा को बदनाम करने की कोमोलिका की साजिश होगी कामयाब

8.25 अनुराग सबको कहता है कि समाज में जब भी ऐसे काम होते हैं तो लोग लड़की पर उंगली उठाते हैं वो कहता है कि लड़कियों पर उंगली उठाना बहुत आसान है लेकिन लड़को को कोई कुछ नही बोलता है. वो कहता है कि लेकिन वो आज विक्रांत से सवाल करेगा ये कहकर वो कमरे में जाने लगता है. 

https://www.youtube.com/watch?v=y40xO4Rd0fA

 

 

 

 

Tags

Advertisement